सब्सक्राइब करें

Gajar Recipes: सिर्फ हलवा नहीं, गाजर से बनाएं ये 3 जबरदस्त रेसिपी; स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 29 Nov 2025 10:32 AM IST
सार

Gajar Recipes: यहां गाजर के हलवे के अलावा गाजर से बनने वाली तीन लजीज और हेल्दी रेसिपीज के बारे में बताया जा रहा है, जो आप सर्दियों के सीजन में रोज बना सकते हैं।

विज्ञापन
3 Delicious Gajar Recipes to prepare other than halwa Winter special food Carrot recipes
गाजर - फोटो : Freepik.com

Gajar Recipes: सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में लाल-लाल ताजी गाजर दिखाई देने लगती हैं। आमतौर पर गाजर का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में गाजर का हलवा आता है। लेकिन गाजर सिर्फ हलवा ही नहीं, बल्कि इससे कई तरह की स्वादिष्ट, हेल्दी और आसान रेसिपी बनाई जा सकती हैं।



यहां आपके लिए ला रहे हैं तीन ऐसी शानदार गाजर रेसिपीज, जिन्हें सर्दियों में ज़रूर आज़माएं। सर्दियों में गाजर आपकी सेहत के लिए वरदान है। विटामिन A, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर गाजर को इन आसान और स्वादिष्ट रेसिपीज़ में शामिल करके आप अपने मेन्यू में भी मज़ेदार बदलाव ला सकते हैं। यहां गाजर के हलवे के अलावा गाजर से बनने वाली तीन लजीज और हेल्दी रेसिपीज के बारे में बताया जा रहा है, जो आप सर्दियों के सीजन में रोज बना सकते हैं।

Trending Videos
3 Delicious Gajar Recipes to prepare other than halwa Winter special food Carrot recipes
गाजर पराठा - फोटो : instagram

 गाजर पराठा 

नाश्ते का हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है गाजर का पराठा। इसे बनाने के लिए सामग्री नोट कर लें, 

  • दो कप गेहूं का आटा
  • एक कप कद्दूकस की हुई गाजर
  • एक छोटा चम्मच जीरा
  • एक हरी मिर्च बारीक कटी
  • एक धनिया पत्ती
  • एक स्वादानुसार नमक
  • घी/तेल


गाजर के पराठे की रेसिपी

स्टेप 1- एक बाउल में आटा लें और उसमें गाजर, हरी मिर्च, नमक और धनिया मिलाएं।
स्टेप 2- थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गूंदें।
स्टेप 3- गर्म तवे पर परांठा घी या तेल लगाकर सेकें।
स्टेप 4- दही या अचार के साथ गरमा-गरम परोसें।

विज्ञापन
विज्ञापन
3 Delicious Gajar Recipes to prepare other than halwa Winter special food Carrot recipes
Soup - फोटो : instagram

गाजर का सूप

गाजर का सूप सर्द रातों के लिए परफेक्ट कम्फर्ट फूड है। यह सूप न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि इम्यूनिटी भी बढ़ाता है। गाजर का सूप बनाने के लिए सामग्री नोट कर लें।

  • 3-4 गाजर
  • एक टमाटर
  • एक छोटा टुकड़ा अदरक
  • एक छोटा चम्मच काली मिर्च
  • नमक
  • थोड़ा मक्खन


गाजर के सूप की विधि

स्टेप 1- कटे हुए गाजर, टमाटर और अदरक को प्रेशर कुकर में उबालें।
स्टेप 2- ठंडा करके मिक्सर में पीस लें।
स्टेप 3- एक पैन में मक्खन गर्म कर प्यूरी डालें और नमक, काली मिर्च मिलाएं।
स्टेप 4- 5 मिनट उबाल कर सर्व करें।

 

3 Delicious Gajar Recipes to prepare other than halwa Winter special food Carrot recipes
चीला - फोटो : instagram

गाजर चीला

गाजर का चीला झटपट बनने वाली प्रोटीन-रिच डिश है। यह डिश नाश्ते या हल्के खाने के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे बनाने के लिए,

  • एक कप बेसन
  • एक कप कद्दूकस की हुई गाजर
  • एक प्याज बारीक कटा
  • एक हरी मिर्च
  • एक धनिया
  • एक नमक
  • एक पानी


गाजर का चीला बनाने की रेसिपी 

स्टेप 1- बेसन में पानी डालकर घोल तैयार करें।
स्टेप 2- इसमें गाजर, प्याज, नमक और मसाले मिलाएं।
स्टेप 3- तवे पर थोड़ा तेल डालकर गोल चीला डालें।
स्टेप 4- दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed