शहर में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली टीआई अरविंद दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे छह शराबियों को पकड़कर थाने लाई। यह कार्रवाई शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन को असुविधा से बचाने के उद्देश्य से की गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए टीआई अरविंद दांगी ने पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त बढ़ाई। इसी दौरान खुले में शराब पीते हुए शराबियों को पकड़ा गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके से हिरासत में लेकर सिटी कोतवाली थाने पहुंचाया, जहां उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। टीआई अरविंद दांगी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना कानूनन अपराध है और ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।