सब्सक्राइब करें

Diwali Celebration In Baranas: बनारस में मनानी है दिवाली तो 2 दिन की ट्रिप ऐसे करें प्लान, बजट में होगी यात्रा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 30 Oct 2024 12:20 PM IST
सार

इस लेख के माध्यम से जानिए कि दो दिन की छुट्टी में अगर वाराणसी घूमने जाना हो, साथ ही दिवाली की रौनक का आनंद लेने के लिए बजट में ट्रिप करनी हो तो कैसे और कहां से यात्रा की शुरुआत करें। 

विज्ञापन
Diwali 2024 Celebration In Banaras 2 Days Budget Trip From Delhi To Varanasi
Banaras - फोटो : Freepik

Diwali 2024 Celebration In Banaras: दिवाली लगभग पूरे देश में मनाया जाने वाला पर्व है लेकिन उत्तर भारत के लोगों में दिवाली की उत्साह देखते ही बनता है। दीपावली के जश्न कि बात करें तो शिव की नगरी काशी में भव्य दीपोत्सव मनाया जाता है। बनारस में दिवाली का त्योहार बेहद शानदार तरीके से मनाते हैं। काशी प्राचीन होने के साथ अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है। दिवाली के मौके पर पूरे काशी को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। बनारस के घाटों से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक में दिवाली की रोनक देखने को मिलती है।  दीपोत्सव के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए देश-विदेश से लोग बनारस पहुंचते हैं और दिवाली का पर्व मनाते हैं। वाराणसी में बहुत सारी ऐसी जगहें हैं, जहां आप घूमने भी जा सकते हैं।



इस लेख के माध्यम से जानिए कि दो दिन की छुट्टी में अगर वाराणसी घूमने जाना हो, साथ ही दिवाली की रौनक का आनंद लेने के लिए बजट में ट्रिप करनी हो तो कैसे और कहां से यात्रा की शुरुआत करें। 

Trending Videos
Diwali 2024 Celebration In Banaras 2 Days Budget Trip From Delhi To Varanasi
दिल्ली से बनारस की दूरी - फोटो : Adobe Stock

दिल्ली से बनारस की दूरी

दिल्ली से बनारस की दूरी लगभग 850 किमी है, जिसका सफर सड़क मार्ग से तय करने में 12-13 घंटों का वक्त लग सकता है। वहीं रेल यात्रा में लगभग 8 से 9 घंटे का वक्त लग सकता है। दिल्ली से बनारस जाने के लिए आपको कई विकल्प मिल जाएंगे। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के जरिए आप वाराणसी की यात्रा बस या निजी वाहन से कर सकते हैं।

वहीं बनारस के लिए आपको फ्लाइट या ट्रेन की सुविधा भी मिल जाएगी। वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ मंदिर की दूरी लगभग 5 किमी है। जबकि वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर करीब 25 किमी दूर है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali 2024 Celebration In Banaras 2 Days Budget Trip From Delhi To Varanasi
होटल - फोटो : Adobe Stock

बनारस में रुकने की जगह 
 
दिवाली के मौके पर वाराणसी की यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले से ही होटल में बुकिंग करा लें। दरअसल, त्योहार के मौके पर यहां देश विदेश से सैलानी दीपोत्सव देखने के लिए आते हैं। ऐसे में बनारस के होटल में कमरे मिलने में मशक्कत करनी पड़ सकती है। हालांकि बनारस में ठहरने के लिए कई विकल्प मिल जाएंगे। यहां कई सस्ते होटलों से लेकर लग्जरी होटल हैं। इसके अलावा धर्मशाला और होम स्टे की सुविधा भी मिल सकती है। जहां धर्मशाला में आपको 200 से 500 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है तो वहीं होटल में कमरे 500 रुपये या उससे अधिक में मिल जाएंगे। हालांकि पहले से होटल में रूम बुकिंग कराने से आप को बजट में कमरा मिल जाएगा और रूम की तलाश में अधिक भटकने में वक्त नहीं गंवाना पड़ेगा।
 

Diwali 2024 Celebration In Banaras 2 Days Budget Trip From Delhi To Varanasi
दशाश्वमेध घाट की भव्य आरती - फोटो : Amar Ujala

बनारस में घूमने की जगहें

दिवाली मनाने के लिए बनारस जा रहे हैं तो यहां के घाटों से दीपोत्सव का नजारा देखना न भूलें। बनारस अस्सी घाट के लिए मशहूर है। यहां दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट समेत कई घाट हैं, जहां सुबह और शाम की आरती का नजारा तो दिव्य दृश्य की अनुभूति कराता ही है, साथ ही दीपोत्सव के दौरान जब इन घाटों को लाखों दीयों की रोशनी से जगमगा दिया जाता है, तो ये दृश्य भी देखने योग्य होते हैं। रात के वक्त यहां लेजर लाइट्स शो का लुत्फ उठाने के लिए आ सकते हैं।

इसके अलावा बनारस में घूमने के लिए कई प्राचीन मंदिर हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर, ललिता माता मंदिर, सारनाथ दर्शन के लिए जा सकते हैं। बीएचयू कैम्पस का विश्वनाथ मंदिर भी घूमने जाएं।

विज्ञापन
Diwali 2024 Celebration In Banaras 2 Days Budget Trip From Delhi To Varanasi
वाराणसी गंगा घाट - फोटो : अमर उजाला

बनारस की दो दिन की ट्रिप का खर्च

बनारस की दो दिन की ट्रिप का खर्च लगभग दो से ढाई हजार रुपये तक आ सकता है। जिसमें दिल्ली से बनारस का ट्रेन का किराया लगभग 400 रुपये है। जहाज से आपको न्यूनतम 4500 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। बजट ट्रिप के लिए बस या ट्रेन से यात्रा करें। एक रात होटल में ठहरने के लिए 1000 रुपये तक व्यय करने होंगे। वहीं स्थानीय यात्रा के लिए ई रिक्शा ले सकते हैं जिससे 100-200 रुपये में आसपास की जगहों की सैर की जा सकती है। बनारस में खाने पीने में 300 से 500 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed