{"_id":"5971c20d4f1c1b16368b462d","slug":"interesting-least-known-facts-about-mukesh-ambani","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दुनिया पर राज करने वाले मुकेश अंबानी आज तक अपने इस डर को नहीं जीत पाए","category":{"title":"Stress Management ","title_hn":"रहिए कूल","slug":"stress-management"}}
दुनिया पर राज करने वाले मुकेश अंबानी आज तक अपने इस डर को नहीं जीत पाए
amarujala.com- Presented by: मंजू ममगाईं
Updated Fri, 21 Jul 2017 02:43 PM IST
विज्ञापन
mukesh ambani
घर की 27वीं मंजिल पर तीन-तीन पर्सनल हैलीपेड, 11 हजार करोड़ का आलीशान घर, जिसे बनने में ही 7 साल का समय लग गया हो। यकीनन ऐसे कामयाब इंसान के बारे में हर कोई जानना चाहेगा। जी हां यहां बात हो रही हैं देश के सबसे सफल व्यक्ति में शुमार मुकेश अंबानी की।
Trending Videos
mukesh ambani
नर्वस
शायद ही लोगों को पता होगा कि पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले मुकेश अंबानी जैसे कामयाब इंसान के अंदर भी एक कमी है। वो लोगों के सामने बोलते वक्त काफी नर्वस और शर्म महसूस करते हैं।
शायद ही लोगों को पता होगा कि पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले मुकेश अंबानी जैसे कामयाब इंसान के अंदर भी एक कमी है। वो लोगों के सामने बोलते वक्त काफी नर्वस और शर्म महसूस करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
m
शाकाहारी
मुकेश के पास बेशुमार दौलत होने के बावजूद उन्होंने कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाया। इतना ही नहीं वो शाकाहारी भी हैं।
मुकेश के पास बेशुमार दौलत होने के बावजूद उन्होंने कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाया। इतना ही नहीं वो शाकाहारी भी हैं।
m
फैमिली फोटो
मुकेश अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं ये उनके घर के हर कमरे की दीवार को देखकर ही पता चल जाएगा। उनके हर कमरे की दीवार पर उनके पापा या फिर उनकी फैमिली फोटो लगी हुई है।
मुकेश अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं ये उनके घर के हर कमरे की दीवार को देखकर ही पता चल जाएगा। उनके हर कमरे की दीवार पर उनके पापा या फिर उनकी फैमिली फोटो लगी हुई है।
विज्ञापन
mukesh ambani
जन्मदिन मनाना बिल्कुल पसंद नहीं
मुकेश को अपना जन्मदिन मनाना बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने आज तक सिर्फ अपना 50वां जन्मदिन परिवार के लाख कहने के बावजूद मनाया है।
मुकेश को अपना जन्मदिन मनाना बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने आज तक सिर्फ अपना 50वां जन्मदिन परिवार के लाख कहने के बावजूद मनाया है।