सब्सक्राइब करें

कोरोना का कहर: तीसरी नहीं, इस देश ने शुरू कर दी वैक्सीन की चौथी डोज देने की तैयारी, जानिए भारत की स्थिति

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Mon, 13 Sep 2021 11:32 AM IST
विज्ञापन
Israel planing for fourth dose of covid vaccine amid corona crisis
दुनियाभर में कोरोना टीकाकरण (सांकेतिक) - फोटो : पीटीआई

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनियाभर के तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरतों को लेकर आगाह कर रहे हैं। कुछ देशों ने नागरिकों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत भी कर दी है। हालांकि भारत सहित कई देशों में अब भी सभी लोगों का टीकाकरण होना शेष है। इन सब के बीच इज़राइल ने अपने नागरिकों को वैक्सीन की चौथी डोज देने की तैयारियां शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में संभवत: बूस्टर डोज के दूसरे खुराक की भी आवश्यकता हो सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, जरूरत पड़ने पर लोगों को चौथी डोज दी जा सकती है।


एक और जहां दुनिया के कई देशों में लोगों को वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं मिल सकी है, वहीं इजराइल में अबतक 2.8 मिलियन (28 लाख) लोगों को वैक्सीन के बूस्टर डोज के रूप में तीसरी खुराक दी जा चुकी है। गौरतलब है कि इजराइल जैसे देशों के लिए वैक्सीनेशन का कार्य इतना आसान इसलिए भी है क्योंकि वहां की जनसंख्या फिलहाल (90.5 लाख, साल 2019 के आंकड़ों के अनुसार) ही है। भारत के संदर्भ में बात करें तो यहां अब तक 73.82 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है।

Trending Videos
Israel planing for fourth dose of covid vaccine amid corona crisis
इजराइल कर रहा है चौथे डोज की तैयारी - फोटो : पिक्साबे

इजराइल में डबल बूस्टर खुराक की तैयारी
इजराइली स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ने एक रेडियो चैनल से बातचीत में कहा, हम देश के लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोरोना के नए वैरिएंट्स से खतरे को देखते हुए अगस्त के शुरुआती सप्ताह से देश के लोगों को वैक्सीन के बूस्टर डोज देने की शुरुआत हो चुकी है। जिस तरह से कोरोना के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट्स के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में लग रहा है कि आने वाले समय में लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि  इसकी जरूरत कब होगी यह नहीं कहा जा सकता है, मुझे बहुत उम्मीद है छह महीने के भीतर चौथे डोज की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। वैक्सीन की बूस्टर डोज की प्रभाविकता लंबे समय तक रह सकती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Israel planing for fourth dose of covid vaccine amid corona crisis
कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण जरूरी (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay

कोरोना की आ सकती हैं और लहरें
इजराइल में इसी महीने की शुरुआत में दैनिक कोरोना के मामले सबसे अधिक देखने को मिल रहे थे। इसी को लेकर हाल ही में दिए गए एक साझात्कार में इजराइल के स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जिस तरह से इस महीने की शुरुआत में देश में कोरोना के मामले पहली बार सबसे अधिक हो गए थे, इस आधार पर अनुमान है कि ऐसी और भी लहरें आ सकती हैं। अगर हम समय के साथ टीकों के घटते प्रभाव पर भी विचार करते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए हर कुछ महीने या साल में हर पांच या छह महीने में लोगों को नई खुराक की आवश्यकता हो सकती है।

Israel planing for fourth dose of covid vaccine amid corona crisis
भारत में बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार - फोटो : पीटीआई

भारत में वैक्सीनेशन की स्थिति
कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत में भी वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज कर दिया गया है। हालिया रिपोर्टस के मुताबिक लद्दाख, दमन-दीव और चंडीगढ़ जैसे केंद्र शासित प्रदेश, बेंगलुरु शहरी और वायनाड जैसे जिलों में सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। गोवा सरकरा ने 31 अक्टूबर तक राज्य के सभी लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। भारत में फिलहाल 6 वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिल चुकी है। 

विज्ञापन
Israel planing for fourth dose of covid vaccine amid corona crisis
कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज की जरूरत - फोटो : PTI

तीसरी डोज की आवश्यकता
भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को तीसरी डोज देने का सुझाव देते रहे हैं, हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि सबसे पहले देश के सभी लोगों को वैक्सीन की पूरी खुराक मिल जाना जरूरी है। वर्जीनिया विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजिस्ट और संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ विलियम पेट्री कहते हैं बड़ी आबादी वाले देशों में इम्यूनोकंप्रोमाइज्ड लोगों को तीसरी डोज देने पर पहले ध्यान देना चाहिए, ऐसे लोगों को संक्रमण का खतरा अधिक हो सकता है। 



--------------
स्रोत और संदर्भ: 
Israel Is Preparing for Possible Fourth Covid Vaccine Dose

अस्वीकरण नोट: यह लेख मीडिया रिपोर्टस से प्राप्त जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed