{"_id":"685d302c46b76cd5b207d913","slug":"pinterest-home-decor-ideas-for-living-room-balcony-or-bedroom-decoration-items-2025-06-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Home Decor: घर की एक खास जगह को बनाएं अपना फेवरेट कोना, ऐसे करें सजावट","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Home Decor: घर की एक खास जगह को बनाएं अपना फेवरेट कोना, ऐसे करें सजावट
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Thu, 26 Jun 2025 05:05 PM IST
सार
Home Decor Ideas for living room : आप और आपके विचार जहां स्वतंत्र हों, घर में एक ऐसा कोना तो होना ही चाहिए। अगर आपके पास यह कोना नहीं है तो आप मनपसंद रंगों और अन्य चीजों से भी इसे तैयार कर सकती हैं।
विज्ञापन
1 of 5
होम डेकोर
- फोटो : adobe
Link Copied
रेणु फ्रांसिस
क्या आपके घर में कोई कोना ऐसा है, जो आपका मनपसंद है? क्या आप वहां होकर अपनी सारी परेशानियां भूल कर सुकून के कुछ लम्हें जी जाती हैं। यदि ऐसा है तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर नहीं तो क्यों न आप अपने लिए एक छोटा-सा फेवरेट कॉर्नर तैयार कर लें, जहां गरमागरम चाय की प्याली के साथ अपने शौकों को समय दें सकें या शांति के कुछ पल बिता सकें।
पसंदीदा रंग
यह कोना आपके व्यक्तित्व का आईना होगा, इसलिए रंग भी आपकी पहचान से मेल खाना चाहिए। यदि आप शांत स्वभाव की हैं तो हल्के नीले या हरे रंग आपको सुकून देंगे, जबकि ऊर्जावान व्यक्तित्व के लिए पीला या नारंगी रंग उपयुक्त हो सकता है। ये रंग आपके मूड को बेहतर बनाएंगे।
Trending Videos
2 of 5
दीवार बगीचा
- फोटो : instagram
दीवार बगीचा
अगर घर का यह कोना आपकी बालकनी, खिड़की या कमरे का एक छोटा हिस्सा है तो आप उसकी दीवार पर खूबसूरत पौधे लगा सकती हैं। दीवार पर लगे ये हरे-भरे पौधे न सिर्फ आपके स्पेस को सजाएंगे, बल्कि उसमें सकारात्मक ऊर्जा भी भर देंगे। हरियाली से घिरा यह कोना आपका मन प्रसन्न रखेगा और आपको सुकून देगा। ऐसे वातावरण में आप अपने रचनात्मक कार्यों पर बेहतर ध्यान दे पाएंगी। आप चाहें तो खिड़की को खूबसूरत रंगों से भी रंग सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
एक टेबल
- फोटो : adobe stock
एक टेबल
अगर आप पेंटिंग करती हैं, किताबें पढ़ती हैं, हैंडमेड क्राफ्ट बनाती हैं या कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाती हैं तो उससे जुड़ी चीजें आपकी टेबल पर होनी चाहिए। जब ये चीजें आपकी आंखों के सामने रहेंगी तो आपको प्रेरणा महसूस होगी। यह टेबल आपकी रुचियों को संजोने का जरिया बनेगी।
4 of 5
बुककेस
- फोटो : freepik
बुककेस
किताबें न केवल ज्ञान देती हैं, बल्कि सजावट का हिस्सा बनकर आपके स्पेस की खूबसूरती भी बढ़ाती हैं। इसलिए अपने कमरे में एक बुककेस जरूर रखें, जिसमें आप अपनी पसंद की किताबें, मैगजीन और जरूरी नोट्स सजा सकें। इस बुककेस को आप फेयरी लाइट्स या वॉर्म लाइट लगाकर और अधिक आकर्षक बना सकती हैं। यह बुककेस आपके स्पेस में एक शांत और प्रेरणादायक वातावरण तैयार करेगा।
फ्लोटिंग शेल्फ
ये दीवारों में डायरेक्ट अटैच होती हैं और छोटी-छोटी कतारों में लगाई जाती हैं। इस तरह की शेल्फ आपकी हल्की-फुल्की चीजों और सज्जा के छोटे-बड़े सामान को रखने के लिए बेहतर होती हैं। आप इन शेल्फ में इंटीरियर से मैच करतीं कांच की सजावटी बोतलें, गुलदस्ते या सजावट की अन्य वस्तुएं रख सकती हैं। ये शेल्फ दीवारों को खूबसूरती से सजा देती हैं और आपके अपने कोने को क्लासी लुक दे सकती हैं।
विज्ञापन
5 of 5
Room Decoration Ideas
- फोटो : Adobe stock
हैंगिंग लैंप
ये लैंप आपके स्पेस की सजावट में खास भूमिका निभाते हैं और खूबसूरत फोकस पॉइंट बन जाते हैं। आप चाहें तो इन्हें अपने पढ़ने के कोने, वर्क डेस्क या लिविंग एरिया में लगाकर ऊर्जा से भरा वातावरण तैयार कर सकती हैं। अलग-अलग डिजाइन, रंग और रोशनी के साथ ये लैंप आपके मूड को बेहतर बनाते हैं। सही रोशनी और स्टाइल के साथ हैंगिंग लैंप आपके स्पेस को खास और प्रेरणादायक बना देते हैं।
वॉलपेपर
विभिन्न रंग, पैटर्न और बनावट वाले वॉलपेपर से आप अपने खास कोने को सुंदर और आकर्षक बना सकती हैं। साथ ही वॉलपेपर ध्वनि को अवशोषित करने, गर्मी कम करने और धूल-गंदगी से बचने में भी मदद करते हैं। इनकी मदद से आप अपने कोने को एक आधुनिक और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।