Dussehra 2024: हर साल शारदीय नवरात्रि के समापन के एक दिन बाद दशहरा मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान श्री राम ने माता सीता को लंकापति रावण से चंगुल से छुड़ाने के लिए लंका पर आक्रमण किया तो घमासान युद्ध हुआ। इस युद्ध में न सिर्फ रावण के भाई और पुत्रों की मृत्यु हुई।
Dussehra 2024: दशहरा उत्सव में बच्चों के साथ मिलकर बनाएं रावण का पुतला, उन्हें समझाएं इस त्योहार का महत्व
अगर इस बार आपके कॉलोनी में भी रावण दहन का कार्यक्रम है तो बच्चों के साथ मिलकर आसानी से रावण का पुतला बना सकते हैं।
पुतला बनाने का सामान
- लकड़ी की छड़ें ( ढांचा बनाने के लिए )
- रस्सी ( ढांचे को बांधने के लिए )
- कागज वाला गिफ्ट रैपिंग पेपर
- कागज, कार्डबोर्ड ( चेहरा, हाथ, पैर और सजावट के लिए )
- गोंद और टेप
ऐसे तैयार करें ढांचा
रावण का पुतला तैयार करने के लिए सबसे पहले बांस की लंबी छड़ों से रावण के शरीर का ढांचा तैयार करें। इसके लिए आपको सबसे पहले एक लंबी छड़ को मुख्य आधार बनाना है और इसके बाद हाथों, पैरों और सिर के हिस्सों को जोड़ना है। छड़ों को जोड़ते समय अच्छी तरह से बांधें, ताकि बार-बार उठाने पर ये खुले नहीं।
ढांचा तैयार करने के बाद कागज वाला गिफ्ट रैपिंग पेपर की मदद से रावण के कपड़े तैयार करें। इसके लिए धोती से लिए अलग रंग का कपड़ा पहनें और ऊपर वाले हिस्से के लिए अलग रंग के कागज का चयन करें। अब बारी आती है रावण का चेहरा तैयार करने की तो उसके लिए आपको रावण के दस सिर तैयार करने हैं। इसके लिए सबसे पहले ड्राइंग शीट पर रावण के एक जैसे 10 चेहरे बना लें और उनकी कटिंग करते हुए आसपास चिपका लें।
चेहरा बनाते वक्त ध्यान रखें कि रावण की मूछें शानदार होनी चाहिए। इसके बाद सभी सिरों के लिए कागज की मदद से मुकुट तैयार करें। 10 मुकुट बनाकर सभी चेहरों के ऊपर चिपका लें। इसके बाद स्केच कलर से चेहरे और मुकुट में अपने मन मुताबिक रंग भरें। इन सिरों को ढांचे के ऊपर की तरफ अच्छे से अटैच करें, ताकि ये हिले नहीं। आखिर में रावण के एक हाथ में कार्डबोर्ड से बनी तलवार दें। अब ये रावण दहन के लिए तैयार है।