सब्सक्राइब करें

Dussehra 2024: दशहरा उत्सव में बच्चों के साथ मिलकर बनाएं रावण का पुतला, उन्हें समझाएं इस त्योहार का महत्व

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 11 Oct 2024 04:48 PM IST
सार

अगर इस बार आपके कॉलोनी में भी रावण दहन का कार्यक्रम है तो बच्चों के साथ मिलकर आसानी से रावण का पुतला बना सकते हैं।

विज्ञापन
Dussehra 2024 how to make ravana for Dussehra in simple steps  images
दशहरा उत्सव में बच्चों के साथ मिलकर बनाएं रावण का पुतला - फोटो : अमर उजाला

Dussehra 2024: हर साल शारदीय नवरात्रि के समापन के एक दिन बाद दशहरा मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान श्री राम ने माता सीता को लंकापति रावण से चंगुल से छुड़ाने के लिए लंका पर आक्रमण किया तो घमासान युद्ध हुआ। इस युद्ध में न सिर्फ रावण के भाई और पुत्रों की मृत्यु हुई।



युद्ध के आखिर में जब रावण खुद युद्ध के लिए उतरा तो आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि भगवान राम ने रावण का भी वध कर दिया। इसी वजह से हर साल इसी तिथि के दिन दशहरा मनाया जाता है।

ये दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का दिन है। इसी वजह से सदियों बाद भी आज लोग जगह-जगह रावण का पुतला बनाकर उसे जलाते हैं। कई जगह तो बच्चे भी अपने घरों और कॉलोनियों में भी रावण का पुतला बनाते हैं। अगर आप भी अपने घर पर रावण का पुतला बनाने का सोच रहे हैं तो हम आपको इसकी आसान तरीका बताने जा रहे हैं। 

Trending Videos
Dussehra 2024 how to make ravana for Dussehra in simple steps  images
पुतला बनाने का सामान - फोटो : अमर उजाला

पुतला बनाने का सामान

  • लकड़ी की छड़ें ( ढांचा बनाने के लिए )
  • रस्सी ( ढांचे को बांधने के लिए )
  • कागज वाला गिफ्ट रैपिंग पेपर
  •  कागज, कार्डबोर्ड ( चेहरा, हाथ, पैर और सजावट के लिए )
  • गोंद और टेप


 

विज्ञापन
विज्ञापन
Dussehra 2024 how to make ravana for Dussehra in simple steps  images
ऐसे तैयार करें ढांचा

ऐसे तैयार करें ढांचा

रावण का पुतला तैयार करने के लिए सबसे पहले बांस की लंबी छड़ों से रावण के शरीर का ढांचा तैयार करें। इसके लिए आपको सबसे पहले एक लंबी छड़ को मुख्य आधार बनाना है और इसके बाद हाथों, पैरों और सिर के हिस्सों को जोड़ना है। छड़ों को जोड़ते समय अच्छी तरह से बांधें, ताकि बार-बार उठाने पर ये खुले नहीं।

Dussehra 2024 how to make ravana for Dussehra in simple steps  images
ऐसे तैयार करें ढांचा - फोटो : instagram

ढांचा तैयार करने के बाद कागज वाला गिफ्ट रैपिंग पेपर की मदद से रावण के कपड़े तैयार करें। इसके लिए धोती से लिए अलग रंग का कपड़ा पहनें और ऊपर वाले हिस्से के लिए अलग रंग के कागज का चयन करें। अब बारी आती है रावण का चेहरा तैयार करने की तो उसके लिए आपको रावण के दस सिर तैयार करने हैं। इसके लिए सबसे पहले ड्राइंग शीट पर रावण के एक जैसे 10 चेहरे बना लें और उनकी कटिंग करते हुए आसपास चिपका लें। 

विज्ञापन
Dussehra 2024 how to make ravana for Dussehra in simple steps  images
ऐसे तैयार करें ढांचा - फोटो : अमर उजाला, इंदौर

चेहरा बनाते वक्त ध्यान रखें कि रावण की मूछें शानदार होनी चाहिए। इसके बाद सभी सिरों के लिए कागज की मदद से मुकुट तैयार करें। 10 मुकुट बनाकर सभी चेहरों के ऊपर चिपका लें। इसके बाद स्केच कलर से चेहरे और मुकुट में अपने मन मुताबिक रंग भरें। इन सिरों को ढांचे के ऊपर की तरफ अच्छे से अटैच करें, ताकि ये हिले नहीं। आखिर में रावण के एक हाथ में कार्डबोर्ड से बनी तलवार दें। अब ये रावण दहन के लिए तैयार है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed