सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Boho Style Tassel Sofa Cover Options For Living Room Sofa Set Decor ideas

Home Decor: ट्रेंड में हैं इस तरह के सोफा कवर तो आपके पुराने सोफा सेट को बना देते हैं नया सा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 25 Nov 2025 05:25 PM IST
सार

Home Decor Sofa Cover: बोहो स्टाइल आज के दौर में घरों में आधुनिकता के साथ पर्सनल टच देने का सबसे आसान तरीका बन गया है। इसमे रस्टिक और नेचुरल शेड्स मिल जाते हैं। लेयर्ड टेक्सचर्स, आर्टिस्टिक पैटर्न और हैंडमेड वाइब देते हैं। टैसल्स इस स्टाइल की पहचान हैं।

विज्ञापन
Boho Style Tassel Sofa Cover Options For Living Room Sofa Set Decor ideas
Sofa Cover - फोटो : instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Home Decor: पुराने फर्नीचर को नया रूप देना कला भी है और समझदारी भी। आजकल घरों में बोहो थीम का जादू खूब चल रहा है। फ्री स्पिरिट, नेचुरल रंग, लेयरिंग, पैटर्न और सबसे खास टैसल्स वाले सोफा कवर ट्रेंड में हैं, जो किसी भी पुराने सोफे को तुरंत मॉडर्न–बोहो वाइब दे देते हैं। ये कवर न सिर्फ लिविंग रूम को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि आपका बजट भी बिगाड़े बिना घर को पूरी तरह नया लुक दे जाते हैं। 

Trending Videos


बोहो स्टाइल आज के दौर में घरों में आधुनिकता के साथ पर्सनल टच देने का सबसे आसान तरीका बन गया है। इसमे रस्टिक और नेचुरल शेड्स मिल जाते हैं। लेयर्ड टेक्सचर्स, आर्टिस्टिक पैटर्न और हैंडमेड वाइब देते हैं। टैसल्स इस स्टाइल की पहचान हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन



टैसल्स वाले सोफा कवर कैसे बदलते हैं पूरा लुक?

  • पुराने रंग उतरे सोफे को लेयर्ड बोहो कथा या टैसल्स बार्डर वाला कवर तुरंत मेकओवर देता है।
  • बिना नया सोफा खरीदे, आप अपने पुराने सोफे को बजट में आज के चलन के मुताबिक एस्थैटिक लुक दे सकते हैं। 
  • इस तरह के सोफा कवर लिविंग रूम को वार्म और कोजी फील देते हैं। ये काॅटन या वुवन टैक्सचर के होते हैं।
  • बोहो स्टाइल में कुशन कवर, थ्रो और प्रिंट्स को मैच करने की खुली आजादी होती है। 
  • इस तरह का डेकोर स्टाइल आपके लिविंग रूम को इंस्टाग्राम रेडी लुक देता है, जो फोटो, रील्स और त्योहारों केे लिए परफेक्ट है।



कौन-से टैसल्स वाले सोफा कवर चुनें?

टैसल्स वाले सोफा कवर में कई विकल्प आते हैं। अगर आप अपने घर में मिनिमल थीम डेकोर चाहते हैं तो मैक्रेम टैसल सोफा थ्रो से सजाएं। इसमें हाथ से सिले टेक्सचर, बोहो वाइब का सबसे मजबूत कैरेक्टर मिल जाता है। 


वुवन जैक्वार्ड टैसल कवर्स 

ये कवर वॉवन जैक्वार्ड फैब्रिक से बने होते हैं, जिसमें खूबसूरत और बोल्ड पैटर्न होते हैं। इनकी खासियत ये है कि ये बहुत ही मजबूत और टिकाऊ होते हैं। इन कवरों में पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइन का बेहतरीन मेल है, जो आपके सोफे को स्टाइलिश और आकर्षक बना देता है।

काॅटन के झालरदार सोफा कवर

ये कवर काॅटन फैब्रिक से बने होते हैं, जो हल्के, सांस लेने योग्य और धोने योग्य होते हैं। इन्हें रोज़ाना इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा, ये कवर चार ट्रेंडिंग रंगों में आते हैं- बेज, रस्ट, ऑलिव और मस्टर्ड, जो आपके घर के इंटीरियर्स में एक ताजगी और नयापन लाते हैं।

बोहो कंथा स्टिच्ड कवर टैसल्स के साथ

ये कवर एथनिक और बोहो फ्यूज़न स्टाइल में डिज़ाइन किए गए होते हैं। इन पर कंथा स्टीचिंग और टैसल्स होते हैं, जो इन्हें एक खूबसूरत और रंगीन लुक देते हैं। अगर आपको रंगीन और ऐस्थेटिक लुक पसंद है, तो ये कवर आपके लिए सबसे बेहतरीन चुनाव हो सकते हैं।

मैक्रोन स्टाइल टेसल्स थ्रो

इन कवरों में ज्योमेट्रिक पैटर्न और टैसल्स होते हैं, जो इनकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। ये कवर खासकर मॉडर्न और अर्बन होम्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। अगर आप अपने घर में एक चिक और स्टाइलिश लुक चाहते हैं, तो ये कवर एकदम परफेक्ट हैं।



सोफा कवर चुनते समय ध्यान क्या रखें?

  • सोफा साइज को सही मापें ताकि कवर की फिटिंग सटीक हो।
  • ऐसा फैब्रिक चुनें जो आसानी से धुला जा सके। 
  • घर पर पालतु जानवर हैं तो थोड़ा मोटा मटेरियल चुनें। 
  • सोफा कवर का कलर, लिविंग रूम के साथ बैलेंस हो। 
  • ओवरसाइज्ड बोहो थ्रोज भी ट्रेंडिंग हैं, जिन्हें फोल्ड करके यूज किया जा सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed