Kitchen Hacks To Clean Burnt Gas Stove: अक्सर खाना बनाते समय गैस स्टोव पर कुछ गिर जाता है, जो आंच में जलकर गैस स्टोव और बर्नर पर चिपट जाता है। जिससे गैस स्टोव गंदा हो जाता है। वहीं कभी कभी गैस स्टोव का बर्नर कम आंच देता है। पहले जैसी आग बर्नर से न आने के कारण खाना बनाने में दिक्कत होती है। कई बार तो लोग लाइटर या माचिस के जरिए गैस स्टोव में आग जलाने की कोशिश करते हैं लेकिन गैस जलने में वक्त लगता है। इसके अलावा कुछ लोगों को गैस स्टोव जलते जलत बीच में बंद होने की भी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस तरह की समस्या अगर आपकी रसोई गैस स्टोव में भी देखने को मिल रही है तो कुछ आसान तरीकों से गैस स्टोव को ठीक कर सकते हैं। गैस स्टोव जल जाने, गंदे हो जाने या आंच देने में दिक्कत होने पर इन आसान उपायों को अपनाकर घर पर ही करें अपना गैस चूल्हा ठीक।
Kitchen Hacks: गैस स्टोव ठीक से नहीं कर रहा काम, तो इन ट्रिक्स से करें मिनटों में सही
गैस चूल्हा करें साफ
गैस चूल्हा गंदा होने या बर्नर जल जाने के कारण वह सही तरीके से काम नहीं कर पाता। इसलिए अपने गैस चूल्हे व बर्नर को साफ करें। इसे साफ करने के कुछ आसन से टिप्स हैं।
कोल्ड ड्रिंक और फिटकरी
जले हुए गैस स्टोव को साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक और फिटकरी उपयोग में लाएं। आधी कटोरी में कोल्ड ड्रिंक निकालकर उसमें दो चम्मच फिटकरी पाउडर मिला लें। अब इस मिश्रण को गैस स्टोव पर ब्रश की मदद से लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश से बर्नर को साफ करे लें। इससे जला हुआ स्टोव साफ हो जाएगा और बर्नर अच्छी तरह से काम करने लगेगा।
फिटकरी और नींबू
नींबू और फिटकरी से भी गैस स्टोव को साफ कर सकते हैं। नींबू के रस में फिटकरी घोलकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे गैस स्टोव पर करीब आधे घंटे लगाकर छोड़ दें। फिर नींबू के छिलके से स्टोव रगड़कर साफ कर लें। साथ ही ब्रश से भी बर्नर साफ कर सकते हैं। बाद में साफ पानी से स्टोव को धो लें और साफ व सूखे कपड़े से पोछ लें। गैस स्टोव साफ होने से बर्नर की दिक्कत भी ठीक हो जाएगी।
गैस स्टोव बर्नर की सफाई के बाद वाले टिप्स
- गैस स्टोव की सफाई के पहले और बाद भी कुछ बातों का ध्यान देना होता है, ताकि सही से स्टोव काम कर सके।
- गैस स्टोव बर्नर की सफाई से पहले गैस सप्लाई को बंद कर देना चाहिए, ताकि गैस लिकेज की समस्या न हो।
- गैस सप्लाई बंद करने के बाद स्टोव से पाइप निकाल देना चाहिए।
- सफाई करने के तुरंत बाद गैस स्टोव का उपयोग न करें। सफाई के बाद बर्नर गीले हो सकते हैं। गीले बर्नर पर आंच नहीं जलानी चाहिए।
- गैस स्टोव को अच्छे से सूखने दें, उसके बाद ही बर्नर को जलाएं।