सब्सक्राइब करें

Diwali 2024: इस बार दिवाली मनानी है घर से बाहर तो इन जगहों पर दीपोत्सव का उत्साह दिखेगा दोगुना

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 31 Oct 2024 12:06 AM IST
सार

इस बार अगर आप अपने घर पर दिवाली नहीं मना रहे और कहीं और जाकर इस त्योहार की धूम देखना चाहते हैं तो हम आपको देश के कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताएंगे, जहां दिवाली सबसे धूमधाम से मनाई जाती है।

विज्ञापन
Diwali 2024 visit these places to celebrate Deepavali unique celebration in india
श्रीलंका में दिवाली का त्योहार - फोटो : Freepik

Diwali 2024: भारत हिंदुओं का सबसे प्रमुख त्योहार दिवाली आने वाली है। इस बार दिवाली 31 अक्तूबर को मनाई जा रही है। दिवाली को देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है। पढ़ाई या नौकरी के लिए घर से दूर रहने वाले लोग दिवाली के मौके पर अपने  घर लौटते हैं ताकि त्योहार पर परिवार के साथ हो सकें।



सभी घरों में पूजा-पाठ होती है और धूमधाम से दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। लेकिन, इस बार अगर आप अपने घर पर दिवाली नहीं मना रहे और कहीं और जाकर इस त्योहार की धूम देखना चाहते हैं तो हम आपको देश के कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताएंगे, जहां दिवाली सबसे धूमधाम से मनाई जाती है। यहां आपको दिवाली पर ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे, जिनकी झलक सालों आंखों से ओझल नहीं होगी।

Trending Videos
Diwali 2024 visit these places to celebrate Deepavali unique celebration in india
Banaras - फोटो : Freepik

वाराणसी की दिवाली

दिवाली पर पूरा उत्तर भारत ही नई दुल्हन की तरह सज जाता है। शहरों को देखकर लगता है मानो पूरा शहर रोशनी की चादर ओढ़कर बैठा है। लेकिन, वाराणसी की दिवाली है जो सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी फेमस है। यहां की देव दीपावली बेहद चर्चित है। वाराणसी की दिवाली देखने तो विदेश से भी लोग पहुंचते हैँ। यहां बेहद भव्य तरीके से दिवाली मनाई जाती है। कहा जाता है कि वाराणसी में दिवाली के दिन सभी देवी-देवता गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए धरती पर आते हैं। अगर इस बार आप दिवाली पर घर नहीं जा रहे तो वाराणसी जा सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali 2024 visit these places to celebrate Deepavali unique celebration in india
अमृतसर - फोटो : Instagram

अमृतसर

वैसे तो पूरे पंजाब में ही दिवाली बहुत धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन अमृतसर की दिवाली की बात ही अलग है। यहां दिवाली बेहद यूनिक अंदाज में मनाई जाती है। अमृतसर में दिवाली बंदी छोर दिवस के नाम से भी मनाई जाती है। माना जाता है कि इस दिन दिवाली के दिन सिखों के छठे गुरु हरगोविंद सिंह जी को जेल से रिहा किया गया था। ऐसे में इस दिन राज्य के कई हिस्सों में दीप जलाए जाते हैं और साथ में भजन-कीर्तन भी होता है। खासतौर पर स्वर्ण मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है।

Diwali 2024 visit these places to celebrate Deepavali unique celebration in india
मैसूर - फोटो : Instagram

मैसूर की दिवाली

दक्षिण भारत में भी दीपों का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। दक्षिण भारत में भी दीपावली की रौनक देखने लायक होती है। मैसूर में तो ये त्योहार और भी भव्य अंदाज में मनाया जाता है। यहां दीपावली पर मैसूर पैलेस को बहुत ही खूबसूरती से सजाया जाता है। दीपावली मनाने के लिए हर साल यहां लाखों लोग पहुंचते हैं। दिवाली पर यहां के बाजारों की रौनक भी देखने लायक होती है। अगर आप मैसूर की दिवाली देखने जा रहे हैं तो यहां के लाजवाब भोजन का लुत्फ उठाना ना भूलें।

विज्ञापन
Diwali 2024 visit these places to celebrate Deepavali unique celebration in india
अहमदाबाद - फोटो : Instagram

गुजरात की दिवाली

गुजरात में सभी त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। ये राज्य अपनी पारंपरिक संस्कृति, परिधानों और व्यंजनों के अलावा त्योहारों की धूम के लिए भी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। नवरात्रि से ही गुजरात में त्योहारों की धूम शुरू हो जाती है। यहां दिवाली भी बेहद खास अंदाज में मनाई जाती है। गुजरात में दिवाली से ही नए वर्ष की शुरुआत मानी जाती है। इसलिए दिवाली को यहां बेस्ट वरस के नाम से भी मनाते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed