कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लोगों के मन में एक डर का माहौल बना दिया है। पहली लहर के विपरीत इस बार स्वस्थ लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। इतना ही नहीं संक्रमितों के लक्षणों में भी तेजी से गिरावट देखी जा रही है, जो फिलहाल सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। खांसी या बुखार के अलावा इस बार लोग कई असामान्य और अपेक्षाकृत कहीं अधिक जटिल लक्षणों के शिकार हो रहे हैं। कोरोना संक्रमितों में न्यूरोलॉजिकल जटिलताएं भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही हैं।
{"_id":"6093b2248ebc3ec0d95c42a1","slug":"these-neurological-symptoms-are-seen-in-the-covid-infected","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सावधान: कोरोना संक्रमितों में देखे जा रहे हैं यह न्यूरोलॉजिकल लक्षण, कहीं आपको भी तो नहीं है ऐसी कोई परेशानी?","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
सावधान: कोरोना संक्रमितों में देखे जा रहे हैं यह न्यूरोलॉजिकल लक्षण, कहीं आपको भी तो नहीं है ऐसी कोई परेशानी?
 
            	    हेल्थ डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: Abhilash Srivastava       
                        
       Updated Thu, 06 May 2021 02:44 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
 
            
                        कोरोना के  न्यूरोलॉजिकल प्रभाव
                                     - फोटो : pixabay
                    
             
            
                        तंत्रिका संबंधी लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं कोरोना संक्रमित
                                     - फोटो : pixabay
                    
            अब तक के तमाम अध्ययनों के आधार पर विशेषज्ञों ने बताया है कि सार्स-सीओवी-2 वायरस और इसके म्यूटेशन के कारण संक्रमितों के मस्तिष्क और न्यूरोलॉजिकल गतिविधियों पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसका असर कम समय या फिर लंबे वक्त के लिए भी हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 संक्रमित एक तिहाई रोगियों ने कई तरह के तंत्रिका संबंधी लक्षणों का अनुभव किया। इसके दीर्घकालिक प्रभाव के तौर पर भविष्य में लोगों को स्ट्रोक जैसी दिक्कतों का खतरा बढ़ जाता है।
    विज्ञापन
  
विज्ञापन
 
            
                        स्वाद और गंध न आना कोरोना का हो सकता है संकेत
                                     - फोटो : Social media
                    
            
                        
         
        स्वाद और गंध न आना
                
        
                                
        
         
        
गंध और स्वाद न आना, कोरोना के सामान्य लक्षणों में से एक है, लेकिन इसका असर गंभीर भी हो सकता है। पहले इसे ऊपरी श्वसन पथ के लक्षण के रूप में देखा जा रहा था हालांकि नए शोधों से पता चला है कि यह दिक्कत वायरस के मस्तिष्क तक पहुंचने के कारण भी हो सकती है। उदाहरण के लिए घ्राण इंद्रियों और मस्तिष्क के बीच किसी विकृति के कारण सूंघने की शक्ति प्रभावित हो सकती है। संभव है कि यह वायरस इस तरह की दिक्कतें पैदा कर रहा हो।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
                
                
        
                
    
       
 
 
गंध और स्वाद न आना, कोरोना के सामान्य लक्षणों में से एक है, लेकिन इसका असर गंभीर भी हो सकता है। पहले इसे ऊपरी श्वसन पथ के लक्षण के रूप में देखा जा रहा था हालांकि नए शोधों से पता चला है कि यह दिक्कत वायरस के मस्तिष्क तक पहुंचने के कारण भी हो सकती है। उदाहरण के लिए घ्राण इंद्रियों और मस्तिष्क के बीच किसी विकृति के कारण सूंघने की शक्ति प्रभावित हो सकती है। संभव है कि यह वायरस इस तरह की दिक्कतें पैदा कर रहा हो।
 
            
                        कोरोना के कारण लोगों को हो सकती है ब्रेन फॉग या फिर याददाश्त में कमजोरी
                                     - फोटो : Pixabay
                    
            
                        
         
        ब्रेन फॉग और भ्रम की स्थिति
                
        
                                
        
         
        
अध्ययनों से संकेत मिला है कि कोविड-19 मस्तिष्क पर काफी प्रभाव डाल सकता है, जिसका रोगियों में अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह का असर देखा जा सकता है। ब्रेन फॉग इसी तरह की एक समस्या है। दुनियाभर में 81 फीसदी से अधिक कोविड के रोगियों में ब्रेन फॉग या फिर याददाश्त में कमजोरी से संबंधित दिक्कतें देखी गई हैं। कोविड के गंभीर संक्रमण वाले रोगियों में इसका खतरा अधिक हो सकता है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
                
                
        
                
    
       
 
 
अध्ययनों से संकेत मिला है कि कोविड-19 मस्तिष्क पर काफी प्रभाव डाल सकता है, जिसका रोगियों में अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह का असर देखा जा सकता है। ब्रेन फॉग इसी तरह की एक समस्या है। दुनियाभर में 81 फीसदी से अधिक कोविड के रोगियों में ब्रेन फॉग या फिर याददाश्त में कमजोरी से संबंधित दिक्कतें देखी गई हैं। कोविड के गंभीर संक्रमण वाले रोगियों में इसका खतरा अधिक हो सकता है।
विज्ञापन
    
 
            
                        कोरोना में चिंता, घबराहट और चिड़चिड़ापन होना सामान्य
                                     - फोटो : pixabay
                    
            
                        
         
        चिड़चिड़ापन और घबराहट
                
        
                                
        
         
        
एक नए नैदानिक विश्लेषण के अनुसार, कोविड-19 के 11 फीसदी से अधिक लोगों को संक्रमण के दौरान चिंता, घबराहट और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं का अनुभव होता है। इसके अलावा जो लोग पहले से ही मानसिक या न्यूरोलॉजिकल रोगों से ग्रसित हैं उनमें लक्षणों के बिगड़ने का जोखिम भी बढ़ जाता है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
                
                
        
                
    
       
 
एक नए नैदानिक विश्लेषण के अनुसार, कोविड-19 के 11 फीसदी से अधिक लोगों को संक्रमण के दौरान चिंता, घबराहट और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं का अनुभव होता है। इसके अलावा जो लोग पहले से ही मानसिक या न्यूरोलॉजिकल रोगों से ग्रसित हैं उनमें लक्षणों के बिगड़ने का जोखिम भी बढ़ जाता है।
