सब्सक्राइब करें

सावधान: ये हैं कोरोना के चार सबसे संक्रामक और घातक वैरिएंट्स, एक में देखे गए हैं सात म्यूटेशन

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Sun, 05 Sep 2021 12:33 PM IST
विज्ञापन
most infectious covid variant, covid variants list
दुनिया में कोरोना - फोटो : पिक्साबे

कोरोना संक्रमण का कहर पिछले डेढ़ साल से पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में इसके काफी गंभीर परिणाम भी देखने को मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक वायरस में हो रहे म्यूटेशन इसे और संक्रामक और घातक बनाते जा रहे हैं। अभी तक कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को वैज्ञानिक सबसे संक्रामक मानते आ रहे थे, इस बीच हाल ही में सामने आए कुछ नए वैरिएंट्स ने चिंता को और गंभीर कर दिया है। तमाम रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट्स में ऐसे म्यूटेशन देखे जा रहे हैं जो शरीर में वैक्सीनेशन से बनी प्रतिरक्षा प्रणाली को आसानी से चकमा दे सकते हैं, यही कारण है कि दुनियाभर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक बार फिर से चर्चा का बाजार काफी गर्म है।


हालिया रिपोर्टस में वैज्ञानिकों ने कोरोना के ऐसे वैरिएंट्स के बारे में सूचित किया है, जिन्हें डेल्टा से भी खतरनाक बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों को डर है कि इन वैरिएंट्स से संक्रमण की स्थिति में गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं। आइए आगे की स्लाइडों में कोरोना के ऐसे ही चार सबसे संक्रामक और घातक वैरिएंट्स के बारे में जानते हैं।

Trending Videos
most infectious covid variant, covid variants list
कोरोना वायरस के बदलते वैरिएंट्स (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : pixabay

कोरोना का सुपर वैरिएंट- (कोविड-22)
स्विटजरलैंड के ईटीएच ज्यूरिख विश्वविद्यालय के इम्यूनोलॉजिस्ट ने कोविड-19 से घातक कोरोना के सुपर वैरिएंट 'कोविड-22' को लेकर लोगों को आगाह किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह से इस वैरिएंट की प्रकृति देखी गई है ऐसे में इससे संक्रमण की स्थिति में गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का खतरा हो सकता है। इतना ही नहीं इस वैरिएंट से बचाव के लिए और अधिक शक्तिशाली वैक्सीन की आवश्यकता हो सकती है। कोविड-22 से भविष्य में होने वाले संभावित खतरे से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने आगाह किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
most infectious covid variant, covid variants list
कोरोना के नए वैरिएंट्स (सांकेतिक) - फोटो : istock

कोरोना का साउथ अफ्रीकन वैरिएंट (सी.1.2)
हाल ही में वैज्ञानिकों ने कोरोना के साउथ अफ्रीकन वैरिएंट सी.1.2 की गंभीरता के बारे में लोगों को सूचित किया है। दक्षिण अफ्रीका में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) और क्वाज़ुलु-नेटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म (केआरआईएसपी) के शोधकर्ताओं के मुताबिक इस वैरिएंट को सबसे पहले मई में देखा गया। दक्षिण अफ्रीका के कुछ शहरों में देखा गया यह वैरिएंट अब कई अन्य देशों में फैल चुका है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना के इस वैरिएंट में ऐसे म्यूटेशनों के बारे में पता चला है जो शरीर में बनी इम्यूनिटी को आसानी से मात देने की क्षमता रखते हैं।

most infectious covid variant, covid variants list
कई वैरिएंट्स को माना जा रहा है बेहद संक्रामक (सांकेतिक) - फोटो : iStock

म्यू वैरिएंट के बारे में डब्ल्यूएचओ ने चेताया
डब्ल्यूएचओ ने अपने हालिया साप्ताहिक महामारी बुलेटिन में कोरोना के म्यू वैरिएंट के बारे में सूचित किया है। फिलहाल इसे 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में वर्गीकृत करके इसकी प्रकृति को समझने की कोशिश की जा रही है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि अब तक अध्ययनों के आधार पर देखने को मिला है कि यह वैरिएंट भी प्रतिरक्षा प्रणाली को मात देकर लोगों को संक्रमित कर सकता है। हालांकि इस बारे में जानने के लिए विस्तार से अध्ययन किया जा रहा है।

विज्ञापन
most infectious covid variant, covid variants list
कोरोना के नए वैरिएंटस को माना जा रहा है संक्रामक (सांकेतिक) - फोटो : पिक्साबे
सात म्यूटेशनों वाला लैम्बडा वैरिएंट
कोरोना को लेकर अध्ययन कर रही वैज्ञानिकों की एक टीम ने हाल ही में कोरोना के लैम्बडा वैरिएंट में सात म्यूटेशनों के बारे में आगाह किया है। सबसे पहले पेरू में मिला कोरोना का यह घातक वैरिएंट अमेरिका और ब्रिटेन सहित दुनियाभर के कई देशों में फैल चुका है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से भी खतरनाक मान रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना के इस वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में कई सारे म्यूटेशन देखे गए हैं, जिससे इसकी संक्रमकता की दर काफी अधिक बढ़ जाती है। डब्ल्यूएचओ ने लैम्ब्डा वेरिएंट को 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में वर्गीकृत किया है।


----------------
नोट: यह लेख तमाम मीडिया रिपोर्टस और अध्ययनों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed