सब्सक्राइब करें

बिना वैक्सीन कोरोना से बचने के लिए जरूरी है ये एहतियात, इन बातों का रखें ध्यान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Thu, 14 May 2020 12:20 PM IST
विज्ञापन
things to follow in daily routine till we get coronavirus vaccine
- फोटो : PTI

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया के लगभग 200 देशों को अपनी चपेट में ले रखा है। हजारों लोग रोजाना इस बीमारी की चपेट में रहे हैं। ऐसे में बहुत सारे देश कोरोना वायरस की वैक्सीन और दवाई बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। इस मामले में दुनियाभर के विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक इस बीमारी की वैक्सीन नहीं बन जाती लोगों को इसके साथ ही रहना होगा। लेकिन इस बीमारी के साथ भी स्वस्थ तरीके से रहा जा सकता है। इसके लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।  



 
Trending Videos
things to follow in daily routine till we get coronavirus vaccine
- फोटो : पेक्सेल्स
ऑफिस जाएं तो टिफिन न शेयर करें

कोरोना से बचने के लिए जरूरी है कि लॉकडाउन खुल जाने के बाद भी लोग अपने कार्यस्थल पर एक केबिन में ज्यादा लोग बैठने से बचें। बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. क्रिस्टोफर गिल कहते हैं कि जब आप 5 क्यूबिक फीट कमरे से 10 क्यूबिक फीट कमरे में जाएंगे तो संक्रमित हवा का कंसंट्रेशन आठ गुना कम हो जाएगा। यानी दूरी से खतरा 8 गुना कम यानी की अगर इंसान दूरी बनाकर रखता है तो खतरा 8गुना कम हो जाएगा। एक छींक से 27 फीट तक हवा दूषित होती है। वहीं अगर आप ऑफिस में हैं तो खाने-पीने की चीजों को शेयर करने से बचें। इसके साथ ही संभव हो तो सार्वजनिक वाहन का उपयोग कम करें।



 
विज्ञापन
विज्ञापन
things to follow in daily routine till we get coronavirus vaccine
- फोटो : pixa
बाहर का पानी पीने से बचें

बीएमसी इंफेक्शियस डिसीज में छपे रिसर्च के मुताबिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में संक्रमण का खतरा 6 गुना बढ़ जाता है। इसलिए बस-ट्रेन की रेलिंग और सीट न छुएं। उतरते ही हाथ धो लें। अमेरिका में सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कहा है कि अगर सफर कर रहे हैं तो चेक कर लें कि आपका और परिवार के सभी लोगों का रूटीन वैक्सीनेशन हुआ हो। चेचक और रूबेला जैसे टीके न लगे हों तो डॉक्टर की सलाह से लगवा लें।


 
things to follow in daily routine till we get coronavirus vaccine
- फोटो : Pixabay
शॉपिंग करते समय भी रखें सावधानी

शॉपिंग करते समय जरूरी है कि आप शॉपिंग कार्ट के हैंडल को अच्छे से साफ कर लें।  साथ ही कैश के लेन-देन से अच्छा है कि ऑनलाइन पेमेंट करें। वहीं शॉपिंग करते समय कम से कम दूसरे ग्राहकों से 6 फीट की दूरी रखें। भीड़-भाड़ वाले समय में शॉपिंग से बचें। संभव हो तो एक बार में ही जरूरत का सामान खरीद लें ताकि आपको बार-बार बाजार न जाना पड़े।


 
विज्ञापन
things to follow in daily routine till we get coronavirus vaccine
दिनचर्या में धूप लेना शामिल करें

कोरोना काल में किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए सही डाइट का पालन करें। खाने में हल्दी, अदरक, शहद आदि बढ़ा सकते हैं। रोजाना एक्सरसाइज कीजिए। एक गिलास पानी में एक चुटकी हल्दी, अजवाइन और थोड़ा-सा घी डालकर पानी गुनगुना करके पिएं। कच्चा आंवला भी फायदेमंद है। बोस्टन यूनि. के प्रोफेसर डॉ. माइकल हॉलिक कहते हैं कि विटामिन डी की कमी से संक्रमण से लड़ने की क्षमता कम होती है। इसलिए धूप जरूर लें।  

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed