Relationship Tips: परिवार हो या दोस्त, जीवन साथी हो या कोई अनजान व्यक्ति, जब लोग गलती करते हैं तो उस गलती के बदले में माफी मांग कर अपनी गलती पर पछतावा करते हैं। हालांकि किसी गलती के सामने वाले व्यक्ति से माफी मांगना आसान काम नहीं होती। मात्र सॉरी बोलने भर से दूसरे शख्स को आपकी गलती और पछतावे के एहसास के बारे में पता नहीं चलता। गलती पर शर्मिंदगी होना लाजमी है, लेकिन माफी मांगने के लिए हिम्मत होना जरूरी होता है। किसी तरह सॉरी बोलने की हिम्मत आपने जुटा ली हो, तो माफी मांगने का तरीका भी सही होना चाहिए। ऐसा न हो कि मुश्किलों से आप माफी मांगे लेकिन आपके गलत तरीके से माफी मांगने वह सामने वाला व्यक्ति और अधिक नाराज हो जाए। खासकर अगर आप अपने पार्टनर से किसी गलती पर माफी मांगने वाले हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें। अक्सर पार्टनर आपके सॉरी बोलने पर उल्टा और नाराजगी जताने लगते हैं। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर से किसी गलती पर माफी मांग रहे हैं तो साॅरी बोलते समय कुछ तरीकों को भूलकर भी न अपनाएं, वरना उल्टा हो जाएगा असर।
Relationship Tips: पार्टनर से माफी मांगने के लिए कभी न अपनाएं ये तरीके, और अधिक बिगड़ जाएगी बात
बनावटी माफी मांगना
जब आप किसी से माफी मांगे तो सामने वाले को आपकी ईमानदारी और सच्चाई दिखनी चाहिए। ऐसी न हो कि आप सॉरी तो बोल रहे हों लेकिन आपकी माफी उसे दिखावे की लगे। कई कपल्स में देखने को मिलता है कि वह अपने पार्टनर को जताते हैं कि भले ही उन्हें रिश्ते की परवाह न हो लेकिन वह सॉरी बोलकर मामले को सॉल्व कर रहे हैं। माफी को पछतावे के तरह दिखाएं, अहसान की तरह नहीं।
औपचारिक माफी मांगना
अक्सर लोग साॅरी शब्द का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर जाते हैं। जैसे यह मात्र औपचारिकता हो। माफी मांगने को फॉर्मेलिटी की तरह न लें। अगर पार्टनर से किसी बात पर बहस हो गई हो तो सॉरी बोलकर औपचारिकता पूरी न करें बल्कि दिल से महसूस करके माफी मांगे ताकि सामने वाला व्यक्ति आपकी माफी के एहसास को महसूस करे।
डिजिटल माफी
माफी मांगने के लिए काफी हिम्मत चाहिए। गलती के बाद पछतावा होने पर पार्टनर से आमने सामने माफी मांग कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। लेकिन इन दिनों लोग आसानी से माफी मांग लेते हैं, इसके लिए उन्हें सामने वाले को फेस भी नहीं करना पड़ता। काॅल या वाॅट्सऐप के जरिए लोग सॉरी बोल देते हैं। अगर आप भी पार्टनर से या किसी भी व्यक्ति से माफी मांग रहे हैं तो खुद से सामने जाकर माफी मांगें। इससे आपकी माफी का उन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
माफी मांगने में देरी
गलती के लिए समय रहते माफी मांगे। इसे प्राथमिकता बनाएं। गलती का अहसास होने पर तुरंत उसे स्वीकार कर लें। माफी मांगने में देरी न करें। कई बार लोग सॉरी बोलने के लिए इतना समय ले लेते हैं कि फिर उस माफी का कोई मतलब नहीं रह जाता। कई बार पार्टनर आपकी गलती को भूल भी चुके होते हैं लेकिन माफी मांगते ही उन्हें पुरानी बातें याद आ जाती है और वह आपसे शिकायत करने लगते हैं या गुस्सा हो जाते हैं।