सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: हर पुरुष अपनी पत्नी में चाहता है ये पांच खूबियां, क्या आप में भी हैं?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 06 Jan 2026 03:29 PM IST
सार

Relationship Tips: खूबसूरती समय के साथ ढल जाती है, लेकिन सम्मान, समझ और भरोसा रिश्ते को उम्र देते हैं। पति वही रिश्ता निभाता है जहां उसे सिर्फ प्यार नहीं, इज्जत और सुकून मिलता है।

विज्ञापन
Relationship Tips Husband Look For Qualities In Wife Beyond Beauty in hindi
पति पत्नी में क्या खूबियां तलाशते हैं - फोटो : adobe

Relationship Tips: पुरुषों को लेकर एक सबसे बड़ा भ्रम ये फैला हुआ है कि वह सिर्फ बाहरी सुंदरता से प्रभावित होते हैं। लोगों का मानना है कि एक मर्द शादी के लिए सिर्फ खूबसूरत पत्नी चाहता है। लेकिन सच यह है कि खूबसूरती पहली नजर तक साथ देती है, जिंदगी भर नहीं। ये बात पुरुष भी समझते हैं। 



शादी के बाद जब रिश्ता आगे बढ़ता है तो पुरुष अपनी पत्नी में उन गुणों को तलाशने लगते हैं जो घर, मन और  जीवन तीनों को संभाल सकें। शादी के बाहर हर मर्द अपनी पत्नी में सुंदरता नहीं, पांच खूबियों की तलाश में रहते हैं। महिलाओं के यही गुण रिश्ते की जमीनी हकीकत बनते हैं। यहां महिलाओं के उन्हीं गुणों के बारे में बताया जा रहा है, जो पुरुषों को अपनी पत्नी में चाहिए होते हैं,  लेकिन वह कहते नहीं। 
 

Trending Videos
Relationship Tips Husband Look For Qualities In Wife Beyond Beauty in hindi
भावनात्मक समझ और सुनने की क्षमता - फोटो : Adobe stock

पत्नी में ये खूबियां चाहते हैं पुरुष


भावनात्मक समझ और सुनने की क्षमता

पुरुष भले ही भावनाएं खुलकर न जताएं, लेकिन उन्हें ऐसा साथी चाहिए जो बिना जज किए सुन सके। वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी बिना कहे, उनकी भावनाओं को समझें और समर्थन दे। एक अच्छी श्रोता पत्नी हर पति चाहता है। एक समझदार पत्नी पुरुष को सुरक्षित महसूस कराती है और यही रिश्ता गहरा करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship Tips Husband Look For Qualities In Wife Beyond Beauty in hindi
सम्मान, न कि नियंत्रण - फोटो : adobe

सम्मान, न कि नियंत्रण

पुरुष उस महिला से दूर भागता है जो उसे कंट्रोल करना चाहती है, लेकिन उस महिला के लिए सब कुछ करता है जो उसका सम्मान करती है। सम्मान पुरुष के आत्मसम्मान की रीढ़ होता है। सम्मान का मतलब है, उसके फैसलों को नीचा न दिखाएं, दूसरों के सामने अपमान न करे और उसकी कोशिशों को पहचान दे। 

Relationship Tips Husband Look For Qualities In Wife Beyond Beauty in hindi
भरोसा और मानसिक शांति - फोटो : Adobe

भरोसा और मानसिक शांति

लगातार शक, तुलना और रोक-टोक किसी भी रिश्ते को अंदर से खोखला कर देती है। पति चाहते हैं कि उनकी पत्नी ऐसी हो जो रिश्ते में भरोसे का माहौल बनाए रखे। जिसके सामने बिना डर के बात कहने की आज़ादी हो और जो घर में सुकून बनाए रखें। क्योंकि जहां शांति होती है, वहीं पुरुष टिकता है।

विज्ञापन
Relationship Tips Husband Look For Qualities In Wife Beyond Beauty in hindi
मुश्किल वक्त में साथ खड़ा होना - फोटो : Adobe stock

मुश्किल वक्त में साथ खड़ा होना

अच्छे दिन सबके होते हैं, लेकिन पुरुष अपनी पत्नी को तब पहचानता है जब हालात खिलाफ हों। असल साथी वही है जो असफलता में ताना न दे और कमज़ोरी को हथियार न बनाए, बल्कि चुपचाप कंधा दे। यह गुण सुंदर चेहरे से कहीं बड़ा होता है।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed