Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Protest against renaming of MNREGA scheme; Congress MLA and office bearers sit on a hunger strike in Fatehabad.
{"_id":"69636830f50049e1020aad8f","slug":"video-protest-against-renaming-of-mnrega-scheme-congress-mla-and-office-bearers-sit-on-a-hunger-strike-in-fatehabad-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"मनरेगा योजना का नाम बदलने पर विरोध, फतेहाबाद में कांग्रेस विधायक और पदाधिकारी उपवास पर बैठे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनरेगा योजना का नाम बदलने पर विरोध, फतेहाबाद में कांग्रेस विधायक और पदाधिकारी उपवास पर बैठे
शहर के लालबत्ती चौक स्थित आंबेडकर पार्क में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मनरेगा बचाओ संघर्ष अभियान के तहत रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय उपवास रखा गया। मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेसी विधायकों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास रखकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज करवाया।
जिलाध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम रहा। इस दौरान फतेहाबाद विधायक बलवान दौलतपुरिया, रतिया के विधायक जरनैल सिंह व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ.विनीत पूनिया भी शामिल हुए। जिलाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा योजना कमजोर हो रही है। इसी के विरोध में यह संघर्ष अभियान चलाया जा रहा है। मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की जीवनरेखा है, इसे कमजोर करने के प्रयास बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। विधायक बलवान दौलतपुरिया और जरनैल सिंह ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण आजीविका सुरक्षा की रीढ़ रहा है। इस योजना के माध्यम से हर वर्ष 5 से 6 करोड़ ग्रामीण परिवारों को रोजगार मिलता है, जिससे पलायन पर रोक लगती है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। डॉ.विनीत पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूरी में अपना अंशदान 90 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया है। इससे राज्यों और श्रमिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा, जो सीधे तौर पर ग्रामीण गरीबों को प्रभावित करेगा। मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना श्रम की गरिमा और ग्राम स्वराज के मूल्यों पर सीधा आघात है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।