सब्सक्राइब करें

How To Reach Khatu Shyam Temple: खाटू श्याम मंदिर कैसे जाएं ? जानिए कितना आएगा खर्च

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 14 Dec 2025 11:02 AM IST
सार

How To Reach Khatu Shyam Temple Travel Cost And Guide: अगर आप भी बाबा श्याम का आर्शीवाद पाना चाहते हैं तो उसमें ये लेख आपकी मदद करेगा। 

विज्ञापन
How To Reach Khatu Shyam Temple Travel Cost And Guide Khatu Shyam Kaise Jaye
Khatu Shyam - फोटो : AdobeStock
How To Reach Khatu Shyam Temple Travel Cost And Guide: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना कभी खाली नहीं जाती और बाबा श्याम अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।


इसी के चलते साल भर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए खाटू धाम पहुंचते हैं। अगर आप भी बाबा श्याम का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, लेकिन खाटू श्याम मंदिर जाने का सही रास्ता, यात्रा का खर्च और ठहरने की जानकारी नहीं जानते, तो ये लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

यहां हम आपको बताएंगे कि खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचें, यात्रा में कितना खर्च आएगा और दर्शन को आसान बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि आपकी यात्रा सुखद और यादगार बन सके।
Trending Videos
How To Reach Khatu Shyam Temple Travel Cost And Guide Khatu Shyam Kaise Jaye
श्री खाटू श्याम मंदिर, सीकर - फोटो : अमर उजाला
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां देशभर से श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं। खाटू श्याम मंदिर पहुंचने के लिए सड़क, रेल और हवाई तीनों विकल्प उपलब्ध हैं। नजदीकी रेलवे स्टेशन सीकर और जयपुर हैं, जबकि सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर में स्थित है। जयपुर से खाटू श्याम की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है और सड़क मार्ग से इसे तय करने में 2 से 3 घंटे लगते हैं। 

मंदिर की सीकर से दूरी लगभग 18 किलोमीटर है, जिसे 30 से 40 मिनट में पार किया जा सकता है। नजदीकी रेलवे स्टेशन से टैक्सी या ऑटो की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसका खर्च लगभग 400 से 600 रुपये तक आता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
How To Reach Khatu Shyam Temple Travel Cost And Guide Khatu Shyam Kaise Jaye
बजट ट्रिप ऐसे करें - फोटो : amar ujala
बजट ट्रिप ऐसे करें

अगर आप बजट यात्रा करना चाहते हैं, तो ट्रेन के जरिए जयपुर या सीकर तक पहुंचना सबसे सस्ता विकल्प है, जिसकी कीमत 150 से 400 रुपये तक होती है। स्थानीय परिवहन के लिए साझा बस या टैक्सी का खर्च लगभग 100 से 200 रुपये होता है। 

ठहरने के लिए धर्मशाला या गेस्ट हाउस का विकल्प उपलब्ध है, जिसकी दर 300 से 500 रुपये प्रति रात होती है। भोजन के लिए स्थानीय ढाबा या सस्ते रेस्टोरेंट का खर्च 100 से 200 रुपये प्रति व्यक्ति होता है। इस तरह बजट यात्रा का कुल अनुमानित खर्च लगभग 700 से 1,200 रुपये प्रति व्यक्ति आता है। 

 
How To Reach Khatu Shyam Temple Travel Cost And Guide Khatu Shyam Kaise Jaye
आरामदायक सफर के लिए ये काम करें - फोटो : अमर उजाला
आरामदायक सफर के लिए ये काम करें

यदि आप थोड़ा अधिक आराम चाहते हैं, तो मिड-रेंज ट्रिप का विकल्प बेहतर रहेगा। इस मामले में निजी टैक्सी या कैब का खर्च जयपुर से 2,500 से 3,500 रुपये तक आता है। स्थानीय परिवहन के लिए टैक्सी या ऑटो का खर्च 500 से 700 रुपये तक होता है।

 होटल में रहने का खर्च 1,000 से 2,000 रुपये प्रति रात और भोजन का खर्च 300 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति तक आ सकता है। इस तरह मिड-रेंज यात्रा का कुल खर्च लगभग 5,000 से 6,500 रुपये प्रति व्यक्ति आता है।

 
विज्ञापन
How To Reach Khatu Shyam Temple Travel Cost And Guide Khatu Shyam Kaise Jaye
इन बातों का रखें ध्यान - फोटो : अमर उजाला
इन बातों का रखें ध्यान

खाटू श्याम मंदिर में दर्शन निशुल्क हैं और भक्तों के लिए धर्मशाला, प्राइवेट होटल और लंगर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। फाल्गुन मेला के दौरान यहां भीड़ बहुत अधिक होती है, इसलिए पहले से यात्रा और ठहरने की योजना बनाना जरूरी है। यात्रा के दौरान सुबह जल्दी निकलना, अपने साथ पानी और हल्का नाश्ता रखना, और आरामदायक जूते पहनना लाभकारी रहता है। मंदिर परिसर के आसपास लंबी पैदल यात्रा करनी पड़ सकती है, इसलिए सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed