सब्सक्राइब करें

16 की उम्र में तोहफे बेच कमाए थे 77 लाख, करोड़ों नहीं अरबों के मालिक हैं सऊदी के प्रिंस

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 11 Sep 2023 06:25 PM IST
विज्ञापन
Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman Al Saud Net Worth 2023 Car Collection Private Jet and Property
Saudi Arabia Crown Price Lifestyle - फोटो : instagram

Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman Net Worth 2023: दिल्ली में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद 11 सितंबर से सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस भारत के राजकीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ उनकी बैठक होनी है। सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहम्मद बिन सलमान के बीच द्विपक्षीय वार्ता पर है। इस वार्ता में दोनों देशों के व्यापार और साथ ही रणनीतिक भागीदारी आगे बढ़ाने की दिशा में ठोस पहल की जा सकती है।



सऊदी अरब का नाम आते ही तेल संपदा, अमीरी, शाही परिवार के सोने से सजे महल और शानो शौकत की याद आ जाती है। यहां के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद तो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं। अपनी लैविश लाइफस्टाइल के चलते वह हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी शाही परिवार के टाॅप-10 रईसों में शामिल हैं। आइए जानते हैं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में।

Trending Videos
Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman Al Saud Net Worth 2023 Car Collection Private Jet and Property
Saudi Arabia Crown Price Lifestyle - फोटो : instagram

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का परिचय

मोहम्मद बिन सलमान का जन्म 31 अगस्त 1985 में सऊदी के वर्तमान किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज की तीसरी पत्नी फहदा बिन्त फलाह से हुआ था। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद 2009 में किंग के विशेष सलाहकार के रूप में मोहम्मद बिन सलमान नियुक्त हुए। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को MBS के नाम से जाना जाता है। उनके पास अकूत दौलत, लग्जरी गाड़ियां, आलीशान महल है। वह साल 2017 में क्राउन प्रिंस नियुक्त किए गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman Al Saud Net Worth 2023 Car Collection Private Jet and Property
Saudi Arabia Crown Price Lifestyle - फोटो : instagram

महंगे गिफ्ट बेचकर बिजनेस

मोहम्मद बिन सलमान को बचपन से ही परिवार के सदस्य महंगे तोहफे दिया करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज 16 साल की उम्र में उन्होंने अपने कीमत तोहफे, जैसे सोने के सिक्के और लग्जरी घड़ियां बेचकर लगभग 77.58 लाख रुपये एकत्र किए और शेयर कारोबार शुरू किया। इसके अलावा उन्होंने अपनी कंपनी भी लॉन्च की और मुनाफा कमाया।

Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman Al Saud Net Worth 2023 Car Collection Private Jet and Property
Saudi Arabia Crown Price Lifestyle - फोटो : instagram

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का घर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी के क्राउन प्रिंस दुनिया भर में कई शानदार संपत्तियों के मालिक हैं, जिसमें फ्रांस का 23.24 अरब (300 मिलियन डॉलर) का महल भी शामिल है। इस पैलेस को उन्होंने 2015 में खरीदा था। 57 कमरों वाला यह महल लौवेसिएन्स के छोटे से शहर में स्थित है। यहां एक मूवी थियेटर, एक इनडोर स्विमिंग पूल और बाॅल रूम भी है। कथित तौर पर एमबीएस का न्यूयॉर्क शहर में लग्जरी अपार्टमेंट है, साथ ही दुनिया की सबसे ऊंची आवासीय इमारतों में से एक 432 पार्क एवेन्यू में उनका एक पेंटहाउस भी है।

विज्ञापन
Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman Al Saud Net Worth 2023 Car Collection Private Jet and Property
Saudi Arabia Crown Price Lifestyle - फोटो : instagram

मोहम्मद बिन सलमान का प्राइवेट जेट और कार कलेक्शन

मोहम्मद बिन सलमान बहुत ही लग्जरी कारों और प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं। सऊदी शाही परिवार के सदस्य होने के नाते उनके पास दुनिया की सबसे लग्जरी गाड़ियां और एयरक्राफ्ट है।

कार कलेक्शन- क्राउन प्रिंस सलमान लगभग 3 मिलियन डॉलर की बुगाटी चिरोन के मालिक हैं, जो कि दुनिया की सबसे महंगी और तेज गाड़ियों में से एक है। इसके अलावा उनके पास लैंबॉर्गिनी कीमत 3 करोड़ 32 लाख रुपये (4 लाख डॉलर), 12 करोड़ 45 लाख रुपये (करीब 1.5 मिलियन डॉलर) की ए मसीलारेन पी1 और चार करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक की रोल्स रॉयस फैंटम कार है। इसके अलावा भी उनके पास कई कीमती गाड़ियां हैं।

प्राइवेट जेट- रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में उन्होंने एक अनुकूलित एयरबस A380 खरीदा था, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है। इस विमान की कीमत लगभग 373 करोड़ रुपये से अधिक (450 मिलियन डॉलर) आंकी जाती है। इस विमान में एक कॉन्सर्ट हाॅल, तुर्की स्टाइल का बाथ और क्राउन प्रिंस की लग्जरी गाड़ियों को रखने के लिए गैरेज है। यह भी कहा जाता है कि सऊदी क्राउन प्रिंस के पास बोइंग 747 भी है, जिसे अक्सर बैकअप विमान के रूप में उपयोग किया जाता है। इस विमान की कीमत 124 करोड़ रुपये यानी 150 मिलियन डॉलर आंकी गई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed