सब्सक्राइब करें

Warm Water Benefits: गर्म पानी पीते ही शरीर से निकलेंगे जहरीले टॉक्सिन, 7 दिन में दिखेगा चमत्कारी असर!

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 08 Dec 2025 04:07 PM IST
सार

Winter Health Tips: हल्का गर्म पानी शरीर को अंदर से साफ करता है, जिससे स्वास्थ्य पर गहरा सकारात्मक असर होता है। गर्म पानी के सेवन से पाचन दुरुस्त रहता है, खून साफ होता है, वजन नियंत्रित रहता है और त्वचा हाइड्रेट होती है।

विज्ञापन
Winter Health Tips Ways to Cleanse Body Using Warm Water in hindi
गर्म पानी के स्वास्थ्य लाभ - फोटो : Adobe Stock

Winter Health Tips: गर्म पानी शरीर को भीतर से साफ करने का सबसे आसान और सटीक प्राकृतिक उपाय है। प्रत्येक दिन हर सुबह सिर्फ एक गिलास पानी शरीर से टाॅक्सिन और भारीपन को बाहर निकालता है और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव करता है।हम रोजाना क्या खाते हैं, कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं और कितनी देर बैठते हैं, ये सब हमारे शरीर में ऐसे टॉक्सिन जमा कर देते हैं, जो धीरे-धीरे बीमारियों की वजह बनते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि शरीर को शुद्ध रखने के लिए हमेशा महंगे डिटॉक्स ड्रिंक्स की जरूरत नहीं रहती।



हल्का गर्म पानी एक साधारण-सा उपाय हमारे पाचन, मेटाबॉलिज़्म, त्वचा और रक्त शुद्धिकरण का असली हीरो है। गर्म पानी हमारे शरीर में जमा गंदगी को पिघला कर बाहर निकाल देता है और अंगों को सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है। आयुर्वेद में भी इसे सबसे सरल डिटॉक्स थैरेपी माना गया है। आइए जानते हैं गर्म पानी के फायदे और कैसे करें इसका सेवन।

Trending Videos
Winter Health Tips Ways to Cleanse Body Using Warm Water in hindi
पाचन में सुधार - फोटो : Freepik.com

पाचन को सुधारता और पेट साफ रखता है

गर्म पानी पीने से आंतों में जमा अपूर्ण पचा भोजन नरम होकर निकल जाता है। इसके सेवन से सिरदर्द, बदहजमी, गैस और कब्ज धीरे-धीरे सब खत्म हो जाता है। सुबह खाली पेट गर्म पानी पेट सही शुरुआत देता है।

वजन घटाने में कारगर

गर्म पानी मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और फैट ब्रेकडाउन तेज होता है। विशेष रूप से नींबू या शहद के साथ लेने पर वजन घटाने में तेजी आती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Winter Health Tips Ways to Cleanse Body Using Warm Water in hindi
सर्दी जुकाम में आराम - फोटो : Adobe Stock

रक्त में जमा विषाक्त पदार्थ बाहर निकालता है

गर्म पानी ब्लड सर्कुलेशन ठीक रखता है और लिवर व किडनी को डिटॉक्स करने में बड़ा रोल निभाता है। इससे चेहरा भी चमकता है और त्वचा पर ग्लो आता है।

बलगम हटाने और सर्दी-जुकाम में आराम

गर्म पानी बलगम को पतला करता है और गले-सीने की दिक्कत कम करता है। सर्दी-जुकाम के मौसम में यह दवा से ज्यादा असरदार साबित हो सकता है।

Winter Health Tips Ways to Cleanse Body Using Warm Water in hindi
त्वचा को जवान रखता है - फोटो : Adobe stock

नींद बेहतर होती है, तनाव कम

रात को सोने से पहले 1 कप गर्म पानी मांसपेशियों को रिलैक्स करता है और गहरी नींद लाता है। इससे तनाव, थकान और चिड़चिड़ापन कम होता है।

त्वचा को जवान रखता है

गर्म पानी त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है। डिटॉक्स होने से मुंहासे, डार्क स्पॉट, झाइयां आदि कम होती हैं और स्किन में नैचुरल ग्लो दिखता है।

विज्ञापन
Winter Health Tips Ways to Cleanse Body Using Warm Water in hindi
गर्म पानी पीने का सही तरीका और समय - फोटो : Adobe Stock
गर्म पानी पीने का सही तरीका
  • संपूर्ण फायदे के लिए सुबह उठते ही 1 या 2 गिलास गर्म पानी पीना चाहिए। ध्यान रखें कि पानी बहुत गरम नहीं, बस गुनगुना या हल्का गर्म हो।
  • इसके अलावा खाने के 30 मिनट बाद गुनगुना पानी पीएं।
  • पूरे दिन में थोड़ा-थोड़ा घूंट-घूंट करके गुनगुना पानी भी पी सकते हैं। 
  • रात को सोने से पहले 1 कप गर्म पानी का सेवन करना शरीर को ज्यादा स्वास्थ्य लाभ देता है।


किसे सावधानी बरतनी चाहिए?
  • हार्टबर्न या एसिडिटी से परेशान हैं तो सावधानी से गर्म पानी का सेवन करें। 
  • ज्यादा गर्म पानी पीने से दांतों का एनामेल प्रभावित हो सकता है।
  • डायबिटीज रोगी या हृदय रोगी डॉक्टर से सलाह लेकर ही गुनगुने पानी का सेवन शुरू करें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed