Navratri Day 8 Wishes : चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हुई, जिसका समापन 6 अप्रैल 2025 को हो रहा है। इस वर्ष द्वितीय और तृतीय नवरात्रि एक ही दिन पड़ी। इस कारण 5 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है। नवरात्रि के नौ दिन माता के अलग अलग नौ स्वरूपों की पूजा होती है। दुर्गा अष्टमी को माता महागौरी की अराधना की जाती है। माता महागौरी पार्वती मां का रूप हैं। अष्टमी उपवास करने वाले दुर्गा अष्टमी पर व्रत धारण करते हैं और नवमी को पारण करते हैं। ऐसे में आज लोग माता के बीज मंत्र का जाप, दुर्गा चालीसा या सप्तसती का पाठ करते हैं।
Navratri Day 8 Wishes: माता महागौरी के मंत्रों के जाप के साथ करें दिन शुरू, स्वजन को दें अष्टमी की शुभकामनाएं
नवरात्रि के आठवें दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है। जो लोग नवरात्रि का पहला और अंतिम उपवास करते हैं, वह अष्टमी तिथि को व्रत धारण करते हैं। इस दिन माता की उपासना के साथ ही हवन और कुछ स्थानों पर कन्यापूजन का विधान है।
श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:।
अपने प्रियजनों और परिजनों को नवरात्रि के आठवे दिन दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं भेजें। उन्हें माता महागौरी की सुंदर तस्वीरें भेजें ताकि आपके साथ ही आपके परिजन भी मां के दर्शन कर सकें।
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
दो करें मां दुर्गा का मनन,
कटे उसके सारे कलेश
युग-युग में साधु-मुनि देते
हैं सबको यह उपदेश।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
मैया हैं आती नवरात्रों में
नाचेंगे हम सब जगरातों में
मां की मूरत बसी है आंखों में
मिलकर पूजन करेंगे नवरात्रों में।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं