सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: पार्टनर से माफी मांगने के लिए कभी न अपनाएं ये तरीके, और अधिक बिगड़ जाएगी बात

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 23 May 2022 12:59 PM IST
विज्ञापन
Relationship Tips How to Apologize For a Mistake With Partner Know What Not To Do In Hindi 
माफी मांगते समय न करें ये गलती - फोटो : istock

Relationship Tips:  परिवार हो या दोस्त, जीवन साथी हो या कोई अनजान व्यक्ति, जब लोग गलती करते हैं तो उस गलती के बदले में माफी मांग कर अपनी गलती पर पछतावा करते हैं। हालांकि किसी गलती के सामने वाले व्यक्ति से माफी मांगना आसान काम नहीं होती। मात्र सॉरी बोलने भर से दूसरे शख्स को आपकी गलती और पछतावे के एहसास के बारे में पता नहीं चलता। गलती पर शर्मिंदगी होना लाजमी है, लेकिन माफी मांगने के लिए हिम्मत होना जरूरी होता है। किसी तरह सॉरी बोलने की हिम्मत आपने जुटा ली हो, तो माफी मांगने का तरीका भी सही होना चाहिए। ऐसा न हो कि मुश्किलों से आप माफी मांगे लेकिन आपके गलत तरीके से माफी मांगने वह सामने वाला व्यक्ति और अधिक नाराज हो जाए। खासकर अगर आप अपने पार्टनर से किसी गलती पर माफी मांगने वाले हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें। अक्सर पार्टनर आपके सॉरी बोलने पर उल्टा और नाराजगी जताने लगते हैं। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर से किसी गलती पर माफी मांग रहे हैं तो साॅरी बोलते समय कुछ तरीकों को भूलकर भी न अपनाएं, वरना उल्टा हो जाएगा असर।

Trending Videos
Relationship Tips How to Apologize For a Mistake With Partner Know What Not To Do In Hindi 
माफी मांगते समय न करें ये गलती - फोटो : istock

बनावटी माफी मांगना

जब आप किसी से माफी मांगे तो सामने वाले को आपकी ईमानदारी और सच्चाई दिखनी चाहिए। ऐसी न हो कि आप सॉरी तो बोल रहे हों लेकिन आपकी माफी उसे दिखावे की लगे। कई कपल्स में देखने को मिलता है कि वह अपने पार्टनर को जताते हैं कि भले ही उन्हें रिश्ते की परवाह न हो लेकिन वह सॉरी बोलकर मामले को सॉल्व कर रहे हैं। माफी को पछतावे के तरह दिखाएं, अहसान की तरह नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship Tips How to Apologize For a Mistake With Partner Know What Not To Do In Hindi 
माफी मांगते समय न करें ये गलती - फोटो : istock

औपचारिक माफी मांगना

अक्सर लोग साॅरी शब्द का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर जाते हैं। जैसे यह मात्र औपचारिकता हो। माफी मांगने को फॉर्मेलिटी की तरह न लें। अगर पार्टनर से किसी बात पर बहस हो गई हो तो सॉरी बोलकर औपचारिकता पूरी न करें बल्कि दिल से महसूस करके माफी मांगे ताकि सामने वाला व्यक्ति आपकी माफी के एहसास को महसूस करे।

Relationship Tips How to Apologize For a Mistake With Partner Know What Not To Do In Hindi 
माफी मांगते समय न करें ये गलती - फोटो : Istock

डिजिटल माफी

माफी मांगने के लिए काफी हिम्मत चाहिए। गलती के बाद पछतावा होने पर पार्टनर से आमने सामने माफी मांग कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। लेकिन इन दिनों लोग आसानी से माफी मांग लेते हैं, इसके लिए उन्हें सामने वाले को फेस भी नहीं करना पड़ता। काॅल या वाॅट्सऐप के जरिए लोग सॉरी बोल देते हैं। अगर आप भी पार्टनर से या किसी भी व्यक्ति से माफी मांग रहे हैं तो खुद से सामने जाकर माफी मांगें। इससे आपकी माफी का उन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

विज्ञापन
Relationship Tips How to Apologize For a Mistake With Partner Know What Not To Do In Hindi 
माफी मांगते समय न करें ये गलती - फोटो : iStock

माफी मांगने में देरी

गलती के लिए समय रहते माफी मांगे। इसे प्राथमिकता बनाएं। गलती का अहसास होने पर तुरंत उसे स्वीकार कर लें। माफी मांगने में देरी न करें। कई बार लोग सॉरी बोलने के लिए इतना समय ले लेते हैं कि फिर उस माफी का कोई मतलब नहीं रह जाता। कई बार पार्टनर आपकी गलती को भूल भी चुके होते हैं लेकिन माफी मांगते ही उन्हें पुरानी बातें याद आ जाती है और वह आपसे शिकायत करने लगते हैं या गुस्सा हो जाते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed