सब्सक्राइब करें

White Hair Problem: कम उम्र में बाल सफेद होने के पीछे हो सकते हैं ये कारण, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 08 Jul 2025 07:33 PM IST
सार

समय से पहले बालों का सफेद होना आज से समय में बहुत आम समस्या बन चुकी है। बहुत से लोग तो बालों को शरीर के स्वास्थ्य का आइना मानते हैं। अक्सर कुछ लोग सफेद बाल की समस्या से परेशान रहते हैं, इसलिए आइए इस लेख में इसके बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
These can be the reasons behind graying of hair at a young age, pay special attention to these things
सफेद बाल - फोटो : Adobe Stock

White Hair Problem:  आजकल कम उम्र में बाल सफेद होना एक आम समस्या बन गई है। पहले यह उम्र बढ़ने का संकेत माना जाता था, लेकिन अब 20-30 साल की उम्र में भी लोग इस समस्या से परेशान हैं। बालों का समय से पहले सफेद होना न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को भी प्रभावित करता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे तनाव, खराब आहार, अनुवांशिकता और पर्यावरणीय कारण।



यह समस्या सिर्फ सौंदर्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शरीर में पोषक तत्वों की कमी या असंतुलन का संकेत भी हो सकती है। बहुत से लोग तो बालों को शरीर के स्वास्थ्य का आइना मानते हैं। अगर समय पर सही कदम उठाए जाएं, तो इस समस्या को कम किया जा सकता है। आइए इस लेख में कम उम्र में बाल सफेद होने के प्रमुख कारणों और इससे बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में जानते हैं। 

Trending Videos
These can be the reasons behind graying of hair at a young age, pay special attention to these things
सफेद बाल - फोटो : Adobe Stock

तनाव और जीवनशैली
कम उम्र में बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं, इन्हीं में एक मुख्य कारण मानसिक तनाव है। आधुनिक जीवनशैली में काम का दबाव, अनियमित नींद और मानसिक तनाव मेलेनिन उत्पादन को प्रभावित करते हैं। तनाव के कारण ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस बढ़ता है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और समय से पहले सफेद हो जाती हैं। इसके अलावा, गतिहीन जीवनशैली और अनियमित दिनचर्या भी इस समस्या को बढ़ाती है। धूम्रपान और शराब का अधिक सेवन भी मेलेनिन को नुकसान पहुंचाता है, जिससे बालों का रंग समय से पहले सफेद होने लगता है।


ये भी पढ़ें- Kidney Problems: धीरे-धीरे खराब तो नहीं हो रही है किडनी? किडनी फेलियर की तरफ इशारा हो सकते हैं ये लक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
These can be the reasons behind graying of hair at a young age, pay special attention to these things
स्वस्थ आहार का करें सेवन - फोटो : Freepik.com

पोषण और अनुवांशिकता
पोषक तत्वों की कमी भी बालों के सफेद होने का बड़ा कारण है। विटामिन बी12, आयरन, कॉपर और जिंक की कमी मेलेनिन उत्पादन को प्रभावित करती है। इसके अलावा अनुवांशिकता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर परिवार में समय से पहले बाल सफेद होने की समस्या है, तो यह अगली पीढ़ी में भी दिख सकती है। थायरॉइड और केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का अधिक उपयोग भी बालों को समय से पहले सफेद कर सकता है।


ये भी पढ़ें- Ear Care: नहाते समय कान में चला जाए पानी तो करें ये उपाय, वरना हो सकता है इंफेक्शन
These can be the reasons behind graying of hair at a young age, pay special attention to these things
सफेद बाल - फोटो : Adobe Stock

बचाव के लिए सावधानियां
कम उम्र में बाल सफेद होने से रोकने के लिए संतुलित आहार जरूरी है। विटामिन बी12, आयरन और जिंक से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे हरी सब्जियां, दालें, मछली, अंडे और नट्स को डाइट में शामिल करें। पर्याप्त पानी पीना भी बालों की जड़ों को स्वस्थ रखता है। केमिकल युक्त हेयर डाई और स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स से बचें। प्राकृतिक उपाय, जैसे मेहंदी या आंवला, बालों को पोषण दे सकते हैं। नियमित रूप से नारियल तेल या बादाम तेल से स्कैल्प की मालिश करें, क्योंकि यह रक्त संचार को बेहतर बनाता है।

विज्ञापन
These can be the reasons behind graying of hair at a young age, pay special attention to these things
डॉक्टर - फोटो : Freepik.com
तनाव प्रबंधन और चिकित्सीय सलाह
तनाव को कम करने के लिए योग, ध्यान और गहरी सांस लेने की तकनीक अपनाएं। रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें, क्योंकि यह बालों की सेहत के लिए जरूरी है। धूम्रपान और शराब से परहेज करें। अगर बाल बहुत तेजी से सफेद हो रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें, क्योंकि यह थायरॉइड या विटामिन की कमी का संकेत हो सकता है। ब्लड टेस्ट से पोषक तत्वों की कमी का पता लगाया जा सकता है। 

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed