सब्सक्राइब करें

क्या है 'कार्डियोवस्कुलर' बीमारी, जिस कारण किम जोंग उन की हालत खराब है?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: निलेश कुमार Updated Tue, 21 Apr 2020 01:19 PM IST
विज्ञापन
North Korea Kim Jong Un News Today know about cardiovascular disease symptoms cause and treatment
किम जोंग उन के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरें आ रही हैं - फोटो : PTI/Pixabay

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कार्डियोवस्कलर के कारण इलाज चल रहा था और स्थिति गंभीर होने के बाद उनकी सर्जरी की गई। सीएनएन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सर्जरी के बाद उनकी स्थिति और बिगड़ गई और वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कई महीनों से किम जोंग उन की तबीयत खराब चल रही थी। किम को मोटापे की भी समस्या है और उन्हें धूम्रपान की भी आदत है।

Trending Videos
North Korea Kim Jong Un News Today know about cardiovascular disease symptoms cause and treatment
kim jong un - फोटो : ANI

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम के ब्रेन डेड होने की भी खबरें आ रही हैं, लेकिन अभी ऐसी पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल, उत्तर कोरिया में प्रेस को स्वतंत्रता नहीं है और खासकर किम जोंग उन से जुड़ी खबरें वर्ल्ड मीडिया में आना तो और मुश्किल होता है। पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की जयंती मनाई गई थी, लेकिन इस उत्सव में किम जोंग नहीं दिखे थे। तभी से उनकी तबीयत खराब होने के कयास लगाए जा रहे थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
North Korea Kim Jong Un News Today know about cardiovascular disease symptoms cause and treatment
प्रतीकात्मक तस्वीर

कार्डियोवस्कुलर दिल की बीमारी है। इसका प्रमुख कारण कोलेस्ट्रॉल के स्तर में वृद्धि है। दिल और रक्त वाहिकाओं में उत्पन्न विकारों के कारण कार्डियोवस्कुलर हार्ट डिजीज होती हैं। इनमें कोरोनरी हृदय रोग यानी दिल का दौरा, केर्ब्रोवैस्कुलर रोग यानी स्ट्रोक, हाई ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन, हार्ट फेल होना और आनुवंशिक हृदय रोग शामिल है। कार्डियोवैस्कुलर रोग का एक कारण ट्रीग्लिसीराइड भी हो सकता है। 

North Korea Kim Jong Un News Today know about cardiovascular disease symptoms cause and treatment
अमर उजाला से बातचीत में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सिन्हा ने बताया कि मोटापा भी कार्डियोवस्कुलर का एक प्रमुख कारण है। किम जोंग उन को भी मोटापे की समस्या है। इसके लक्षण कुछ ऐसे होते हैं: 
  • शरीर में सूजन, चक्कर आना,  सांस फूलना
  • त्वचा, होंठ और उंगलियों के नाखूनों में नीलापन
  • अक्सर थकान और खून का संचार कम होना
  • थकान व कमजोरी महसूस होना
  • फेफड़ों में द्रव जमा होना, खून जमना 
विज्ञापन
North Korea Kim Jong Un News Today know about cardiovascular disease symptoms cause and treatment
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल की बीमारियों का एक बड़ा कारण मोटापा होता है, इसलिए वजन कम करने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए। डॉक्टर साधारण और संतुलित भोजन करने की सलाह देते हैं। इसके साथ ही दिल को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम और चहलकदमी जरूरी है। डॉ. प्रवीण बताते हैं कि सोया प्रोटीन लेने से शरीर में गुड कोलेस्ट्राल एचडीएल की मात्रा बढ़ती है, जो रक्त नलिकाओं से बैड कोलेस्ट्राल को हटाने में मदद करता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed