Yoga Tips: सूर्य जीवन का शाश्वत ऊर्जा-स्रोत होता है। प्राचीन ऋषियों ने सूर्य नमस्कार को सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि पूरे शरीर और मन की साधना माना है। यह 12 आसनों का ऐसा सेट है जो सिर से पांव तक हर कोशिका को जाग्रत करता है। आज की भागदौड़ में, यदि रोज सिर्फ 15 मिनट सूर्य नमस्कार को दे दिए जाएं तो शरीर में ऐसे चमत्कार होते हैं, जिन्हें विज्ञान भी स्वीकार करता है।
Yoga Tips: रोज सिर्फ 15 मिनट करें सूर्य नमस्कार और देखें 10 चमत्कार
Yoga Tips: वजन घटाना हो या पाचन तंत्र को दुरुस्त रखना हो, पीठ व जोड़ों के दर्द से लेकर हृदय व फेफड़ों की मजबूती तक अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं के लिए अलग अलग योगासन की जरूरत नहीं, सिर्फ एक सूर्य नमस्कार का नियमित अभ्यास कई लाभ देता है।
वजन घटाने में बेहद प्रभावी
सूर्य नमस्कार के अभ्यास से कैलोरी बर्न होती है।यह पेट, जांघ और कमर की चर्बी को तेजी से कम करने में असरदार है। साथ ही बॉडी शेप को सुडौल बनाता है।
पाचन तंत्र दुरुस्त
यह आसन पेट के अंगों पर दबाव देता है, जिससे गैस, कब्ज और एसिडिटी में आराम मिलता है। इसके अभ्यास से खाना सही तरीके से पचता है।
हृदय और फेफड़ों की मजबूती
सांसों के साथ इसका तालमेल दिल और लंग्स को मजबूत बनाता है। स्टैमिना और ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है।
रक्त संचार बेहतर होता है
सूर्य नमस्कार करने से पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे चेहरे पर निखार आता है और बाल झड़ना भी कम होता है।
रीढ़ की हड्डी
पीठ दर्द, स्लोचिंग और जकड़न से राहत दिलाने में सूर्य नमस्कार असरदार है। इसके अभ्यास से स्पाइन मजबूत और लचीली बनती है। उम्र कम होने का एहसास होने लगता है।
हार्मोनल बैलेंस
सूर्य नमस्कार थायराइड, पीसीओएस और मूड स्विंग जैसी समस्याओं में सुधार लाता है। साथ ही अंदरूनी स्वास्थ्य चमकता है।
मांसपेशियां और हड्डियों की मजबूती
इस आसन के अभ्यास से लगभग सभी मसल ग्रुप्स सक्रिय होते हैं। बोन डेंसिटी बढ़ती है और बुढ़ापे में भी शरीर सक्षम रहता है।
तनाव और चिंता कम
सूर्य नमस्कार का अभ्यास ध्यान और श्वास का संयोजन मन को शांत करता है। नींद बेहतर होती है, दिमाग फ्रेश रहता है।