रमजान का पवित्र महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। 6 जून को चांद का दीदार करने के लिए 30 दिनों तक चलने वाला रोजा 7 मई से शुरू हो रहे हैं। रमजान में एक महीने तक खुदा की इबादत की जाती है। यह माह मुसलमानों के लिए बहुत खास और पवित्र होता है, ऐसे में अपने दोस्तों और परिवारवालों को रमजान की बधाई दें।
{"_id":"5cc98e83bdec220704609e89","slug":"ramadan-2019-send-wishes-images-messages-and-sms-to-your-friends","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ramadan 2019: इस रमजान अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Ramadan 2019: इस रमजान अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोना नारंग
Updated Thu, 02 May 2019 06:18 PM IST
विज्ञापन
ramadan
Trending Videos
ramadan
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमजान मुबारक!
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमजान मुबारक!
विज्ञापन
विज्ञापन
ramadan
खुशियां नसीब हो जन्नत नसीम हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!
ramadan
होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए,
बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए,
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको,
आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!
रमजान मुबारक
बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए,
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको,
आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!
रमजान मुबारक
विज्ञापन
ramadan
किसी का ईमान कभी रोशन न होता,
आगोश में मुसलमान के अगर क़ुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूक और प्यास की कीमत,
अगर १२ महीनों मे १ रमजान न होता…
रमजान मुबारक!
आगोश में मुसलमान के अगर क़ुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूक और प्यास की कीमत,
अगर १२ महीनों मे १ रमजान न होता…
रमजान मुबारक!