How To Make Kachori Recipe Without Frying: हर जगह बारिश का मौसम शुरू हो रहा है। ऐसे में लोगों का मन कुछ न कुछ चटपटा खाने का तो करता ही है। पर, हर रोज बाहर कुछ न कुछ खाया जाए ये संभव नहीं है और हर दिन घर पर तला-भुना खाया जाए तो इससे भी सेहत पर असर पड़ता है।
खासतौर पर अगर कचौड़ी जैसे पकवान को तैयार किया जाए तो इसे बनाने में भी खूब सारा तेल इस्तेमाल होता है। इसी के चलते हम आपको बताएंगे एक ऐसी रेसिपी, जिसमें आपको कचौड़ी को तलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब बिना तले कचौड़ी तैयार होगी तो फिटनेस लवर्स भी इसे चाव से बिना किसी गिल्ट के खा सकते हैं।
Kachori Recipe Without Oil: बिना तले बनने वाली कुरकुरी कचौड़ी की ये रेसिपी हर किसी को पसंद आएगी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 06 Jul 2025 11:18 AM IST
सार
Kachori Recipe Without Frying: कचौड़ी खाने में काफी स्वादिष्ट होती है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे इसलिए खाना पसंद करते, क्योंकि इसे बनाने के लिए इसे तलना पड़ता है। इसी के चलते हम आपको बताएंगे बिना तले कचौड़ी बनाने की विधि।
विज्ञापन

