Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो रही है। 27 जून 2025 को भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री जगन्नाथ जी यानी श्रीकृष्ण अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। जहां भक्त मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं, वहीं साल में एक बार भगवान अपने भक्तों से मिलने के लिए उड़ीसा के पुरी में रथ यात्रा के जरिए नगर भ्रमण करते हैं और इस दौरान अपनी मासी के घर भी जाते हैं। इस पूरी प्रक्रिया को जगन्नाथ रथ यात्रा कहते हैं।
Jai Jagannath Rath Yatra: आज से हो रहा जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ, इस मौके पर परिजनों को दें शुभकामनाएं
Jagannath Rath Yatra Wishes: इस जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर अपने करीबियों और परिजनों को मंगलमय संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैंं।
जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ,
वो जग के मालिक जग के नाथ,
फैलाकर आज अपने दोनों हाथ,
आए अपनाने हमें स्वयं जगन्नाथ
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं
जय जगन्नाथ-जय जगन्नाथ,
सब के सिर पर तेरा हाथ।
संग-संग सदा नाथ का साथ,
कैसे कोई हो सकता है अनाथ।
जय जगन्नाथ।
जगन्नाथ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी निःस्वार्थ आता है जगन्नाथ स्वामी के द्वार
कुछ ना कुछ उसे जरूर मिलता है।
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं
नगर पुरी के नाथ हैं जगत के आधार,
राम, कृष्ण, कल्की यही नारायण अवतार।
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं