सब्सक्राइब करें

सावधान: कोरोना संक्रमितों में देखे जा रहे हैं यह न्यूरोलॉजिकल लक्षण, कहीं आपको भी तो नहीं है ऐसी कोई परेशानी?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला Published by: Abhilash Srivastava Updated Thu, 06 May 2021 02:44 PM IST
विज्ञापन
these neurological symptoms are seen in the covid infected
कोरोना के न्यूरोलॉजिकल प्रभाव - फोटो : pixabay

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लोगों के मन में एक डर का माहौल बना दिया है। पहली लहर के विपरीत इस बार स्वस्थ लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। इतना ही नहीं संक्रमितों के लक्षणों में भी तेजी से गिरावट देखी जा रही है, जो फिलहाल सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। खांसी या बुखार के अलावा इस बार लोग कई असामान्य और अपेक्षाकृत कहीं अधिक जटिल लक्षणों के शिकार हो रहे हैं। कोरोना संक्रमितों में न्यूरोलॉजिकल जटिलताएं भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही हैं।

loader

यदि आपके परिवार या जानने में कोई भी कोरोना से संक्रमित है और उनमें इस तरह के लक्षण ज्यादा दिनों तक बने रहते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है।

Trending Videos
these neurological symptoms are seen in the covid infected
तंत्रिका संबंधी लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं कोरोना संक्रमित - फोटो : pixabay

अब तक के तमाम अध्ययनों के आधार पर विशेषज्ञों ने बताया है कि सार्स-सीओवी-2 वायरस और इसके म्यूटेशन के कारण संक्रमितों के मस्तिष्क और न्यूरोलॉजिकल गतिविधियों पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसका असर कम समय या फिर लंबे वक्त के लिए भी हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 संक्रमित एक तिहाई रोगियों ने कई तरह के तंत्रिका संबंधी लक्षणों का अनुभव किया। इसके दीर्घकालिक प्रभाव के तौर पर भविष्य में लोगों को स्ट्रोक जैसी दिक्कतों का खतरा बढ़ जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
these neurological symptoms are seen in the covid infected
स्वाद और गंध न आना कोरोना का हो सकता है संकेत - फोटो : Social media
स्वाद और गंध न आना
गंध और स्वाद न आना, कोरोना के सामान्य लक्षणों में से एक है, लेकिन इसका असर गंभीर भी हो सकता है। पहले इसे ऊपरी श्वसन पथ के लक्षण के रूप में देखा जा रहा था हालांकि नए शोधों से पता चला है कि यह दिक्कत वायरस के मस्तिष्क तक पहुंचने के कारण भी हो सकती है। उदाहरण के लिए घ्राण इंद्रियों और मस्तिष्क के बीच किसी विकृति के कारण सूंघने की शक्ति प्रभावित हो सकती है। संभव है कि यह वायरस इस तरह की दिक्कतें पैदा कर रहा हो।
 
these neurological symptoms are seen in the covid infected
कोरोना के कारण लोगों को हो सकती है ब्रेन फॉग या फिर याददाश्त में कमजोरी - फोटो : Pixabay
ब्रेन फॉग और भ्रम की स्थिति
अध्ययनों से संकेत मिला है कि कोविड-19 मस्तिष्क पर काफी प्रभाव डाल सकता है, जिसका रोगियों में अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह का असर देखा जा सकता है। ब्रेन फॉग इसी तरह की एक समस्या है। दुनियाभर में 81 फीसदी से अधिक कोविड के रोगियों में ब्रेन फॉग या फिर याददाश्त में कमजोरी से संबंधित दिक्कतें देखी गई हैं। कोविड के गंभीर संक्रमण वाले रोगियों में इसका खतरा अधिक हो सकता है।
 
विज्ञापन
these neurological symptoms are seen in the covid infected
कोरोना में चिंता, घबराहट और चिड़चिड़ापन होना सामान्य - फोटो : pixabay
चिड़चिड़ापन और घबराहट
एक नए नैदानिक विश्लेषण के अनुसार, कोविड-19 के 11 फीसदी से अधिक लोगों को संक्रमण के दौरान चिंता, घबराहट और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं का अनुभव होता है। इसके अलावा जो लोग पहले से ही मानसिक या न्यूरोलॉजिकल रोगों से ग्रसित हैं उनमें लक्षणों के बिगड़ने का जोखिम भी बढ़ जाता है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed