सब्सक्राइब करें

Christmas 2025 Trip: क्रिसमस पर बजट ट्रिप करनी है? ये हैं दो दिन में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 06 Dec 2025 03:09 PM IST
सार

Christmas 2025 Trip: क्रिसमस में दो दिन की छुट्टी मिल रही है और आप कम बजट और महज दो दिन की छुट्टी में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो यहां कुछ विकल्प स्थल बताए जा रहे हैं, जहां आप क्रिसमस ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

विज्ञापन
Christmas 2025 Two Day Budget Trip Destinations in india
क्रिसमस की छुट्टियों में कहां घूमने जाएं - फोटो : Adobe stock

Christmas 2025 Two Day Trip: क्रिसमस के मौके पर दो दिन की छुट्टियों में ट्रिप प्लान करना एक शानदार विचार हो सकता है। अगर आप बजट में रहकर घूमना चाहते हैं, तो भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो न केवल कम खर्च में घूमने के लिए बेहतरीन हैं, बल्कि इन स्थानों पर आपको प्राकृतिक सौंदर्य करीब से भी देखने को मिलेगा, साथ ही क्रिसमस के दौरान खास उत्सवों का भी अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।



हर साल इसाइयों का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है। यह अन्य धर्मों के लिए भी इसलिए खास है, क्योंकि ये साल का आखिरी पर्व होता है, जो लोगों को उनके परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ यादगार वक्त बिताने का मौका देता है।  इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो क्रिसमस 2025 के दौरान बजट में, दो दिन की ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं।

 

Trending Videos
Christmas 2025 Two Day Budget Trip Destinations in india
मैक्लोडगंज - फोटो : Instagram

मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश

मैक्लोडगंज, जो धर्मशाला का हिस्सा है, एक शांत और सुरम्य हिल स्टेशन है। यहाँ की हसीन वादियाँ और ताजगी से भरी हवा क्रिसमस के दौरान एक रिलैक्सिंग ब्रेक के लिए आदर्श हैं। छोटे बजट में रहने के लिए यहाँ कई हॉस्टल्स और गेस्ट हाउस मिलते हैं। यहाँ पर आप बर्फबारी का भी मजा ले सकते हैं, जो क्रिसमस के माहौल के लिए परफेक्ट है। यहां पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड़्डा धर्मशाला में गगल एयरपोर्ट है। वहीं पठानकोट रेलवे स्टेशन से भी कुछ घंटों की दूरी पर मैक्लोडगंड है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Christmas 2025 Two Day Budget Trip Destinations in india
पिछोला लेक उदयपुर - फोटो : Adobe

उदयपुर, राजस्थान

अगर आप राजस्थान का इतिहास और संस्कृति देखना चाहते हैं तो उदयपुर एक बेहतरीन जगह है। यहाँ के महल, झीलें और राजसी वास्तुकला का अनुभव करना आपको एक विशेष एहसास देगा। क्रिसमस के दौरान यहाँ का मौसम आदर्श होता है और यदि आप बजट में हैं तो कई हॉटल्स और रेट्रो गेस्ट हाउस उपलब्ध हैं। उदयपुर के सफर के लिए हवाई मार्ग के जरिए पहुंचना चाहते हैं तो निकटतम हवाई अड्डा उदयपुर में ही महाराणा प्रताप एयरपोर्ट है। वहीं यहां रेलवे स्टेशन भी है जो कई प्रमुख शहरों से रेल मार्ग के जरिए जुड़ा है।

Christmas 2025 Two Day Budget Trip Destinations in india
goa - फोटो : AdobeStock

गोवा

गोवा में क्रिसमस का खास महत्व है। यहाँ की चर्च, बीच और क्रिसमस की सजावट आपको बिल्कुल अलग ही माहौल का अनुभव कराती है। गोवा की प्रमुख जगहें जैसे उत्तरी और दक्षिणी गोवा, यहां के छोटे-छोटे गांव और तटीय क्षेत्र इस समय बहुत सुंदर होते हैं। बजट में रहने के लिए गोवा में कई सस्ती होटल्स और गेस्ट हाउस हैं। गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट से यात्रा की शुरुत कर सकते हैं या मडगांव रेलवे स्टेशन भी निकट है। 

विज्ञापन
Christmas 2025 Two Day Budget Trip Destinations in india
कूर्ग - फोटो : instagram

कुर्ग, कर्नाटक

अगर आप कर्नाटक या आसपास के रहने वाले हैं तो कुर्ग में क्रिसमस की छुट्टियां मना सकते हैं। कुर्ग को 'कर्नाटक का स्कॉटलैंड' कहा जाता है। यह एक बेहतरीन हिल स्टेशन है जो क्रिसमस के लिए बहुत ही आकर्षक हो सकता है। यहां की चाय की बगानें, झरने, और हरे-भरे जंगल सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाते हैं। यहाँ पर बजट में कई होटल्स, होम स्टे और रिसॉर्ट्स मिलते हैं। कुर्ग से सबसे करीब मैंगलोर एयरपोर्ट है। वहीं मैंगलोर रेलवे स्टेशन से भी सड़क मार्ग के जरिए कुर्ग पहुंचा जा सकता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed