सब्सक्राइब करें

Home Decor: इन होम डेकोर सामानों से घर का माहौल हो जाता है शांत और सुंदर, सुकून के लिए जरूर सजाएं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 17 Jun 2025 04:11 PM IST
सार

Spiritual Home Decor Items Ideas : हर कोई दिन भर की भाग-दौड़ के बाद सुकून की लालसा में घर लौटता है। ऐसे में उसे शांत वातावरण की जरूरत होती है। आध्यात्मिक होम डेकोर आइटम्स से आप खूबसूरती के साथ सुकून भी पा सकती हैं।

विज्ञापन
Spiritual Home Decor Items Ideas For Peaceful House Design And Decoration
होम डेकोर - फोटो : Instagram

Spiritual Home Decor Items Ideas: आज के समय में हर व्यक्ति शांति और सुकून की तलाश में है। ऐसे में घर का वातावरण शांत, सकारात्मक और ऊर्जा से भरपूर होना बेहद जरूरी हो जाता है, जिसमें आपकी गृह-सज्जा की अहम भूमिका होती है तो क्यों न आप अपने घर को आध्यात्मिक होम डेकोर आइटम्स से सजाएं, जो आपके मन को राहत देने के साथ ही जीवन में स्थिरता और आनंद भी लाएंगे।




पीतल का हाथी लैंप 

यह लैंप बेहद खूबसूरत होम डेकोर आइटम है। 5 से 6 इंच के इस आकर्षक हैंडमेड लैंप को घर में रखने से शक्ति, सौभाग्य और समृद्धि आती है। हाथी को वास्तु और फेंगशुई में शुभ माना गया है, जो वातावरण को रोशन करते हुए घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है।
 

Trending Videos
Spiritual Home Decor Items Ideas For Peaceful House Design And Decoration
नक्काशीदार मूर्ति - फोटो : instagram

नक्काशीदार मूर्तियां

पीतल की सुंदर और नक्काशीदार भगवान की मूर्तियां दिव्यता, श्रद्धा और आस्था का प्रतीक होती हैं, जो वातावरण को पवित्र और शांत बनाती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीतल की मूर्तियां घर में स्थापित करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मानसिक शांति का अनुभव होता है, विशेषकर पूजा स्थल या लिविंग रूम में इनका स्थान सकारात्मकता लाता है। इनकी उपस्थिति घर को आध्यात्मिकता और सौभाग्य से भर देती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Spiritual Home Decor Items Ideas For Peaceful House Design And Decoration
डिवाइन वाॅल हैंगिंग - फोटो : instagram

मंत्रों वाले वॉल हैंगिंग

दीवार पर ‘ॐ’, ‘गायत्री मंत्र’ या ‘शांति मंत्र’ जैसे कलात्मक वॉल हैंगिंग घर के वातावरण में आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा भर देते हैं। ये मंत्र मानसिक तनाव को कम करते हैं और ध्यान केंद्रित करने में सहायक होते हैं। विशेष रूप से पूजा स्थल, मेडिटेशन रूम या लिविंग एरिया में इन वॉल हैंगिंग्स को लगाने से घर का माहौल शांत और ऊर्जा से भरपूर हो जाता है।

Spiritual Home Decor Items Ideas For Peaceful House Design And Decoration
क्रिस्टल और पिरामिड - फोटो : Instagram

क्रिस्टल या वास्तु पिरामिड

इन्हें वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का केंद्र माना गया है, जो नकारात्मकता को दूर करके वातावरण को शुद्ध और शांत बनाते हैं। रॉक क्रिस्टल मानसिक स्पष्टता, ध्यान केंद्रित करने और भावनात्मक संतुलन में मदद करता है, जबकि वास्तु पिरामिड ऊर्जा को केंद्रित कर वातावरण को संतुलित करता है। इन्हें घर या कार्यस्थल की उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से वास्तु दोष दूर होते हैं और सुख-शांति, समृद्धि एवं मानसिक संतुलन प्राप्त होता है।

विज्ञापन
Spiritual Home Decor Items Ideas For Peaceful House Design And Decoration
फाउनटेन - फोटो : Instagram

पानी का फव्वारा या एक्वेरियम

घर में बहता हुआ पानी समृद्धि, शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। एक छोटा-सा डेकोरेटिव वाटर फाउंटेन, लिविंग रूम या बाहर बनवाने से घर का सौंदर्य बढ़ता है और माहौल भी सुखद तथा संतुलित हो जाता है। वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के अनुसार, इनडोर फव्वारा या एक्वेरियम मानसिक तनाव को कम करते हैं तो वहीं बहते हुए पानी की मधुर आवाज मन को शांत करती है।

पूर्व या उत्तर दिशा में

वास्तु विशेषज्ञ डॉ. रश्मि जैन बताती हैं, घर में आध्यात्मिक होम डेकोर आइटम सजाते समय वास्तु शास्त्र का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे। अगर आप सजावट के लिए भगवान की मूर्तियां या तस्वीरें इस्तेमाल कर रही हैं तो इन्हें हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं। वहीं आपको कभी भी अपने बेड रूम में कोई भी आत्यात्मिक वस्तु, जैसे- भगवान की मूर्तियां, बुद्ध आदि नहीं रखने चाहिए। घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि बनी रहे, इसके लिए आप इन्हें अपने लिविंग एरिया में रखें। साथ ही ध्वनि उत्पन्न करने वाले आध्यात्मिक आइटम को घर के मुख्य द्वार या बालकनी में रखें। ये नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण है, टूटी-फूटी मूर्तियों या खराब स्थिति वाले धार्मिक आइटम को घर से बाहर करना, क्योंकि इनका नकारात्मक प्रभाव होता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed