घर में चीटियों का आना शुभ होता है। लेकिन जब यहीं चीटियां घर में अपना बसेरा बना लें तो सिरदर्द बन जाती हैं। ये चीटियां ना केवल खाने को बर्बाद करती हैं। बल्कि मौका मिलते ही शरीर पर चढ कर काट लेती हैं। लाल चीटियों कई बार घर में आने के बाद स्थाई बसेरा बना लेती हैं। जिससे बहुत दिक्कत होती है। अगर आप भी घर में लाल चीटियों के रहने से परेशान हो गई हैं तो इन नुस्खों को आजमाकर देखे। फौरन चीटियां घर से भाग जाएंगी।
Red Ants In Home: घर में लाल चींटी के आने से हो गए हैं परेशान, तो इस तरह चुटकियों में भगाएं
दालचीनी का पाउडर लेकर किसी कप में इसे घोल लें। फिर किसी कपड़े को इस घोल में डुबोकर पूरे घर में पोंछा मार दें। खासतौर पर जिस जगह से चीटियां घर में घुस रही हैं और जहां पर उनका बसेरा बना है। दालचीनी की गंध से चीटियां भाग जाएंगी और घर में दोबारा घुसने की कोशिश नहीं करेंगी।
चीटियों को आटा जरा भी पसंद नहीं होता। घर में गेंहू का आटा तो होगा ही। बस इस आटे को चीटियों के स्थान वाली जगह पर छिड़क दें। साथ ही जहां कहीं भी झुंड में चीटियां चल रही हों उन पर आटा छिड़क दें। कुछ ही देर में सारी चीटियां भाग जाएंगी।
घर में छोटी वाली लाल चीटियां परेशान कर रही हैं। तो सिरका काम आ सकता है। किसी बोतल में आधी मात्रा में सिरका और आधी मात्रा में पानी लेकर घोल बना लें। फिर इस घोल को किसी कपड़े पर छिड़ककर पोंछा लगा दें। चीटियों को सिरके की गंध जरा भी पसंद नही हैं। दो से तीन बार इसी तरह से पोंछा लगाने से चीटिंया पूरी तरह घर से भाग जाएंगी।
चीटियों से राहत पाने के लिए चॉक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। चॉक कैल्शियम कॉर्बोनेट से मिलकर बना होता है। जो चीटियों को घर से दूर रखने में मदद करता है। जहां कहीं से भी चीटियां घर में प्रवेश कर रही हैं। उस रास्ते पर चॉक से लाइन खींच दें या फिर चॉक का पाउडर छिड़क दें। चीटियां घर में घुसने की हिम्मत नहीं करेंगी।