{"_id":"6933b35c3c0cf70a3706bcfd","slug":"best-home-decor-tips-budget-friendly-ways-to-transform-your-room-with-color-2025-12-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Home Decor: बिना दीवारों को रंगे, घर को दें बिल्कुल नया लुक, जानें ये आसान डेकोर टिप्स","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Home Decor: बिना दीवारों को रंगे, घर को दें बिल्कुल नया लुक, जानें ये आसान डेकोर टिप्स
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 08 Dec 2025 01:14 PM IST
सार
कम बजट में भी घर को सपनों-सा सजाया जा सकता है। बस आपको अपने पसंदीदा रंग को थीम बनाना होगा, जिससे हर कोने में रचनात्मकता की उजली छाप दिखेगी और खूबसूरती अपने आप खिल उठेगी।
विज्ञापन
होम डेकोर
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
कंचन चौहान
अना अपने छोटे से अपार्टमेंट को सबसे बेहतरीन लुक देना चाहती थी, लेकिन उसका बजट सीमित था। इसलिए उसने थोड़ी सोच, ज्यादा रचनात्मकता और रंगों के सही संयोजन से आपर्टमेंट को वैसा ही बेहतरीन लुक दिया, जैसा वह सोच रही थी। अना का कमरा एकदम नया लग रहा था और हल्के नीले तथा गरम पीले रंगों ने पूरे घर को जीवंत बना दिया था। सहेलियों के पूछने पर अना ने बताया कि सही रंगों का चुनाव और थोड़ी रचनात्मकता से घर को ताजा और पर्सनल टच दिया जा सकता है।
पसंदीदा रंग
जी हां, यह स्टेप घर में छोटे बदलाव और बड़ा असर दिखाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इसलिए सबसे पहले तय करें कि आपको कौन-सा रंग अपने कमरे में ज्यादा पसंद है- पेस्टल, ब्राइट या डार्क शेड्स। वैसे तो बेडरूम में सॉफ्ट और शांत रंग अच्छे लगते हैं, जबकि लिविंग रूम में थोड़े ब्राइट कलर भी अच्छे दिखते हैं। रंग तय होने के बाद आपको दीवारें रंगने की जरूरत नहीं, बस उसी रंग के छोटे-छोटे डेकोर आइटम चुनें, जैसे कि पसंदीदा रंग के कुशन कवर, उसी रंग का बेड रनर या थ्रो, हल्का सा मैचिंग वॉल हैंगिंग। ये छोटे बदलाव कमरे की टोन बदल देते हैं। थीम तय करने के बाद आपके लिए हर चीज को मैच करना आसान हो जाता है, वह भी बजट में। कोशिश करें कि एक मुख्य रंग और एक पूरक रंग चुनें, ताकि लुक साफ और सुंदर दिखाई दे।
कुशन, पर्दे और फैब्रिक आइटम
अगर आप बजट में बड़ा बदलाव चाहती हैं तो फैब्रिक डेकोर सबसे अच्छा विकल्प है, जैसे कि परदे आैर कुशन कवर बदलें, बेडशीट, थ्रो या छोटा कारपेट लें। इनमें आप एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स, जैसे लाइट ब्लू के साथ नेवी ब्लू चुनें, जो कमरे को शानदार, संतुलित और सुंदर बनाते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि सिर्फ टेक्सटाइल बदलकर क्या फर्क पड़ेगा, लेकिन सच यह है कि पूरा कमरा 60 प्रतिशत तक कपड़ों से ही सजता है। यह बदलाव तुरंत दिखाई देता है। सबसे अच्छी बात, ये सब आपको लोकल मार्केट में भी मिल जाते हैं।
वॉल आर्ट
दीवारों पर वॉल आर्ट या पोस्टर लगाने से पूरे कमरे का लुक तुरंत अपग्रेड हो जाता है। इसमें आप पसंदीदा रंग की फ्रेम्ड आर्ट, कोट्स वाले पोस्टर, पेंटेड कैनवस या रंगीन टेप से बनाई गई ज्योमेट्रिक आर्ट भी लगा सकती हैं। दीवारों पर बहुत ज्यादा पोस्टर न लगाएं। दो-तीन सॉफ्ट कलर और एक हाईलाइटेड आर्ट पीस काफी है।
फूलदान और पौधे
सजावट में छोटे आइटम सबसे कम महंगे होते हैं, लेकिन असर सबसे ज्यादा डालते हैं। पसंदीदा रंग के फूलदान, रंगीन मोमबत्तियां या कैंडल होल्डर, छोटे शेल्फ पर रंगीन डेकोर पीस और इंडोर प्लांट्स। इनका खर्च ज्यादा नहीं होता, लेकिन रूम स्टाइलिश दिखने लगता है। खास तौर पर पौधे कमरे को फ्रेश फील देते हैं। आप ज्यादा चीजों को न जोड़कर मिनिमल लुक रखें। इससे कमरा ज्यादा सुंदर और यूनिक लगेगा।
लाइटिंग
सही लाइटिंग आपके पसंदीदा रंग को और बेहतर दिखाती है। आप सजावट के लिए फेयरी लाइट्स, रंगीन लैंप शेड और वार्म व्हाइट एलईडी का इस्तेमाल कर सकती हैं। लाइट्स कमरे में सकरात्मकता जोड़ती हैं और आपका पसंदीदा रंग और भी निखरकर सामने आता है। यह तरीका रात के समय स्पेस को कोजी और सुंदर बना देता है।
Trending Videos
अना अपने छोटे से अपार्टमेंट को सबसे बेहतरीन लुक देना चाहती थी, लेकिन उसका बजट सीमित था। इसलिए उसने थोड़ी सोच, ज्यादा रचनात्मकता और रंगों के सही संयोजन से आपर्टमेंट को वैसा ही बेहतरीन लुक दिया, जैसा वह सोच रही थी। अना का कमरा एकदम नया लग रहा था और हल्के नीले तथा गरम पीले रंगों ने पूरे घर को जीवंत बना दिया था। सहेलियों के पूछने पर अना ने बताया कि सही रंगों का चुनाव और थोड़ी रचनात्मकता से घर को ताजा और पर्सनल टच दिया जा सकता है।
पसंदीदा रंग
जी हां, यह स्टेप घर में छोटे बदलाव और बड़ा असर दिखाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इसलिए सबसे पहले तय करें कि आपको कौन-सा रंग अपने कमरे में ज्यादा पसंद है- पेस्टल, ब्राइट या डार्क शेड्स। वैसे तो बेडरूम में सॉफ्ट और शांत रंग अच्छे लगते हैं, जबकि लिविंग रूम में थोड़े ब्राइट कलर भी अच्छे दिखते हैं। रंग तय होने के बाद आपको दीवारें रंगने की जरूरत नहीं, बस उसी रंग के छोटे-छोटे डेकोर आइटम चुनें, जैसे कि पसंदीदा रंग के कुशन कवर, उसी रंग का बेड रनर या थ्रो, हल्का सा मैचिंग वॉल हैंगिंग। ये छोटे बदलाव कमरे की टोन बदल देते हैं। थीम तय करने के बाद आपके लिए हर चीज को मैच करना आसान हो जाता है, वह भी बजट में। कोशिश करें कि एक मुख्य रंग और एक पूरक रंग चुनें, ताकि लुक साफ और सुंदर दिखाई दे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुशन, पर्दे और फैब्रिक आइटम
अगर आप बजट में बड़ा बदलाव चाहती हैं तो फैब्रिक डेकोर सबसे अच्छा विकल्प है, जैसे कि परदे आैर कुशन कवर बदलें, बेडशीट, थ्रो या छोटा कारपेट लें। इनमें आप एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स, जैसे लाइट ब्लू के साथ नेवी ब्लू चुनें, जो कमरे को शानदार, संतुलित और सुंदर बनाते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि सिर्फ टेक्सटाइल बदलकर क्या फर्क पड़ेगा, लेकिन सच यह है कि पूरा कमरा 60 प्रतिशत तक कपड़ों से ही सजता है। यह बदलाव तुरंत दिखाई देता है। सबसे अच्छी बात, ये सब आपको लोकल मार्केट में भी मिल जाते हैं।
वॉल आर्ट
दीवारों पर वॉल आर्ट या पोस्टर लगाने से पूरे कमरे का लुक तुरंत अपग्रेड हो जाता है। इसमें आप पसंदीदा रंग की फ्रेम्ड आर्ट, कोट्स वाले पोस्टर, पेंटेड कैनवस या रंगीन टेप से बनाई गई ज्योमेट्रिक आर्ट भी लगा सकती हैं। दीवारों पर बहुत ज्यादा पोस्टर न लगाएं। दो-तीन सॉफ्ट कलर और एक हाईलाइटेड आर्ट पीस काफी है।
फूलदान और पौधे
सजावट में छोटे आइटम सबसे कम महंगे होते हैं, लेकिन असर सबसे ज्यादा डालते हैं। पसंदीदा रंग के फूलदान, रंगीन मोमबत्तियां या कैंडल होल्डर, छोटे शेल्फ पर रंगीन डेकोर पीस और इंडोर प्लांट्स। इनका खर्च ज्यादा नहीं होता, लेकिन रूम स्टाइलिश दिखने लगता है। खास तौर पर पौधे कमरे को फ्रेश फील देते हैं। आप ज्यादा चीजों को न जोड़कर मिनिमल लुक रखें। इससे कमरा ज्यादा सुंदर और यूनिक लगेगा।
लाइटिंग
सही लाइटिंग आपके पसंदीदा रंग को और बेहतर दिखाती है। आप सजावट के लिए फेयरी लाइट्स, रंगीन लैंप शेड और वार्म व्हाइट एलईडी का इस्तेमाल कर सकती हैं। लाइट्स कमरे में सकरात्मकता जोड़ती हैं और आपका पसंदीदा रंग और भी निखरकर सामने आता है। यह तरीका रात के समय स्पेस को कोजी और सुंदर बना देता है।