World AIDS Day: हर साल 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) और इसके कारण होने वाले एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। एचआईवी एक ऐसा वायरस है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है, जिससे शरीर सामान्य संक्रमणों और बीमारियों से लड़ने की क्षमता खो देता है। यह समझना अत्यंत आवश्यक है कि एचआईवी केवल कुछ विशिष्ट तरीकों से ही फैलता है, और यह कोई छूआछूत की बीमारी नहीं है।
World AIDS Day 2025: एड्स होने के क्या होते हैं मूल कारण? जानें बचाव के तरीके और सावधानियां
The Main Causes of HIV Spread: एड्स एक बेहद गंभीर और जानलेवा स्वास्थ्य समस्या है। अभी तक एड्स का कोई परमानेंट इलाज नहीं है, सिर्फ कुछ दवाओं के माध्यम से इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है। इसलिए इस बीमारी से बचाव करना ही सबसे सरल उपाय है। आइए इस लेख में इसी सावधानियों के बारे में जानते हैं।
असुरक्षित यौन संबंध
एचआईवी फैलने का सबसे आम तरीका असुरक्षित यौन संबंध है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के वीर्य, योनि स्राव या गुदा स्राव के संपर्क में आने से फैलता है। यौन संबंध के दौरान कंडोम का इस्तेमाल न करने पर वायरस का सीधा संपर्क रक्त या म्यूकोसा झिल्ली से हो जाता है।
ये भी पढ़ें- World AIDS Day 2025: महिला या पुरुष किसे ज्यादा होता है एड्स? एचआईवी संक्रमण से बचे रहने के लिए क्या करें
संक्रमित रक्त या सुइयों का उपयोग
एचआईवी खून के सीधे संपर्क से भी फैलता है। यह तब हो सकता है जब संक्रमित रक्त किसी अन्य व्यक्ति में चढ़ाया जाता है, या जब संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई सुइयों या सीरिंज को ड्रग्स लेने या टैटू बनवाने के लिए साझा किया जाता है। इसलिए हमेशा सुनिश्चित करें कि मेडिकल या अन्य प्रक्रियाओं में नई सुइयों का ही उपयोग किया जाए।
ये भी पढ़ें- World AIDS Day: एचआईवी के खिलाफ भारत की बड़ी जीत, नए मामलों में 48% गिरावट, एड्स से मौतों में आई 81 फीसदी कमी
यह वायरस मां से उसके बच्चे में भी फैल सकता है। यदि मां एचआईवी संक्रमित है, तो वायरस गर्भावस्था के दौरान, प्रसव के समय, या स्तनपान के माध्यम से शिशु तक पहुंच सकता है। हालांकि, गर्भावस्था के दौरान सही दवाएं लेने से शिशु में संक्रमण फैलने के जोखिम को 99% तक कम किया जा सकता है।
- हमेशा सुरक्षित यौन संबंध के लिए कंडोम का सही इस्तेमाल करें।
- किसी भी स्थिति में सुई, सीरिंज या रेजर जैसी धारदार चीजें साझा न करें।
- यदि आप जोखिम में हैं, तो डॉक्टर से मिलकर एचआईवी जांच कराएं और पॉजिटिव होने पर तुरंत इलाज शुरू करें।
- अधिक जोखिम वाले लोग डॉक्टर की सलाह पर PrEP (Pre-Exposure Prophylaxis) दवा ले सकते हैं।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।