{"_id":"5cf1007abdec220745635807","slug":"reason-for-men-s-acne-know-treatment-and-prevention","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इस वजह से दूर नहीं हो रहे हैं पुरुषों के मुंहासे, ये उपाय हैं रामबाण इलाज","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
इस वजह से दूर नहीं हो रहे हैं पुरुषों के मुंहासे, ये उपाय हैं रामबाण इलाज
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Sat, 01 Jun 2019 11:27 AM IST
विज्ञापन
अक्सर लोगों को लगता है कि सिर्फ ऑयली त्वचा होने से ही मुंहासे होते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। मुंहासे किसी भी तरह की त्वचा में निकल सकते हैं। अगर आपको भी मुंहासे हो रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
Trending Videos
acne
दिन में कई बार मुंह धोने से मुंहासे दूर हो जाते हैं। ये पूरी तरह से एक मिथक है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप चेहरे को धोने में कोताही करें। दिन में दो बार एक अच्छे से फेसवॉश से मुंह धुलें।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुिप
- फोटो : getty images
मुंहासों को कोई इलाज नहीं है। ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर आप सही तरह से इसका इलाज करें और सही जीवनशैली को अपनाएं तो एक समय बाद इससे निजात पाया जा सकता है।
िु्िु
- फोटो : getty images
अगर किसी इलाज के वजह से आप की त्वचा को नुकसान हो रहा है तो इलाज बंद कर दें। ऐसा बिल्कुल ना करें। किसी भी तरह का इलाज कुछ समय तक आपके चेहरे पर सूजन या जलन दे सकता है, लेकिन इसका मतलब नहीं है कि इलाज को रोक दिया जाए। हां अगर काफी समय तक चेहरे पर जलन रहें तो डॉक्टर से इसके बारे में सलाह ली जा सकती है।
विज्ञापन
िवि
- फोटो : getty images
कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि मुंहासों वाले चेहरे पर मॉश्चुराइजर लगाने से नुकसान होता है। ऐसा नहीं है हल्के बेस का माश्चुराइजर लगाने से बल्कि फायदा होगा है। आप सुनकर हैरानी होगी कि कुछ लोग मुहांसो को ठीक करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं। टूथपेस्ट कभी भी मुंहासों का इलाज नहीं हो सकते हैं।