सब्सक्राइब करें

National Girl Child Day 2026: बेटियों को जरूर सिखाएं ये पांच बातें, ताकि लड़कियां रहें सुरक्षित

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 22 Jan 2026 12:15 PM IST
सार

National Girl Child Day 2026: राष्ट्रीय बालिका दिवस याद दिलाता है कि बेटियों को कमजोर नहीं, सजग बनाना है। उनकी सुरक्षा दीवारें खड़ी करने से नहीं, सोच मजबूत करने से होगी। बेटियों को खुशहाल और सुरक्षित रखना है तो ये बातें सिखाएं।

विज्ञापन
National Girl Child Day 2026 Important Lessons To Teach Your Daughters Safety Tips For Girls
बेटी की सुरक्षा के लिए उसे बताएं ये पांच बातें - फोटो : Adobe stock

National Girl Child Day 2026: बेटियों की सुरक्षा किसी भी परिवार के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है। देश में महिला सुरक्षा के लिए कई तरीके के अभियान और प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि स्त्री अपराध घर से लेकर समाज के हर क्षेत्र में देखने को मिलता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा और खुशहाली तय करने की पहली जिम्मेदारी परिवार की होती है। सिर्फ बेटियों की सीमाएं तय करके, या उनके लिए दीवारें खड़ी करके सुरक्षा नहीं जा सकती, इसके लिए सोच मजबूत बनाने की आवश्यकता होती है। 



बेटियों की सुरक्षा कोई एक दिन का नारा नहीं, रोज़ का संस्कार है। बालिकाओं के उज्जवल भविष्य, सुरक्षित समाज और खुशहाल जीवन की जरूरत को समझते हुए हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। बालिका दिवस हमें याद दिलाता है कि सशक्तिकरण की शुरुआत भाषणों से नहीं, घर की छोटी-छोटी सीख से होती है। अगर बेटियों को बचपन से सही बातें सिखा दी जाएं, तो वे केवल सुरक्षित ही नहीं, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनती हैं।

Trending Videos
National Girl Child Day 2026 Important Lessons To Teach Your Daughters Safety Tips For Girls
बालिका दिवस 2026 - फोटो : Adobe stock

बेटियों को सिखाएं ये 5 जरूरी बातें

‘ना’ कहना सिखाएं

सबसे पहली और सबसे जरूरी सीख है कि बेटियों को बिना डर और बिना अपराधबोध के ना कहना सिखाएं।

  • बेटियों को बताएं कि उनका शरीर उनका है।
  • अगर कोई असहज करे तो साफ़ “ना” कहना गलत नहीं
  • रिश्तेदार, दोस्त या जान-पहचान, कोई भी अपवाद नहीं
  • बेटियों को बताएं कि चुप रहना संस्कार नहीं, खतरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
National Girl Child Day 2026 Important Lessons To Teach Your Daughters Safety Tips For Girls
बेटी को बताएं ये बातें - फोटो : Adobe stock

अच्छे और बुरे स्पर्श का फर्क समझाएं

यह बात उम्र के हिसाब से, सरल भाषा में समझानी चाहिए।

  • कौन सा स्पर्श ठीक है और कौन नहीं
  • अगर कोई गलत छुए तो तुरंत बताना क्यों ज़रूरी है
  • डराने की बजाय भरोसे का माहौल बनाएं


याद रखें अगर बच्ची चुप है, तो शायद उसे सुना नहीं गया।

National Girl Child Day 2026 Important Lessons To Teach Your Daughters Safety Tips For Girls
बेटी की सुरक्षा के टिप्स - फोटो : Adobe

अजनबियों और ऑनलाइन दुनिया से सतर्क रहना सिखाएं

आज खतरा सिर्फ गली-मुहल्लों में नहीं, स्क्रीन के अंदर भी है।

  • अनजान लोगों से बात न करना
  • फोटो, लोकेशन या पर्सनल जानकारी शेयर न करना
  • कोई ऑनलाइन डराए या ब्लैकमेल करे तो तुरंत बताना
विज्ञापन
National Girl Child Day 2026 Important Lessons To Teach Your Daughters Safety Tips For Girls
बेटियों की सुरक्षा के टिप्स - फोटो : Adobe stock

खुद पर भरोसा और आत्मरक्षा की आदत डालें

शारीरिक ताकत से ज़्यादा ज़रूरी मानसिक मजबूती है। बेटी को आत्मरक्षा के साथ आत्मविश्वास भी सिखाएं।

  • जरूरत पड़े तो शोर मचाना
  • भीड़ में मदद मांगना
  • बेसिक सेल्फ-डिफेंस सीखना
  • आत्मरक्षा का मतलब लड़ना नहीं, खुद को बचाकर निकलना है।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed