सब्सक्राइब करें

कहीं आप भी तो नहीं करते पत्नी पर रोकटोक, ये 5 आदते हैं बुरा पति होने की निशानी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Thu, 26 Nov 2020 07:32 PM IST
विज्ञापन
5 habits of bad husbands in hindi
पुरुषों की कई हरकतें स्त्रियों को भावात्मक रूप से ठेस पहुंचाती हैं - फोटो : social media

कई बार पति-पत्नी के रिश्ते में खटास के अतिरिक्त कुछ शेष नहीं रह जाता है। पुरुषों की कई हरकतें स्त्रियों को भावात्मक रूप से ठेस पहुंचाती हैं। भले ही पत्नी पति का विरोध नहीं करती हों पर मन से वो पति का सम्मान भी नहीं कर पाती हैं। ऐसे में रिश्ता समय के साथ कमजोर होते जाता है। पति को खुद का व्यवहार सामान्य लगता है और पत्नी की नजरों में सम्मान का भाव दिन-ब-दिन कम ही होता है। बहुत जरूरी है कि पत्नी और पति दोनों रिश्ते में अपनी जिम्मेदारी समझें नहीं तो एक पक्ष हमेशा दोषी रहेगा। आइए जानते हैं, पतियों में वो कौनसी आदते हैं, जो पत्नियों को नहीं आती हैं पसंद।  

 

 

 

 

 

 

Trending Videos
5 habits of bad husbands in hindi
ताने मारने से रिश्ते में पड़ती है खटास - फोटो : social media

दूसरों के सामने करते हैं शर्मिंदा
कई बार ऐसा देखा गया है कि दूसरों के सामने पति अपनी पत्नियों की बुराई कर या उन्हें ताने देकर शर्मिंदगी महसूस करवाते हैं या अन्य स्त्रियों के सामने ही उनकी तुलना करने लगते हैं। यदि आपको पत्नी की कोई आदत नहीं पसंद या किसी काम में खामी नजर आती है तो बेहतर है कि उन्हें एकांत में कहे। इस तरह से ताने मारने से रिश्ते में खटास पड़ती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
5 habits of bad husbands in hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media

पत्नी पर लगाते हैं रोक-टोक
शादी के बाद कई पति अपनी पत्नियों पर तरह-तरह की रोक-टोक लगाने लगते हैं। हर व्यक्ति अपने आपमें स्वतंत्र है, कोई किसी की कैद में नहीं रहना चाहता है। ज्यादा रोक-टोक से पत्नियों के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है और उनके मन में पति के लिए सम्मान नहीं रह पाता है। पत्नियों को भी घूमने-फिरने, अपना जीवन जीने की पूरी आजादी होनी चाहिए। 

5 habits of bad husbands in hindi
घर का काम करती हुई स्त्री - फोटो : getty images

समझते हैं मशीन
महिलाएं पूरे दिन घर- गृहस्थी संभालती हैं। ऐसे में उन्हें ये कहना कि वे कुछ नहीं करती हैं, घर पर ही रहती हैं, ठीक नहीं है। ऑफिस से लौटने पर उन्हें आदेश देना या उन पर सारा गुस्सा निकालना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। यदि वे दफ्तर जाती हैं, तब तो बहुत जरूरी है कि घर के काम में पति भी हाथ बंटाएं बजाय कि उन्हें मशीन समझकर उनसे सारा काम करवाएं।

विज्ञापन
5 habits of bad husbands in hindi
पत्नी पर न निकालें ऑफिस का गुस्सा

कहते हैं अपशब्द
यदि आप दफ्तर का गुस्सा निकालते हुए पत्नी को अपशब्द कह देते हैं तब तो आप बिल्कुल भी अच्छे पति नहीं हैं। कई लोग पत्नियों को कुछ भी उठाकर कहने में अपनी शान समझते हैं। ऐसे पतियों को पत्नियां भले ही सामने से कुछ न कहती हों पर वे बहुत आहत होती हैं क्योंकि उन्होंने अपने भाई और पिता के मुंह से कभी कोई अपशब्द नहीं सुना होता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed