लाला लाजपत राय का जीवन हर व्यक्ति के लिए काफी प्रेरणा भरा रहा। लाला लाजपत राय एक स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने लाइफ में आने वाली परेशानियों के आगे कभी भी हार नहीं मानी। वह अपने देश को एक ऐसे देश में बदलना चाहते थे जहां कोई कुप्रथा ना हो और लोग हमेशा एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आएं। आइए आज उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जानते हैं जो आपकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव ला सकती हैं।
Lala Lajpat Rai Death Anniversary: आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं ये अनमोल वचन
अतीत पर:
अतीत को देखते रहना व्यर्थ है, जबतक उस अतीत पर गर्व करने योग्य भविष्य के निर्माण के लिये कार्य न किया जाए।
अधिकार पर:
व्यक्ति को सोचने का पूरा अधिकार है, पर उस सोचे हुए को भाषा में या कार्यरूप में व्यक्त करने की बात हो तो वह अधिकार शर्तों और सीमाओं में बंध जाता है।नैतिक पहलू से तो वह अधिकारों की अपेक्षा कर्तव्यों पर जोर देना उत्तम है। जो कर्तव्यों से अधिक अधिकारों पर जोर देते हैं, वे स्वार्थी, दम्भी और आत्मकेन्द्रित हो जाते हैं।
अनुशासन पर:
सार्वजनिक जीवन में अनुशासन को बनाए रखना और उसका पालन करना बहुत आवश्यक है, अन्यथा प्रगति के मार्ग में बाधा खड़ी हो जाएगी।
आत्मविश्वास पर:
दूसरों पर विश्वास न रखकर स्वयं पर विश्वास रखो। आप अपने ही प्रयत्नों से सफल हो सकते हैं, क्योंकि राष्ट्रों का निर्माण अपने ही बलबूते पर होता है।