महिलाओं का सबसे खास त्योहार करवा चौथ इस बार 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा।इस खास दिन हर महिला अपने पति की लंबी आयु के लिए भगवान से कामना करती है।इस व्रत में जितना महत्व आस्था का है उतना ही महत्व श्रृंगार का भी है। महिलाएं इस खास दिन के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे खास उपायों के बारे में जिनकी मदद से आप अपने इस दिन को खूबसूरत बनाने के साथ खास भी बना सकती हैं।
{"_id":"5bc73609bdec2269612abfec","slug":"karwa-chauth-2018-know-how-to-look-perfect-in-this-festival","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"करवाचौथ पर खुद को देना चाहती हैं स्पेशल लुक तो बेहद काम आएंगे ये 6 तरीके","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
करवाचौथ पर खुद को देना चाहती हैं स्पेशल लुक तो बेहद काम आएंगे ये 6 तरीके
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 25 Oct 2018 09:47 AM IST
विज्ञापन
Trending Videos
करवा चौथ के लिए डाइट में करें परिवर्तन
अभी से महिलाएं अपने खाने पीने में पौषिक आहार शामिल करना शुरू कर दें। खूबसूरत दिखने के लिए आप अपने खाने में फल और हरी सब्जियों को शामिल करें। कोशिश करें कि अपने आहार में ज्यादा से ज्यादा दूध, दही पनीर और कैल्शियम वाली चीजों का सेवन करें।
अभी से महिलाएं अपने खाने पीने में पौषिक आहार शामिल करना शुरू कर दें। खूबसूरत दिखने के लिए आप अपने खाने में फल और हरी सब्जियों को शामिल करें। कोशिश करें कि अपने आहार में ज्यादा से ज्यादा दूध, दही पनीर और कैल्शियम वाली चीजों का सेवन करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्किन के ऐसे बनाएं परफेक्ट
स्किन को फिट और स्वस्थ बनाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि आप घर में ही शहद, दही, हल्दी का पेस्ट व मलाई शए बने उबटन से मसाज करें। इन घरेलू उपायों को कर आप करवा चौथ तक अपनी स्किन को क्लीन व चमकदार बना लेंगी।
स्किन को फिट और स्वस्थ बनाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि आप घर में ही शहद, दही, हल्दी का पेस्ट व मलाई शए बने उबटन से मसाज करें। इन घरेलू उपायों को कर आप करवा चौथ तक अपनी स्किन को क्लीन व चमकदार बना लेंगी।
करवा चौथ हेयरस्टाइल और लिप्स
आपके लुक को चार चांद लगाने में आपके हेयर स्टाइल का सबसे बड़ा हाथ होता है। आप चाहे तो अच्छा सा कलर या हेयर कट ले सकते हैं। वहीं होठों के लिए लाल व बरगैंडी रंग की लिप्सटिक लगाएं।
आपके लुक को चार चांद लगाने में आपके हेयर स्टाइल का सबसे बड़ा हाथ होता है। आप चाहे तो अच्छा सा कलर या हेयर कट ले सकते हैं। वहीं होठों के लिए लाल व बरगैंडी रंग की लिप्सटिक लगाएं।
विज्ञापन
करवा चौथ आई मेकअप
चेहरे के मेकअप के साथ साथ सबसे जरूरी है कि महिलाएं आई मेकअप पर भी ध्यान दें। आई मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है।
चेहरे के मेकअप के साथ साथ सबसे जरूरी है कि महिलाएं आई मेकअप पर भी ध्यान दें। आई मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है।