सब्सक्राइब करें

Health Tips: अगर आपको भी पसंद है प्रोसेस्ड फूड, तो जरूर पढ़ ले ये स्टडी

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 25 Nov 2025 05:43 PM IST
सार

Health impact processed food: हम सभी जानते हैं कि प्रोसेस्ड फूड हमारे सेहत के लिए कितना नुकसानदायक होता है। मगर लेसेंट में छपी एक स्टडी ने अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स को लेकर जो खुलासे किए हैं, वो अपने हैरान करने वाले हैं। इसके बारे में आपको भी जानना चाहिए।

विज्ञापन
Processed Food Impact on Health Lancet Study Report Doctor Advice News in Hindi
प्रोसेस्ड फूड - फोटो : Adobe Stock

Processed Food Risks: हाल ही में प्रतिष्ठित पत्रिका लैंसेट में प्रकाशित एक व्यापक अध्ययन ने दुनिया भर के लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है। यह स्टडी उन लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए जो अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन अपनी रोजमर्रा के डाइट में करते हैं। यह उन सभी लोगों के लिए खतरे की घंटी है जो रोजाना पैकेट वाले फूड्स जैसे कि चिप्स, रेडी-टू-ईट स्नैक्स, और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करते हैं।



इस स्टडी में शोधकर्ताओं ने खाने को चार श्रेणियों में बांटा है और उसमें सबसे खतरनाक हैं अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स। ये सस्ते तेल, ढेर सारी चीनी और कई तरह के मिलावटी चीजों से बनाए जाते हैं। इन खाद्य पदार्थों के बनाने का उद्देश्य सिर्फ कंपनी का मुनाफा बढ़ाना होता है भले ही उपभोक्ता के स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक असर पड़े।

इस स्टडी के मुताबिक अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स खाने से दुनिया भर में बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। अगर आप इन्हें खाते हैं, तो आपको शुगर (डायबिटीज), मोटापा और डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारियों का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
Processed Food Impact on Health Lancet Study Report Doctor Advice News in Hindi
प्रोसेस्ड फूड - फोटो : Adobe Stock

पुरानी बीमारियों का जोखिम
इस अध्ययन में 104 शोधों की समीक्षा की गई है, जिसमें पाया गया कि अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन 12 तरह की पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ते जोखिम से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। मेटा-एनालिसिस में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। 

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स का नियमित सेवन करने वालों में टाइप 2 मधुमेह का खतरा 25%, अवसाद का खतरा 23%, और मोटापे या अधिक वजन का जोखिम 21% तक बढ़ जाता है। इसके अलावा सभी कारणों से मृत्यु दर में भी 18% की वृद्धि दर्ज की गई है। ये आंकड़ें अपने आप में चौंकाने वाले हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Processed Food Impact on Health Lancet Study Report Doctor Advice News in Hindi
नो शुगर डाइट - फोटो : Freepik.com

ये हैं मुख्य जोखिम कारक
अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों के पीछे कई कारण हैं। इन खाद्य पदार्थों में पोषक तत्वों न के बराबर होते हैं, और शुगर, नमक और अनहेल्दी फैट अधिक होती है। इसके अलावा अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स का आकर्षक स्वाद ओवरईटिंग को बढ़ावा देता है।
 

ये भी पढ़ें- Ethiopia Volcano: दिल्ली-NCR पहुंची इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख, क्या स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है इसका असर?
Processed Food Impact on Health Lancet Study Report Doctor Advice News in Hindi
प्रोसेस्ड फूड - फोटो : Adobe Stock

कॉर्पोरेट शक्ति और मुनाफे का खेल
अध्ययन ने अल्ट्रा-प्रोसेसिंग के व्यावसायिक पहलू को भी उजागर किया है। यह उद्योग इस दिनों सबसे मुनाफे वाले उद्योगों में से एक है। पिछले छह दशकों में खाद्य क्षेत्र के कॉर्पोरेट शेयरधारकों को वितरित किए गए कुल मुनाफे का लगभग 50% से अधिक हिस्सा अकेले अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स उद्योग से आया है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या आप भी सर्दियों में आग पर हाथ सेकते हैं? छोटी सी लापरवाही हो सकती है जानलेवा
विज्ञापन
Processed Food Impact on Health Lancet Study Report Doctor Advice News in Hindi
आहार पर दें ध्यान - फोटो : Freepik.com
क्या करें?
ये सब जानने के बाद बहुत से लोगों के मन में सवाल होगा हम क्या कर सकते हैं? एक उपभोक्ताओं के रूप में हमें पैकेज्ड फूड्स पर लगे लेबल को ध्यान से पढ़ना चाहिए, अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स की पहचान करनी चाहिए, और अपने आहार में ताजे और पौष्टिक आहार को शामिल करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आप कोशिश करें कि घर पर पकाए गए भोजन का सेवन करें और घर के भोजन को ही प्राथमिकता दें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed