Happy New Year 2025 Wishes In Hindi: साल 2025 की शुरुआत हो गई है। आज 1 जनवरी 2025 है। आज से आपका पुराना कैलेंडर बदल गया है और नया कैलेंडर नए साल, नए महीने और नई तारीख के साथ नई उम्मीद और उमंग लेकर आ गया है।
Happy New Year Wishes: आ गया नया साल, इन लेटेस्ट वाॅलपेपर के जरिए सबको कहें "हैप्पी न्यू ईयर"
Happy New Year 2025 Wishes नया साल आ गया है। इस मौके पर सभी को शानदार वाॅलपेपर के जरिए नए साल की शुभकामनाएं भेजें। यहां से संदेशों को डाउनलोड करके अपने प्रियजनों को न्यू ईयर मैसेज दें।
अलविदा इस पुराने साल को मेरे यारों,
आने वाले साल में ख्वाब नए देखेंगे।
नववर्ष की शुभकामनाएं
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नववर्ष की शुभकामनाएं
नई खुशियां लेकर आए नया साल
जीवन की हर मुसीबत से दूर रखे
अरमान हो पूरे, कोई दुख न आए कभी
नया साल मुबारक हो, खुश रहो सभी।
नववर्ष की शुभकामनाएं
अब मनाओ खुशियां और बांटो भी
जो ये नया साल आया है।
सही राह दिखाना उन भटके दोस्तों को
जिनकी आंखों में अब भी अंधकार छाया है।
नववर्ष की शुभकामनाएं