सब्सक्राइब करें

Health Tips: ये 6 गलतियां कर रहे हैं तो पक्का आ सकता है हार्ट अटैक, हो जाएं अलर्ट...!

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 02 Sep 2025 02:42 PM IST
सार

इन दिनों हार्ट अटैक एक आम समस्या बन गया है, जो न सिर्फ बुजुर्गों को, बल्कि कम उम्र के लोगों को भी अपना शिकार बना रहा है। हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ने का एक बड़ा कारण है हमारी दिनचर्या की कुछ गलतियां हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
these 6 mistakes will increase the risk of heart attack ke mamle kyon badh raha hai in hindi
हार्ट अटैक - फोटो : Freepik.com

Causes of Heart Attack: आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में हम अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका सबसे बड़ा खामियाजा हमारे दिल के स्वास्थ्य को भुगतना पड़ता है। हृदय रोग दुनिया भर में मौत के सबसे बड़े कारणों में से एक है। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि हार्ट अटैक सिर्फ मोटापे या बुढ़ापे के कारण आता है, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। हमारी दिनचर्या की कुछ ऐसी गलत आदतें हैं जो दिल को धीरे-धीरे कमजोर करती रहती हैं और हमें इस गंभीर खतरे की ओर धकेलती हैं।



कई बार लोग इन आदतों को हल्के में लेते हैं, जिसके कारण स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि जब दिल का दौरा पड़ता है तो डॉक्टरों के लिए भी जान बचाना मुश्किल हो जाता है। आइए इस लेख में जानते हैं वो कौन सी 6 गलतियां हैं जिन्हें हम जाने-अनजाने में दोहराते रहते हैं जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है।

Trending Videos
these 6 mistakes will increase the risk of heart attack ke mamle kyon badh raha hai in hindi
हृदय स्वास्थ्य - फोटो : adobe stock

गलत खान-पान
हमारी डाइट का सीधा असर कोलेस्ट्रॉल पर पड़ता है। ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट से भरपूर खाद्य पदार्थ, जैसे कि ज्यादा तले हुए स्नैक्स, पैकेज्ड फूड, और प्रोसेस्ड मीट बैड कोलेस्ट्रॉल को तेजी से बढ़ाते हैं। इन चीजें का ज्यादा सेवन धमनियों में कोलेस्ट्रॉल को जमा करता है, जिससे रक्त प्रवाह मुश्किल हो जाता है, जिसकी वजह से हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ जाता है। 


ये भी पढ़ें- Alert: रोज इस्तेमाल होने वाला शैंपू-लोशन भी बन सकता है कैंसर का कारण, अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा
 
विज्ञापन
विज्ञापन
these 6 mistakes will increase the risk of heart attack ke mamle kyon badh raha hai in hindi
हृदय रोग, हार्ट अटैक - फोटो : adobe stock photos

शारीरिक गतिविधि की कमी
जो लोग ज्यादा देर तक एक ही जगह पर बैठे रहते हैं और व्यायाम नहीं करते, उनमें कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा ज्यादा होता है। जब हम शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं होते, तो शरीर गुड कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) नहीं बना पाता, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। रोजाना 30 मिनट टहलना भी दिल को स्वस्थ रखने में काफी मदद कर सकती है।


ये भी पढ़ें- Lungs Test: घर बैठे जानिए कितने स्वस्थ हैं आपके फेफड़े? इस टेस्ट से मिनटों में मिलेगा रिजल्ट वो भी बिल्कुल फ्री
these 6 mistakes will increase the risk of heart attack ke mamle kyon badh raha hai in hindi
Salt - फोटो : Adobestock

जरूरत से ज्यादा नमक खाना
नमक का ज्यादा सेवन हाई ब्लड प्रेशर का मुख्य कारण बनता है। हाई ब्लड प्रेशर से दिल पर दबाव बढ़ाता है और समय के साथ दिल की मांसपेशियों को कमजोर कर देता है। पैक्ड फूड और बाहर के खाने में नमक की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, इसलिए इनका सेवन कम करें।

विज्ञापन
these 6 mistakes will increase the risk of heart attack ke mamle kyon badh raha hai in hindi
नींद नहीं आना - फोटो : Adobe Stock

पर्याप्त नींद न लेना
अधूरी नींद दिल के स्वास्थ्य लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। जब हम पर्याप्त नहीं सोते हैं, तो शरीर में तनाव वाले हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है। यह हार्मोन हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों का कारण बनता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed