सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   Relationship Challenges And Couples Problems Year Ender 2025 analysis

Year Ender 2025: सोशल मीडिया, काम का दबाव और भावनात्मक दूरी; 2025 में क्या रही रिश्तों की सबसे बड़ी चुनौती

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 25 Nov 2025 04:47 PM IST
सार

Year Ender 2025: इस साल रिश्तों में तनाव की तीन सबसे बड़ी वजहें रहीं, सोशल मीडिया की दखलंदाजी, काम का असंतुलित दबाव और कपल्स के बीच भावनात्मक दूरी। आइए जानते हैं साल 2025 में कैसे सोशल मीडिया, काम का दबाव और भावनात्मक दूरी ने लोगों के रिश्ते पर क्या और कितना असर डाला।

विज्ञापन
Relationship Challenges And Couples Problems Year Ender 2025 analysis
2025 में कपल्स के लिए क्या थी रिश्ते में चुनौती - फोटो : Adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Year Ender 2025 Couples Problems: यह वर्ष रिश्तों के लिए आसान साल नहीं रहा। तकनीक ने जितनी तरक्की दी, उतनी ही दूरी भी पैदा की। लोग साथ रहते हुए भी अलग-थलग महसूस करने लगे, मानो प्यार का स्पर्श डिजिटल नोटिफिकेशन्स में खो गया हो। 2025 में कई लोगों के रिश्ते में कई समस्याएं आईं। इन समस्याओं की कुछ खास वजह रहीं। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल रिश्तों में तनाव की तीन सबसे बड़ी वजहें रहीं, सोशल मीडिया की दखलंदाजी, काम का असंतुलित दबाव और कपल्स के बीच भावनात्मक दूरी। आइए जानते हैं साल 2025 में कैसे सोशल मीडिया, काम का दबाव और भावनात्मक दूरी ने लोगों के रिश्ते पर क्या और कितना असर डाला। 
Trending Videos



सोशल मीडिया की दखलंदाजी

सोशल मीडिया के लाइक और व्यूज़ ने लोगों के बीच शक बढ़ाया। तुलना और असुरक्षा की भावना भी रिश्ते के बीच में आई। 2025 में सोशल मीडिया रिश्तों के लिए सबसे बड़ा जोखिम बना। पार्टनर की ऑनलाइन एक्टिविटी पर ओवर-एनालाइजिंग, दूसरे लोगों से तुलना और ध्यान की कमी व डिजिटल एडिक्शन देखने को मिला। डिजिटल के बढ़ते प्रभाव का असर रिश्तों पर भी पड़ा। कपल्स धीरे-धीरे एक-दूसरे से ज़्यादा स्क्रीन से जुड़ते जा रहे हैं। इसका नतीजा है संबंधों में विश्वास कमजोर पड़ना और झगड़े ज़्यादा होना।
विज्ञापन
विज्ञापन



काम का दबाव

कई लोगों के करियर की रफ्तार ने रिश्तों पर ब्रेक लगा दिया। इस साल वर्कलोड बढ़ा, जिससे ऑफिस–होम बैलेंस बिगड़ा और कपल्स के पास एक दूसरे के लिए समय लगभग न के बराबर हो गया। 2025 में काम के दबाव ने पार्टनर्स में चिड़चिड़ापन, बातचीत में कमी और 
भावनात्मक थकान जैसे बदलाव लाए। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि भावनात्मक दूरी रिश्ते के लिए जहर होती है, जो लोगों के बीच अब तेजी से फैल रहा है।


भावनात्मक दूरी

साथ रहते हुए भी दूर होने का दर्द कई कपल्स ने इस साल महसूस किया होगा। लोगों की व्यस्तता बढ़ी तो मानसिक थकान बढ़ी और दिलों के बीच एक अनकहा सन्नाटा पसर गया। कपल्स ने महसूस किया कि बातें सतही हो गईं हैं, गुस्सा भीतर जमा होने लगा और प्यार की भाषा खोने लगी। साल 2025 में सबसे बड़ी चुनौती यही थी कनेक्शन को जीवित रखना।


2025 से ले सीख

इस साल कपल्स को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, उससे सीख लेते हुए समझें कि प्यार को समय चाहिए, डिजिटल शॉर्टकट नहीं। कपल्स को समझने की जरूरत है कि रिश्ते में स्पष्टता ही कम होते प्यार का इलाज बन सकती है। कपल को फोन पर ब्रेक लगाकर प्यार और पार्टनर को समय देना चाहिए। साथ ही भावनाओं को वहीं खर्च करना चाहिए, जहां भरोसा हो।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed