सब्सक्राइब करें

Longevity: लंबी उम्र की इच्छा रखने वालों के लिए गुड न्यूज, ये दो आसान से उपाय पूरा कर सकते हैं आपका सपना

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Mon, 26 Jan 2026 01:21 PM IST
सार

Longevity Tips: एक अध्ययन में शोधकर्ताओं की टीम ने बताया है कि रोजाना सिर्फ पांच मिनट और सोने के साथ दो मिनट की अतिरिक्त हल्की-फुल्की एक्सरसाइज, जैसे तेज चलना या सीढ़ियां चढ़ना, आपकी जिंदगी में एक साल और जोड़ सकता है।

विज्ञापन
Longevity Tips Just 5 more minutes of sleep and 2 minutes of moderate exercise can add a year to your life
लंबी उम्र पाने के क्या तरीके हैं - फोटो : Freepik.com

लंबी और स्वस्थ जिंदगी पाना हमेशा से इंसान की सबसे बड़ी इच्छा रही है, हालांकि ये इतना आसान तो है नहीं। बिगड़ती जीवनशैली, खानपान में गड़बड़ी, शारीरिक मेहनत में आती कमी और बैठे-बैठे दिन बिताने वाले कामों के चलते डायबिटीज, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां काफी आम होती जा रही हैं। ये बीमारियां सीधे तौर पर आपके स्वस्थ जीवन के वर्षों को कम करने वाली मानी जाती हैं।



चिंताजनक बात ये है कि बच्चे भी इनका शिकार होते जा रहे हैं जिसके कारण इन बीमारियों का जोखिम कम उम्र में ही बढ़ता देखा जा रहा है। फिर लंबी और स्वस्थ आयु कैसे पाई जा सकती है?

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, 100 साल तक जीना सिर्फ किस्मत की बात नहीं है, सही आदतों और बीमारियों से बचे रहने के तरीके अगर कम उम्र से ही अपना लिए जाएं तो ये इतना भी कठिन काम नहीं है।

दुनिया के कई “ब्लू जोन” जैसे जापान का ओकिनावा, इटली का सार्डीनिया और ग्रीस का इकारिया इस बात का प्रमाण हैं, जहां लोग औसतन ज्यादा उम्र तक न सिर्फ जीते हैं बल्कि बुढ़ापे में भी एक्टिव रहते हैं। लंबी उम्र का सीधा संबंध जेनेटिक्स से जरूर है, लेकिन लगभग 70-80 प्रतिशत भूमिका हमारी जीवनशैली की होती है। सही खानपान, नियमित शारीरिक गतिविधि, मानसिक संतुलन, मजबूत सामाजिक रिश्ते और बीमारियों की समय पर रोकथाम, ये सब मिलकर उम्र को लंबा और जीवन को गुणवत्तापूर्ण बनाते हैं।

Trending Videos
Longevity Tips Just 5 more minutes of sleep and 2 minutes of moderate exercise can add a year to your life
अच्छी नींद दे सकती है लंबी उम्र - फोटो : Freepik

दो आसान तरीके जीवन में जोड़ सकते हैं एक अतिरिक्त साल

लंबी उम्र कैसे प्राप्त की जा सकती है, इस बारे में शोध कर रहे विशेषज्ञों की एक टीम ने दो ऐसे बेहद सरल तरीकों के बारे में बताया है जिनका अगर आप पालन कर लेते हैं तो कम से कम जीवन में एक और अतिरिक्त वर्ष जरूर जोड़ सकते हैं।

द लैंसेट जर्नल ईक्लिनिकलमेडिसिन में प्रकाशित इस रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने बताया कि अच्छी नींद और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाना इसका सबसे आसान फॉर्मूला है।
 

  • सिर्फ पांच मिनट की अतिरिक्त नींद और दो मिनट हल्की-फुल्की एक्सरसाइज जैसे तेज चलना या सीढ़ियां चढ़ना आपकी ज़िंदगी में एक साल और जोड़ सकता है। 
  • हर दिन आधा सर्विंग ज्यादा हरी सब्जियां खाने से भी उन लोगों की जिंदगी में भी सुधार देखा गया है जिनकी नींद, फिजिकल एक्टिविटी और खाने की आदतें सबसे खराब थीं। 
  • मसलन जीवनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव भी आपके जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Longevity Tips Just 5 more minutes of sleep and 2 minutes of moderate exercise can add a year to your life
पौष्टिक चीजों का करिए सेवन, पाइए लंबी जिंदगी - फोटो : Freepik.com

अध्ययन में क्या पता चला?

आठ साल तक 60 हजार से अधिक लोगों पर किए गए अध्ययन से ये परिणाम निकाला गया है।

विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि हर दिन सात से आठ घंटे की नींद, दिन में कम से कम 40 मिनट की शारीरिक गतिविधि या व्यायाम और हेल्दी डाइट आपको न सिर्फ लंबी आयु प्राप्त करने में सहायक हो सकती है, साथ ही आपकी सेहत को सुधारने में भी मददगार है। 

  • नींद, फिजिकल एक्टिविटी के साथ डाइट में सुधार, इन तीनों का सामंजस्य लंबी उम्र पाने का सबसे बेजोड़ तरीका माना जाता है।
  • नॉर्वे, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने दिखाया कि रोजाना की दिनचर्या में सिर्फ 5 मिनट अतिरिक्त पैदल चलने से ज्यादातर वयस्कों में असमय मौत का खतरा 10 प्रतिशत तक कम हो सकता है।
  • इसके अलावा, 1.35 लाख से ज्यादा वयस्कों के डेटा पर आधारित अध्ययन में पाया गया कि हर दिन 30 मिनट बैठने का समय कम करने से कई बीमारियों से होने वाली असमय मौतों में अनुमानित 7 प्रतिशत की कमी आई।
Longevity Tips Just 5 more minutes of sleep and 2 minutes of moderate exercise can add a year to your life
सेडेंटरी लाइफस्टाइल के हो सकते हैं कई तरह के नुकसान - फोटो : Adobe Stock

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

विशेषज्ञों ने कहा, अगर लंबे समय तक बैठकर काम करने या सेंडेंटरी लाइफस्टाइल वाले लोग (जो औसतन हर दिन 12 घंटे बैठे रहते हैं) भी इन उपायों को अपनाते हैं, तो कई तरह की बीमारियों से असमय मौतों के खतरे को लगभग 3 प्रतिशत कम किया जा सकता है। 

नॉर्वेजियन स्कूल ऑफ स्पोर्ट साइंसेज में प्रोफेसर उल्फ एकेलुंड कहते हैं, ये अनुमान शारीरिक गतिविधि और निष्क्रियता में छोटे सकारात्मक बदलावों से जुड़े प्रभावों पर ध्यान देता है। अगर व्यक्ति कम उम्र से ही छोटी-छोटी इन आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर ले, तो दिल की बीमारियों, डायबिटीज, कैंसर और डिमेंशिया जैसी उम्र से जुड़ी समस्याओं का खतरा तो काफी हद तक कम होता ही है साथ ही असमय मृत्य का जोखिम भी घटता है।

विज्ञापन
Longevity Tips Just 5 more minutes of sleep and 2 minutes of moderate exercise can add a year to your life
कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट? - फोटो : Amarujala.com

लंबी उम्र पाने के लिए डाइट कैसी होनी चाहिए?

जब बात डाइट की आती है तो लोगों के मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि कौन सी डाइट सबसे फायदेमंद है? शाकाहारी या मांसाहारी। किस तरह के आहार को फॉलो करके हम लंबी आयु प्राप्त कर सकते हैं? इस संबंध में वैज्ञानिकों की एक टीम ने बड़ा खुलासा किया है। 

लंबी उम्र का सीधा संबंध हमारी डाइट, खाने की आदतों और पोषण संतुलन से है। कई अध्ययन दावा करते रहे हैं कि शाकाहारी या प्लांट-बेस्ड डाइट का सेवन करने वाले लोगों की उम्र लंबी हो सकती है। हालांकि इसके उलट एक हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों की टीम ने कहा है कि अगर आप 100 साल तक जीने की इच्छा रखते हैं तो नॉनवेज जरूर खाएं। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



------------
स्रोत
Minimum combined sleep, physical activity, and nutrition variations associated with lifeSPAN and healthSPAN improvements: a population cohort study


अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed