कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनियाभर के तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरतों को लेकर आगाह कर रहे हैं। कुछ देशों ने नागरिकों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत भी कर दी है। हालांकि भारत सहित कई देशों में अब भी सभी लोगों का टीकाकरण होना शेष है। इन सब के बीच इज़राइल ने अपने नागरिकों को वैक्सीन की चौथी डोज देने की तैयारियां शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में संभवत: बूस्टर डोज के दूसरे खुराक की भी आवश्यकता हो सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, जरूरत पड़ने पर लोगों को चौथी डोज दी जा सकती है।
कोरोना का कहर: तीसरी नहीं, इस देश ने शुरू कर दी वैक्सीन की चौथी डोज देने की तैयारी, जानिए भारत की स्थिति
इजराइल में डबल बूस्टर खुराक की तैयारी
इजराइली स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ने एक रेडियो चैनल से बातचीत में कहा, हम देश के लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोरोना के नए वैरिएंट्स से खतरे को देखते हुए अगस्त के शुरुआती सप्ताह से देश के लोगों को वैक्सीन के बूस्टर डोज देने की शुरुआत हो चुकी है। जिस तरह से कोरोना के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट्स के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में लग रहा है कि आने वाले समय में लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि इसकी जरूरत कब होगी यह नहीं कहा जा सकता है, मुझे बहुत उम्मीद है छह महीने के भीतर चौथे डोज की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। वैक्सीन की बूस्टर डोज की प्रभाविकता लंबे समय तक रह सकती है।
कोरोना की आ सकती हैं और लहरें
इजराइल में इसी महीने की शुरुआत में दैनिक कोरोना के मामले सबसे अधिक देखने को मिल रहे थे। इसी को लेकर हाल ही में दिए गए एक साझात्कार में इजराइल के स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जिस तरह से इस महीने की शुरुआत में देश में कोरोना के मामले पहली बार सबसे अधिक हो गए थे, इस आधार पर अनुमान है कि ऐसी और भी लहरें आ सकती हैं। अगर हम समय के साथ टीकों के घटते प्रभाव पर भी विचार करते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए हर कुछ महीने या साल में हर पांच या छह महीने में लोगों को नई खुराक की आवश्यकता हो सकती है।
भारत में वैक्सीनेशन की स्थिति
कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत में भी वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज कर दिया गया है। हालिया रिपोर्टस के मुताबिक लद्दाख, दमन-दीव और चंडीगढ़ जैसे केंद्र शासित प्रदेश, बेंगलुरु शहरी और वायनाड जैसे जिलों में सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। गोवा सरकरा ने 31 अक्टूबर तक राज्य के सभी लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। भारत में फिलहाल 6 वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिल चुकी है।
तीसरी डोज की आवश्यकता
भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को तीसरी डोज देने का सुझाव देते रहे हैं, हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि सबसे पहले देश के सभी लोगों को वैक्सीन की पूरी खुराक मिल जाना जरूरी है। वर्जीनिया विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजिस्ट और संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ विलियम पेट्री कहते हैं बड़ी आबादी वाले देशों में इम्यूनोकंप्रोमाइज्ड लोगों को तीसरी डोज देने पर पहले ध्यान देना चाहिए, ऐसे लोगों को संक्रमण का खतरा अधिक हो सकता है।
--------------
स्रोत और संदर्भ:
Israel Is Preparing for Possible Fourth Covid Vaccine Dose
अस्वीकरण नोट: यह लेख मीडिया रिपोर्टस से प्राप्त जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।