{"_id":"593677064f1c1b841c9c86fe","slug":"tips-to-get-rid-of-hangover-after-drinking-things-to-eat-to-cure-hangover","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शराब पीने से पहले जरूर खाएं ये चीज, बचे रहेंगे हैंगओवर से","category":{"title":"Stress Management ","title_hn":"रहिए कूल","slug":"stress-management"}}
शराब पीने से पहले जरूर खाएं ये चीज, बचे रहेंगे हैंगओवर से
amarujala.com- Presented by: विनीता वशिष्ठ
Updated Sat, 07 Apr 2018 02:51 PM IST
विज्ञापन
हैंगओवर
बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन एटिकेट्स को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। शराब यूं तो बुरी चीज है लेकिन फिर भी लोग इसे पिए बिना रह नहीं पाते और हैंगओवर का शिकार हो जाते हैं। अगर आप भी जरा सी शराब के बाद बहक जाते हैं यानी हैंगओवर का शिकार हो जाते हैं तो पीने से पहले ही एक खास चीज आपकी परेशानी हल कर सकती है।
Trending Videos
हैंगओवर
जी हां मात्र एक चीज अगर आप शराब पीने से पहले खा लेंगे तो आप हैंगओवर का शिकार होने से बच जाएंगे और इससे पार्टी का मजा भी खराब नहीं होगा। खास बात ये है कि ये खास चीज बेहद सस्ती है और आपके घर में ही मौजूद है।
अगली स्लाइड में जानिए क्या है वो खास चीज जो आपको हैंगओवर से बचा लेगी।
अगली स्लाइड में जानिए क्या है वो खास चीज जो आपको हैंगओवर से बचा लेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैंगओवर
अगर आप पीने से पहले अचार खा लेते हैं तो आप शराब पीने के बाद हैंगओवर का शिकार नहीं होंगे। जी हां ये सच है और वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित भी।
जानिए अचार में ऐसा क्या खास है जो हैंगओवर को छूमंतर कर देगा।
जानिए अचार में ऐसा क्या खास है जो हैंगओवर को छूमंतर कर देगा।
हैंगओवर
दरअसल अचार में इलेक्ट्रोलाइट्स होता है। ये इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर में पानी की कमी नहीं होने देगा। शराब पीने के बाद बार बार यूरिन करने पर आपके शरीर में जो डीहाइड्रेशन होगा, अचार में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स उसकी पूर्ति करेगा और हैंगओवर नहीं होने देगा।
एक टुकड़ा अचार ही सही आपके शरीर में पानी की इतना इलेक्ट्रोलाइट्स देगा कि आप आठ घंटे तक हैंगओवर से दूर रह पाएंगे।
अगली स्लाइड में जानिए अचार में मौजूद सॉल्टी ब्राइन का क्या महत्व है
एक टुकड़ा अचार ही सही आपके शरीर में पानी की इतना इलेक्ट्रोलाइट्स देगा कि आप आठ घंटे तक हैंगओवर से दूर रह पाएंगे।
अगली स्लाइड में जानिए अचार में मौजूद सॉल्टी ब्राइन का क्या महत्व है
विज्ञापन
हैंगओवर
दूसरी तरफ अचार में मौजूद ब्राइन (Salty Brine) भी आपके शरीर में पानी को स्टोर करेगा। इतना ही नहीं इससे आपकी तंद्रावस्था में आपको जागरुख रखेगा। अचार में मौजूद नमक और विनेगर यानी ब्राइन का कॉम्बिनेशन आपको सिरदर्द से भी आराम देगा।
वैसे सलाह तो यही है कि नशा न करें फिर भी अगर आप पीते हैं तो इस बात का ख्याल रखें ताकि हैंगओवर आपको शर्मिंदा न कर सके।
वैसे सलाह तो यही है कि नशा न करें फिर भी अगर आप पीते हैं तो इस बात का ख्याल रखें ताकि हैंगओवर आपको शर्मिंदा न कर सके।