सब्सक्राइब करें

Gardening Tips: गर्मी में भी नहीं मुरझाएंगे ये फूल, घर की छत या बालकनी के लिए परफेक्ट हैं सात पौधे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 23 Jun 2025 04:26 PM IST
सार

Gardening Tips: इस समय तेज धूप और लू के कारण बगिया में सदाबहार के अलावा कोई फूल नजर नहीं आता। आप भी कोशिश नहीं करतीं। कई ऐसे फूल हैं, जो इस मौसम में भी खूब खिलते हैं।

विज्ञापन
Summer Gardening Tips Balcony Flower Plants bloom in Summer Heat at Home
सूरजमुखी - फोटो : instagram

शिवांगी चंद्रवंशी



गर्मियों की तेज धूप सिर्फ इन्सानों को ही नहीं, बल्कि पेड़-पौधों को भी प्रभावित करती है। इस मौसम में पत्तियां मुरझा जाती हैं और रंग-बिरंगे फूल कम दिखते हैं, जिससे बगिया का सौंदर्य फीका पड़ जाता है। लेकिन नियमित सिंचाई, छायादार स्थानों की योजना और फूलों के सही पौधों के चयन से बगिया में ताजगी तथा सुंदरता बनाए रखी जा सकती है, जिससे तपती गर्मी में भी आपकी बगिया खिली-खिली और रंगों से भरी नजर आएगी।

सूरजमुखी

कह सकते हैं कि इस समय भारत में सूरजमुखी फूल ट्रेंड में है। महिलाओं को यह विशेष रूप से भा रहा है, जिन्हें वे लिविंग रूम से लेकर बेड रूम में सजा रही हैं। ऐसे में आप चाहें तो सूरजमुखी का पौधा अपनी बगिया में लगा सकती हैं। यह न सिर्फ आपके गार्डन की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि घर के वातावरण को भी स्वच्छ रखेगा। वैसे तो आप इसे किसी भी महीने में लगा सकती हैं, लेकिन मई-जून की धूप से यह पौधा जल्दी पनपता है।

Trending Videos
Summer Gardening Tips Balcony Flower Plants bloom in Summer Heat at Home
रोममेरी - फोटो : instagram

रोजमेरी

आजकल आप इंटरनेट पर रोजमेरी का नाम काफी सुन रही होंगी। यह बालों की ग्रोथ और उन्हें झड़ने से रोकने में मददगार है। हालांकि यह खूबसूरत-सा नीला फूल देखने में बेहद आकर्षक लगता है, खासकर जब सूरज की किरणें इस पर पड़ती हैं। आप रोजमेरी को अपनी बगिया बिना किसी कड़ी मेहनत के आसानी से लगा सकती हैं। वैसे तो रोजमेरी को किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है, लेकिन मई-जून में लगाने से यह तेजी से बढ़ता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Summer Gardening Tips Balcony Flower Plants bloom in Summer Heat at Home
एल्टिल्बे प्लांट - फोटो : instagram

ब्लीडिंग हार्ट्स

दिल के आकार वाले गुलाबी-सफेद रंगों के ये फूल देखने में बेहद सुंदर और मनमोहक होते हैं। यह पौधा न केवल अपनी बनावट से लोगों को आकर्षित करता है, बल्कि सूर्य की किरणों को भी आसानी से सहन कर सकता है। ब्लीडिंग हार्ट्स के फूल प्रमुख रूप से लाल, गुलाबी और सफेद रंगों में मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं।

एस्टिल्बे

यह एक सुंदर फूलों वाला सजावटी पौधा है, जो अपने पंख जैसे गुलदस्तानुमा फूलों और आकर्षक पत्तियों के लिए जाना जाता है। गर्मियों में खिलने वाले इसके नरम और रेशमी फूल बगिया को एक खास चमक और कोमलता देते हैं। एस्टिल्बे की खास बात यह है कि यह कम देखभाल में भी बढ़ सकता है, बशर्ते उसे सही मात्रा में पानी मिलता रहे।

Summer Gardening Tips Balcony Flower Plants bloom in Summer Heat at Home
काॅसमाॅस के फूल - फोटो : Instagram

कॉसमॉस

रंग-बिरंगे फूलों वाला कॉसमॉस तेज धूप को भी सहन कर सकता है। इसके फूल गुलाबी, सफेद, पीले और बैंगनी रंगों में आते हैं। गर्मी के मौसम के लिए कॉसमॉस खास है, क्योंकि यह कम पानी में भी अच्छी तरह बढ़ता है। अगर आप गर्मियों में बगिया में सुंदरता के साथ सादगी का संगम चाहती हैं तो कॉसमॉस जरूर लगाएं।

हेलेबोरस 

गर्मियों में हरियाली और सुंदरता के लिए यह पौधा उत्तम विकल्प है। इस फूल को आमतौर पर ‘लेंटन रोज’ के नाम से भी जाना जाता है। इसके फूल गुलाबी, सफेद, बैंगनी और हरे रंगों में खिलते हैं, जो बगिया को एक खास नरम एवं शांत सौंदर्य प्रदान करते हैं। हेलेबोरस कम देखभाल में भी आसानी से पनपता है और लंबे समय तक खिले रहने वाले फूल देता है।

विज्ञापन
Summer Gardening Tips Balcony Flower Plants bloom in Summer Heat at Home
प्रिमरोज फ्लावर - फोटो : instagram

प्रिमरोज

हल्के और गहरे पीले रंगों में खिलने वाला यह छोटा-सा बारहमासी पौधा गर्मियों के लिए एक सुंदर और उपयोगी विकल्प है। यह पौधा छांव वाले स्थानों में आसानी से बढ़ता है और इसकी देखभाल भी बहुत सरल है। यह मिट्टी में नमी बनाए रखता है, जिससे गर्मियों में भी बगिया हरी-भरी बनी रहती है। इसके सुंदर और चमकीले फूल सिर्फ बगिया की शोभा नहीं बढ़ाते, बल्कि तितलियों को भी आकर्षित करते हैं, जिससे बगिया में जीवंतता और रंग-बिरंगी हलचल बनी रहती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed