New Year Party Menu: नया साल आने वाला है। 2026 के स्वागत के लिए बहुत सारी तैयारियां की जाती हैं, लेकिन सबसे जरूरी है खानपान। अगर आप घर पर नया साल सेलिब्रेट कर रहे हैं तो परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन का स्वाद जरूर चखें। नए साल की पार्टी के लिए घर पर कुछ ऐसे व्यंजन बनाएं जिनका स्वाद और खुशबू पूरा साल लोग न भूलेंं। वह जब भी आप से मिलें तो नए साल की पार्टी की ही तारीफ करें। अगर आपके घर पर 31 दिसंबर की रात या 1 जनवरी को नए साल की पार्टी का आयोजन हो रहा है,तो परिवार, दोस्त या मेहमानों के लिए ऐसा मेन्यू बनाएं जो उन्हें साल भर याद रहे।
New Year Party Menu 2026: 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए ऐसा मेन्यू बनाएं, जिसकी तारीफ साल भर हो
New Year Party Menu: अगर आपके घर पर 31 दिसंबर की रात या 1 जनवरी को नए साल की पार्टी का आयोजन हो रहा है,तो परिवार, दोस्त या मेहमानों के लिए ऐसा मेन्यू बनाएं जो उन्हें साल भर याद रहे।
31 दिसंबर की रात का पार्टी मेन्यू
न्यू ईयर इव पर लोग नए साल के लिए काउंट डाउन करने के लिए इकट्ठा होते हैं और नाचते-गाते पार्टी करते हुए नए साल की शुरुआत करते हैं। 31 दिसंबर को डिनर पार्टी के लिए कुछ भारी खाना नहीं, बल्कि आसान, चटपटा और बार-बार परोसे जाने वाला मेन्यू रखें। जैसे
स्टार्टर में
वेज खाने में पनीर टिक्का हरी चटनी के साथ सर्व करें। वेज स्प्रिंग रोल, चीज़ कॉर्न बॉल्स और कुरकुरी आलू वेजेस शामिल करें।
स्टार्टर में नाॅन वेज शामिल करना चाहते हैं तो चिकन टिक्का, चिकन लॉलीपॉप और फिश फिंगर्स रखें।
स्नैक्स और फूड में
- मिनी पिज्जा
- गार्लिक ब्रेड
- चीज़ सैंडविच
- नमकीन मिक्स
- मूंगफली चाट
ड्रिंक्स
- कोल्ड ड्रिंक्स, सोडा
- फ्रूट पंच
- मोजिटो
- लेमन ड्रिंक
- चाय-कॉफी
स्वीट डिश
- चॉकलेट ब्राउनी
- गुलाब जामुन
- आइसक्रीम
डिनर के लिए आप फ्राइड राइस, मंचूरियन सर्व कर सकते हैं।
नया साल मेन्यू से नहीं, मेज़ पर बैठे लोगों से यादगार बनता है। लेकिन अच्छा खाना उस याद को मीठा जरूर कर देता है। 1 जनवरी को शरीर और मन दोनों को आराम देने वाला खाना बनाएं।
ब्रेकफास्ट / ब्रंच
सुबह के नाश्ते में आलू पराठा या पनीर पराठा दही के साथ सर्व कर सकते हैं।
- पोहा या उपमा
- ब्रेड-ऑमलेट
- फल और ड्राई फ्रूट्स सर्व कर सकते हैं।
लंच मेन्यू
1 जनवरी को दोपहर के खाने में हल्का लेकिन खास भोजन शामिल करें।
- जीरा राइस या सादा चावल
- दाल मखनी
- मिक्स वेज या शाही पनीर
- सलाद और अचार को शामिल करें।
लंच में नाॅनवेज रखना चाहते हैं, तो
- चिकन करी
- चिकन पुलाव
मिठाई में खीर, गाजर का हलवा सर्व करें।
नए साल का डिनर मेन्यू
1 जनवरी की रात पार्टी कर रहे हैं तो खाने में कुछ खास व्यंजनों को मेन्यू में शामिल करें।
- दम आलू
- मटर मशरूम
- मिस्सी या तंदूरी रोटी
- फ्राइड राइज या बिरयानी
- रसमलाई
- गुलाब जामून