सब्सक्राइब करें

Vitamin D Superfoods: भीषण ठंड में विटामिन डी की कमी दूर करेंगी ये चार चीजें, आज से ही डाइट में करें शामिल

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sun, 28 Dec 2025 08:05 PM IST
सार

Vegetarian Foods Rich in Vitamin D: ठंड के मौसम में विटामिन डी कमी होना बहुत आम बात है, इसके पीछे का बड़ा कारण है इस मौसम में धूप कम निकलता है। ऐसे में आप डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके विटामिन डी की कमी को दूर कर सकते हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
These four things will overcome the deficiency of Vitamin D in severe cold in hindi
विटामिन-डी - फोटो : freepik.com

Connection Between Mushrooms And Vitamin D: कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण सर्दियों में सूरज की रोशनी कम ही नसीब होती है, जिससे हमारे शरीर में विटामिन डी की भारी कमी होने लगती है। विटामिन डी, जिसे 'सनशाइन विटामिन' भी कहा जाता है, केवल हड्डियों की मजबूती के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी होता है।



जब शरीर को पर्याप्त धूप नहीं मिलती, तो थकान, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में कमजोरी और बार-बार बीमार पड़ने जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। चूंकि ठंड में धूप बहुत कम होती है और होती भी है तो घंटों धूप में बैठना हर किसी के लिए संभव नहीं होता, इसलिए आहार के माध्यम से इस कमी को पूरा करना सबसे समझदारी भरा कदम है।

पोषण विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ विशेष खाद्य पदार्थ ऐसे हैं जो 'विटामिन डी' के प्राकृतिक और समृद्ध स्रोत हैं। इन सुपरफूड्स को अपनी दैनिक डाइट में शामिल करके आप बिना सप्लीमेंट्स के भी अपने शरीर में विटामिन डी के स्तर को सामान्य बनाए रख सकते हैं और सर्दियों की बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।

Trending Videos
These four things will overcome the deficiency of Vitamin D in severe cold in hindi
ओमेगा-3 - फोटो : freepik.com

फैटी फिश और अंडे का पीला भाग
मांसाहार करने वालों के लिए फैटी फिश (जैसे सैल्मन, मैकेरल और टूना) विटामिन डी का सबसे बेहतरीन स्रोत हैं। इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड हृदय स्वास्थ्य के लिए भी गुणकारी है। वहीं, जो लोग मछली नहीं खाते, वे अंडे का पीला भाग खा सकते हैं। अंडे के सफेद भाग में प्रोटीन होता है, लेकिन विटामिन डी और हेल्दी फैट इसके पीले हिस्से में ही केंद्रित होते हैं।


ये भी पढ़ें- Health Tips: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए डॉक्टर ने दिए ये बड़े सुझाव, सिर्फ एक महीने में दूर होगी समस्या
 
विज्ञापन
विज्ञापन
These four things will overcome the deficiency of Vitamin D in severe cold in hindi
मशरूम - फोटो : Adobe stock

धूप में उगे हुए मशरूम
शाकाहारी लोगों के लिए मशरूम किसी वरदान से कम नहीं है, विशेषकर वे मशरूम जो सूर्य की रोशनी में उगाए जाते हैं। विज्ञान के अनुसार, मशरूम इंसानों की तरह ही धूप के संपर्क में आने पर प्राकृतिक रूप से विटामिन डी उत्पन्न करने की अद्भुत क्षमता रखते हैं। इन्हें डाइट में शामिल करना सर्दियों में विटामिन डी के स्तर को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने का एक स्वादिष्ट और प्रभावी तरीका है।


ये भी पढ़ें- Alert: प्लास्टिक की बोतलें सेहत के लिए संकट, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जान लीजिए डराने वाली हकीकत
These four things will overcome the deficiency of Vitamin D in severe cold in hindi
पनीर - फोटो : Adobe Stock

पनीर
इसके साथ ही, पनीर भी विटामिन डी और कैल्शियम का एक उत्कृष्ट शाकाहारी विकल्प माना जाता है। पनीर न केवल शरीर को प्रोटीन प्रदान करता है, बल्कि इसमें मौजूद विटामिन डी हड्डियों के घनत्व को बनाए रखने और उन्हें अंदर से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नियमित रूप से पनीर का सेवन करने से मांसपेशियों की कमजोरी दूर होती है और जोड़ों के स्वास्थ्य में सुधार होता है।

विज्ञापन
These four things will overcome the deficiency of Vitamin D in severe cold in hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepic

फोर्टिफाइड फूड्स
आजकल बाजार में फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों का प्रचलन बढ़ा है। फोर्टिफाइड दूध और दही में अलग से विटामिन डी मिलाया जाता है ताकि शाकाहारी आबादी में इसकी कमी को दूर किया जा सके। रोजाना एक गिलास फोर्टिफाइड दूध पीने से शरीर की दैनिक जरूरत का काफी हिस्सा पूरा हो जाता है। यह पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के साथ-साथ हड्डियों को पोषण देने का सबसे सरल तरीका है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed