Spiritual Home Decor Items Ideas: आज के समय में हर व्यक्ति शांति और सुकून की तलाश में है। ऐसे में घर का वातावरण शांत, सकारात्मक और ऊर्जा से भरपूर होना बेहद जरूरी हो जाता है, जिसमें आपकी गृह-सज्जा की अहम भूमिका होती है तो क्यों न आप अपने घर को आध्यात्मिक होम डेकोर आइटम्स से सजाएं, जो आपके मन को राहत देने के साथ ही जीवन में स्थिरता और आनंद भी लाएंगे।
Home Decor: इन होम डेकोर सामानों से घर का माहौल हो जाता है शांत और सुंदर, सुकून के लिए जरूर सजाएं
Spiritual Home Decor Items Ideas : हर कोई दिन भर की भाग-दौड़ के बाद सुकून की लालसा में घर लौटता है। ऐसे में उसे शांत वातावरण की जरूरत होती है। आध्यात्मिक होम डेकोर आइटम्स से आप खूबसूरती के साथ सुकून भी पा सकती हैं।
नक्काशीदार मूर्तियां
पीतल की सुंदर और नक्काशीदार भगवान की मूर्तियां दिव्यता, श्रद्धा और आस्था का प्रतीक होती हैं, जो वातावरण को पवित्र और शांत बनाती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीतल की मूर्तियां घर में स्थापित करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मानसिक शांति का अनुभव होता है, विशेषकर पूजा स्थल या लिविंग रूम में इनका स्थान सकारात्मकता लाता है। इनकी उपस्थिति घर को आध्यात्मिकता और सौभाग्य से भर देती है।
मंत्रों वाले वॉल हैंगिंग
दीवार पर ‘ॐ’, ‘गायत्री मंत्र’ या ‘शांति मंत्र’ जैसे कलात्मक वॉल हैंगिंग घर के वातावरण में आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा भर देते हैं। ये मंत्र मानसिक तनाव को कम करते हैं और ध्यान केंद्रित करने में सहायक होते हैं। विशेष रूप से पूजा स्थल, मेडिटेशन रूम या लिविंग एरिया में इन वॉल हैंगिंग्स को लगाने से घर का माहौल शांत और ऊर्जा से भरपूर हो जाता है।
क्रिस्टल या वास्तु पिरामिड
इन्हें वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का केंद्र माना गया है, जो नकारात्मकता को दूर करके वातावरण को शुद्ध और शांत बनाते हैं। रॉक क्रिस्टल मानसिक स्पष्टता, ध्यान केंद्रित करने और भावनात्मक संतुलन में मदद करता है, जबकि वास्तु पिरामिड ऊर्जा को केंद्रित कर वातावरण को संतुलित करता है। इन्हें घर या कार्यस्थल की उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से वास्तु दोष दूर होते हैं और सुख-शांति, समृद्धि एवं मानसिक संतुलन प्राप्त होता है।
पानी का फव्वारा या एक्वेरियम
घर में बहता हुआ पानी समृद्धि, शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। एक छोटा-सा डेकोरेटिव वाटर फाउंटेन, लिविंग रूम या बाहर बनवाने से घर का सौंदर्य बढ़ता है और माहौल भी सुखद तथा संतुलित हो जाता है। वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के अनुसार, इनडोर फव्वारा या एक्वेरियम मानसिक तनाव को कम करते हैं तो वहीं बहते हुए पानी की मधुर आवाज मन को शांत करती है।
पूर्व या उत्तर दिशा में
वास्तु विशेषज्ञ डॉ. रश्मि जैन बताती हैं, घर में आध्यात्मिक होम डेकोर आइटम सजाते समय वास्तु शास्त्र का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे। अगर आप सजावट के लिए भगवान की मूर्तियां या तस्वीरें इस्तेमाल कर रही हैं तो इन्हें हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं। वहीं आपको कभी भी अपने बेड रूम में कोई भी आत्यात्मिक वस्तु, जैसे- भगवान की मूर्तियां, बुद्ध आदि नहीं रखने चाहिए। घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि बनी रहे, इसके लिए आप इन्हें अपने लिविंग एरिया में रखें। साथ ही ध्वनि उत्पन्न करने वाले आध्यात्मिक आइटम को घर के मुख्य द्वार या बालकनी में रखें। ये नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण है, टूटी-फूटी मूर्तियों या खराब स्थिति वाले धार्मिक आइटम को घर से बाहर करना, क्योंकि इनका नकारात्मक प्रभाव होता है।