सब्सक्राइब करें

Karwa Chauth 2022: गर्भवती महिलाओं को करवा चौथ का व्रत करते समय रखनी चाहिए ये सावधानियां

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Fri, 07 Oct 2022 02:55 PM IST
विज्ञापन
How To Keep Karwa Chauth Vrat During Pregnancy Me Karwa Chauth Kaise Kare In
pregnancy - फोटो : istock
loader
करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं। इस साल ये व्रत 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं सज-धज कर पूरे सोलह श्रृंगार कर तैयार होती हैं और चंद्रमा की पूजा करती हैं। साथ ही पति की पूजा कर उन्हीं के हाथ से व्रत खोलती हैं। करवा चौथ का व्रत दिनभर निर्जला रहकर किया जाता है। ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं पूरी तरह से स्वस्थ हों और ये व्रत कर सकें। दिनभर निर्जला रहकर करने वाले इस व्रत को गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानियों के साथ करना चाहिए। क्योंकि उन्हें पति की लंबी उम्र की कामना के साथ ही अपने बच्चे का भी ख्याल रखना होता है। अगर आप भी गर्भवती हैं और करवा चौथ का व्रत करने जा रही हैं। तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें। 
Trending Videos
How To Keep Karwa Chauth Vrat During Pregnancy Me Karwa Chauth Kaise Kare In
doctor - फोटो : अमर उजाला
लें डॉक्टर से परामर्श
पूरे दिन निर्जला व्रत करने वाली हैं तो सबसे पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। गर्भवती महिलाओं को अपनी पूरी कंडीशन के बारे में डॉक्टर को बताकर सही सलाह माननी चाहिए। अगर आपकी मेडिकल कंडीशन ठीक नही है और डॉक्टर व्रत करने से मना कर रही हैं। तो जरूरी है कि आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही काम करें। 
विज्ञापन
विज्ञापन
How To Keep Karwa Chauth Vrat During Pregnancy Me Karwa Chauth Kaise Kare In
pregnancy - फोटो : istock
पूरे दिन ना रहें भूखे
अगर आप गर्भवती होने के बाद भी व्रत कर रही हैं तो जरूरी है कि पूरे दिन निर्जला व्रत ना करें। इससे बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। पूरे दिन भूखे रहने की बजाय थोड़ा-थोड़ा खाती रहें। जिससे कि बच्चे को भी एनर्जी मिलती रहे। फलों का सेवन व्रत में आसानी से किया जा सकता है। साथ ही ड्राई फ्रूट्स को भी खाएं। ध्यान रहे कि फल को नमक के साथ मिलाकर ना खाएं। 
How To Keep Karwa Chauth Vrat During Pregnancy Me Karwa Chauth Kaise Kare In
pregnancy - फोटो : istock
करें दूध का सेवन
करवा चौथ की सुबह लेने वाली सरगी का खास ख्याल रखें। सरगी में ऐसी चीजें खाएं जो आपको दिनभर एनर्जी दे ना कि बीमार करे। जैसे की सरगी में चाय या कॉफी का सेवन कतई ना करें। इसकी बजाय आप दूध पिएं। खाली पेट चाय या कॉफी पीने से गैस की समस्या हो सकती है। इसलिए दूध पीना ज्यादा बेहतर विकल्प होगा।
विज्ञापन
How To Keep Karwa Chauth Vrat During Pregnancy Me Karwa Chauth Kaise Kare In
pregnancy - फोटो : istock
भरपूर आराम करें
करवा चौथ के दिन अगर गर्भवती महिलाएं व्रत हैं तो उन्हें दिनभर आराम करना चाहिए। सुबह सरगी में खाने पीने के बाद उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय आराम करके बिताना चाहिए। फिर शाम को पूजा के समय ही उठना चाहिए और तैयार होकर पूजा करनी चाहिए। इससे सुस्ती और थकान कम लगेगी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed