भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड आज सबसे अहम दस्तावेजों में से एक बन गया है। सिम कार्ड लेने से लेकर घर खरीदने, कार खरीदने और हायर एजुकेशन के लिए अप्लाई करने तक, हर काम के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। यहां तक की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए भी आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा जारी किया गया 12 अंकों का आधार नंबर किसी भी भारतीय व्यक्ति की पहचान का प्रमाण होता है। यूआईडीएआई विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और फोटो अपडेट आदि शामिल हैं। इसके लिए आधार कार्डधारक यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। चूंकि पिछले कुछ सालों में अधिकतर सेवाएं डिजिटल हो गई हैं, तो आधार कार्ड भी ई-आधार के रूप में उपलब्ध हो गया है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या ई-आधार भी आधार कार्ड की तरह ही वैध (वैलिड) है? आइए जानते हैं इसके बारे में...
{"_id":"6146ebea8ebc3edd1346f73d","slug":"is-e-aadhaar-equally-valid-like-physical-copy-of-aadhaar-card-know-what-says-uidai","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"क्या ऐसा आधार कार्ड भी वैध है? कहीं आपके पास तो नहीं, जानिए क्या कहता है यूआईडीएआई","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
क्या ऐसा आधार कार्ड भी वैध है? कहीं आपके पास तो नहीं, जानिए क्या कहता है यूआईडीएआई
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सोनू शर्मा
Updated Mon, 20 Sep 2021 10:27 AM IST
विज्ञापन
ई-आधार वैलिड है या नहीं?
- फोटो : iStock
Trending Videos
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
क्या ई-आधार भी वैध है?
- यूआईडीएआई कहता है कि आधार अधिनियम के मुताबिक, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की भौतिक प्रति यानी फिजिकल कॉपी की तरह ही समान रूप से मान्य है। इसका इस्तेमाल आप किसी भी काम में कर सकते हैं, इससे कोई दिक्कत नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
क्या है ई-आधार?
- ई-आधार, आधार की पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है, जिस पर यूआईडीएआई के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं। उपयोगकर्ता इसे फोन में या किसी भी अन्य डिवाइस में सेव करके रख सकते हैं। यूआईडीएआई की वेबसाइट पर इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
ई-आधार कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
- यूआईडीएआई के मुताबिक, ई-आधार डाउनलोड करने के दो तरीके हैं। पहला, नामांकन संख्या का उपयोग करके और दूसरा, आधार संख्या का उपयोग करके। उपयोगकर्ता 28 अंकों की नामांकन संख्या का उपयोग करके ई-आधार डाउनलोड कर सकता है। पूरा नाम और पिन कोड के साथ। इस डाउनलोड प्रक्रिया में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होता है। उपयोगकर्ता ओटीपी के बजाय ई-आधार डाउनलोड करने के लिए टीओटीपी का भी उपयोग कर सकते हैं। एम आधार मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके टीओटीपी मंगाया जा सकता है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
- वहीं, उपयोगकर्ता पूरा नाम और पिन कोड के साथ 12 अंकों की आधार संख्या का उपयोग करके भी ई-आधार डाउनलोड कर सकता है। इस डाउनलोड प्रक्रिया में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होता है। इसमें भी उपयोगकर्ता ओटीपी के बजाय ई-आधार डाउनलोड करने के लिए टीओटीपी का भी उपयोग कर सकते हैं और टीओटीपी मंगाने के लिए एम आधार मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग किया जा सकता है।