सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   International Education Day 2026 History Significance And Theme Details in Hindi

International Education Day 2026: कब और क्यों मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस? जानिए इतिहास, महत्व और थीम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 22 Jan 2026 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार

International Education Day 2026: शिक्षा दिवस याद दिलाता है कि शिक्षा के बिना कोई भी देश भविष्य का दावा नहीं कर सकता। शिक्षा के महत्व को समझते हुए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है।

International Education Day 2026 History Significance And Theme Details in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस - फोटो : Amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

International Education Day 2026: शिक्षा सभ्यता की रीढ़ है। बिना शिक्षा के लोकतंत्र खोखला, अर्थव्यवस्था कमजोर और समाज दिशाहीन हो जाता है। इसी बुनियादी सच्चाई को रेखांकित करने के लिए हर साल दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि शिक्षा कोई सुविधा नहीं, बल्कि मौलिक अधिकार और भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। शिक्षा अगर सही दिशा में हो, तो वही समाज को अंधकार से बाहर निकालती है।

Trending Videos


हालांकि शिक्षा दिवस को मनाने की शुरुआत क्यों हुई, कब इसकी जरूरत महसूस की गई? आइए जानते हैं शिक्षा दिवस के इतिहास, महत्व और साल 2026 की थीम।

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
 

  • अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है।
  • यह दिन संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा आधिकारिक रूप से घोषित है।
  • सभी सदस्य देशों में इसे शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है।



अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस का इतिहास
 

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 दिसंबर 2018 को एक प्रस्ताव पारित कर 24 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस घोषित किया।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • इसके बाद पहली बार यह दिवस 24 जनवरी 2019 को मनाया गया।
  • इस पहल के पीछे की वजह थी कि दुनिया में करोड़ों बच्चे और युवा स्कूल से बाहर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित थे।
  • संयुक्त राष्ट्र ने साफ कहा कि शिक्षा के बिना शांति, विकास और समानता संभव नहीं।



अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस क्यों मनाया जाता है? 

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने के पीछे कुछ स्पष्ट और सख्त उद्देश्य हैं, 
 

  • सभी के लिए समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना
  • गरीबी, असमानता और भेदभाव के खिलाफ शिक्षा को हथियार बनाना
  • शिक्षा को सतत विकास लक्ष्यों (SDG-4) का केंद्र बनाना
  • डिजिटल डिवाइड, लैंगिक असमानता और युद्ध-प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा पर ध्यान
  • शिक्षा को केवल डिग्री नहीं, चरित्र और विवेक निर्माण का माध्यम बनाना



अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस का महत्व

आज के दौर में शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है। यह रोज़गार, तकनीक, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय सबका आधार है।

शिक्षा का महत्व क्यों बढ़ गया है?
 

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी बदलाव
  • बदलता जॉब मार्केट
  • फेक न्यूज और सूचना युद्ध
  • जलवायु संकट और वैश्विक चुनौतियां



International Education Day 2026 की थीम

24 जनवरी को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2026 की थीम है "The Power Of Youth in Co-creating Education" यानी शिक्षा के सह-निर्माण में युवाओं की शक्ति, जो एक शांतिपूर्ण भविष्य के लिए सबको साथ लेकर चलने वाली और बराबर की पढ़ाई को आकार देने में बदलाव लाने वाले एजेंट के तौर पर युवाओं की अहम भूमिका पर ज़ोर देती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed