सब्सक्राइब करें

सोते वक्त करें ये काम, बेहतर होगा रिलेशनशिप

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रशांत राय Updated Mon, 08 Apr 2019 03:49 PM IST
विज्ञापन
tips for better relationship

फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के कारण अधिकांश कपल्स का ब्रेकअप हो जाता है। ऐसा इसलिए हो जाता है कि एक-दूसरे के आमने-सामने होने के बावजूद बातचीत न करके अपना वक्त स्मार्टफोन पर बिताते हैं। जबकि एर बेहतर रिलेशनशिप के लिए सिर्फ समय नहीं बल्कि और दूसरी चीजों की भी जरुरत होती है। आप अपने पार्टनर के साथ कितना समय गुजारते हैं ये महत्व नहीं रखता है। बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने पार्टनर के साथ कितना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। इसलिए आपको बताने जा रहे हैं कि इन अच्छी आदतों को अपनाएं और अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाएं। 

Trending Videos
tips for better relationship

एक साथ पकाएं खाना
कहा जाता है कि पुरुषों के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है। ये चीज महिलाओं के लिए भी सही है। रिलेशनशिप के दौरान जब दो लोग खाना शेयर करते हैं तो एक अलग अनुभव मिलता है। ये अनुभव और भी बेहतर हो सकता है जो दोनों मिलकर खाना तैयार करें। आप दोनों मिलकर खाना तैयार करें। इससे आपका रिलेशनशिप और मजबूत होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
tips for better relationship

अच्छी बातें शेयर करें
ये रिलेशनशिप के लिए अच्छा रहता है कि आप दोनों एक-दूसरे की जिंदगी से जुड़े रहें। आप शुरुआत करके दिनभर में साथ बिताए गए अपने सबसे बेहतरीन वाक्या को शेयर कर सकते हैं। आप अपने जीवन से जुड़ी अहम बातों को धीरे-धीरे बताएं ताकि आपका पार्टनर भी समझ सके कि आपके जीवन में क्या चल रहा है। 

tips for better relationship

एक-दूसरे के लिए गुनगुनाएं
अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक गाना गा सकते हैं। या फिर आप उनके लिए डांस कर सकते हैं। साथ में कपल डांस कर सकते हैं। जिससे उन्हें खुशी मिलेगी। इसके अलावा आप एक-दूसरे का मसाज कर सकते हैं। क्योंकि जब आप अपने पार्टनर का मसाज करते हैं तो एक तरीके से उन्हें संदेश देते हैं कि आप चाहते हैं कि वो रिलैक्स हो जाएं। 

विज्ञापन
tips for better relationship

एक ही समय पर सोने जाएं
आप जिससे बेहद प्यार करते हैं उसके साथ एक ही वक्त पर सोने जाना एक अलग ही लेवल का कम्फर्ट देता है। इसके अलावा जब आप सोने जाएं तो ध्यान भटकाने वाली सारी चीजों को बिस्तर से दूर करें। साथ ही एक साथ किताब पढ़ें। क्योंकि जब आप दोनों किताब पढ़ते हैं कब आप बिना कुछ कहे भी एक दूसरे के साथ क्वालिटी समय बिताता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed