Happy Brothers Day Wishes: परिवार में वैसे तो सभी सदस्य एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन भाई के लगाव की बात ही अलग होती है। भाई के साथ आपका रिश्ता खट्टा मीठा सा होता है। सबसे ज्यादा लड़ाई-झगड़े भी उनके साथ ही होते हैं और जब आपको मम्मी पापा की डांट से बचाना होता है तो भाई सबसे आगे होते हैं। बहनों के लिए भाई बड़े हो या छोटे हमेशा ही प्रोटेक्टिव रहते हैं। वहीं भाईयों के बीच दोस्तों जैसी बाॅन्डिंग होती है। भाई आपका सबसे अच्छा दोस्त होता है, जो जीवन भर आपके साथ रहता है और आपकी भलाई के लिए कुछ भी करने की चाह रखता है। भाई के इसी प्यार और लगाव को सेलिब्रेट करने के लिए 24 मई को हर साल ब्रदर्स डे यानी भाई दिवस मनाया जाता है। भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, रूस और कई एशियाई देश व फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों में आज के दिन ब्रदर्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपने भाई को खास महसूस कराते हैं। उनके लिए सरप्राइज गिफ्ट, पार्टी करते हैं और उसने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। अगर आपका भी भाई है तो आज के अपने भाई को ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं दें। फेसबुक, व्हाट्सएप या संदेशों के जरिए उन्हें ब्रदर्स डे के आकर्षक मैसेज भेज सकते हैं।
Happy Brothers Day Wishes: अपने भाई को इन आकर्षक संदेशों से दें ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं
तुम्हारे साथ मेरा बचपन यादगार रहा
तुम्हारे साथ मेरा हर दिन मजेदार रहा
जिंदगी भर इसी तरह बनकर रहना
मेरे पार्टनर इन क्राइम
मुबारक हो तुमको ब्रदर्स डे मेरे भाई।
हैप्पी ब्रदर्स डे
खुशनसीब है वो बहन,
जिसके पास भाई होता है
चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात
भाई हमेशा साथ होता है।
हैप्पी ब्रदर्स डे
साथ-साथ खेले, साथ पले-बढ़े
मेरे भाई का प्यार कभी न कम पड़े।
हैप्पी ब्रदर्स डे
माना तुमसे लड़ती हूं, झगड़ती हूं मैं
पर हक से तुमसे सब कह सकती हूं मैं
भाई का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है
तुम्हारे होने से दुनिया की सबसे लकी बहन हूं मैं।
हैप्पी ब्रदर्स डे